क्या आप जानती हैं ड्राई डेटिंग या सिचुएशनशिप के बारे में? यहां हैं नई पीढ़ी के लव एंड रिलेशनशिप वाले 10 टर्म

वैलेंटाइन वीक में हम सभी रोमांस के मूड में होते हैं। परंतु क्या आपको नहीं लगता कि कुछ मिलेनियल लव वर्ड्स कंफ्यूज कर देते हैं। तो क्यों न इस बीच हम अपनी Gen-Zs के प्यार और रिश्ते को बयां करने वाले 10 नए शब्द सीखें।
Love and relationship language
प्यारआपके जीवन में चिंता का नहीं बल्कि खुशी का अनुभव है। चित्र- अडोबी स्टॉक । चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Feb 2023, 14:07 pm IST
  • 134

यदि आप बॉलीवुड रोमांस में दिलचस्पी रखती हैं, तो आपने पहला नशा और इश्क वाला लव पर अपने ड्रीम पार्टनर के साथ रोमांस जरूर किया होगा। लेकिन आजकल यह कहीं खो सा गया है। इस कैजुअल डेटिंग और सिचुएसनशिप ऑफ रिलेशनशिप के मॉडर्न Gen-Zs के जमाने में सभी चीजें काफी ज्यादा फास्ट एंड फ्यूरियस हो गई है। आज की यंग जेनरेशन कई सारे नए-नए डेटिंग और सेक्स लिंगो वर्ड्स का इस्तेमाल करने लगी है। जो अभी भी कई लोगों के समझ से परे हैं।

इसलिए आपको भी इन गो-टू डेटिंग और सेक्स लिंगो को सीखना चाहिए। क्योंकि अब केवल टीनएजर्स नहीं, 30 से 40 साल के युवा भी इसका जिक्र कर रहे हैं। यदि आपको Gen-Z की डेटिंग लैंग्वेज को समझने में परेशानी हो रही है। तो इस वेलेंटाइन डे हम लेकर आये हैं मॉडर्न लव लैंग्वेज के 10 ऐसे शब्दों की जानकारी जो आपको इसके साथ ट्यून करने में मदद करेगा।

यहां 10 ऐसे Gen-Zs डेटिंग लिंगो जिसकी जानकारी होना जरूरी है

1. ब्रेडक्रंबिंग (Breadcrumbing)

क्या आपके पार्टनर कभी बात करते वक्त आपको काफी स्पेशल ज्यादा फील करवाते हैं, तो वहीं दूसरे छन वह आपको निराश कर देते हैं? इसे ही ब्रेडक्रंबिंग कहा गया है। इस स्थिति में एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को मिक्स्ड सिग्नल देता है। जिसका अर्थ है कि वे आपके साथ फ़्लर्ट करते हैं, लेकिन यह आपको लुभाने के लिए पर्याप्त है, प्रतिबद्ध नहीं। ऐसे में आप उनकी भावनाओं को सही तरीके से माफ नहीं पाती। यह वास्तव में भावनात्मक शोषण का संकेत है। ऐसे में इसपर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

2. बेंचिंग (benching)

खेलों में बेंचिंग का अर्थ होता है किसी ऐसे खिलाड़ी को बेंच पर बैठने के लिए कहना जो गेम को सही से नहीं खेल रहे हैं और जीत में रूकावट बन सकते हैं। यह खिलाड़ी को चोट लगने से भी हो सकता है। डेटिंग में बेंचिंग इससे काफी मिलता-जुलता है। कुछ दिन डेट करने के बाद और मिलने-जुलने के बाद यदि किसी व्यक्ति की वाइव्स आपको सही न लगे, तो आप उन्हें बेंच कर सकती हैं। बेंच करने में शामिल है उनसे इंटरेक्शन कम कर लेना, साथ ही उन्हें कॉल और मैसेज कम करना और मिलना-जुलना बंद कर देना।

ghosting
जानिए अगर आप घोष्टिंग से पीड़ित हैं तो अपनी करें। चित्र-शटरस्टॉक।

यह भी पढ़ें : सिंगल हैं तो खुल कर मनाएं Valentine’s Day, हम बता रहे हैं सेल्फ प्लेजर के 7 आइडिया

3. घोस्टिंग (ghosting)

यह Gen-Zs का बनाया हुआ शब्द नहीं है। यह शब्द सालों से इस्तेमाल होता चला आ रहा है। लेकिन अगर आप घोस्टिंग से परिचित नहीं हैं, तो आइए हम इसे बेहतर तरीके से समझने में आपकी मदद करते हैं। तो, आप किसी को डेट कर रही हैं और वे अचानक आपको जवाब देना बंद कर देते हैं या आपको पूरी तरह से नजरअंदाज करना शुरू कर देता हैं।

डेटिंग के दौरान जब कोई व्यक्ति बिना कोई वजह दिए जब किसी को पूरी तरह से नजरअंदाज करना शुरू कर दे, तो इसे घोस्टिंग कहते हैं। वहीं जब आप फिर से जुड़ने की कोशिश करती हैं, तो सामने वाला व्यक्ति किसी प्रकार का जवाब नहीं देता।

4. कफिंग सीजन (Cuffing season)

जब बाहर ठंड हो और आप किसी व्यक्ति को जोर से पकड़ कर कडल करना चाहती हैं, तो उसे कफिंग सीजन कहते हैं। यह मौसम अक्टूबर में शुरू होता है और वैलेंटाइन डे के आसपास तक रहता है। ठंड का मौसम 2 लोगों को पास लाने का एक बेहतरीन तरीका होता है।

5. पिंक फ्लैग (pink flag)

आपने रिश्ते में रेड फ्लैग के बारे में सुना होगा, लेकिन ये पिंक फ्लैग क्या है? यह रेड फ्लैग से ज्यादा दूर नहीं है। परंतु यह वह है, जो स्पेक्ट्रम के बीच में आता है। पिंक फ्लैग का मतलब यह है, कि रिश्ते में नजर आने वाली छोटी-मोटी गलतियों को नजरअंदाज न करें और इस पर बैठकर चिंतन करें। साथ ही इन सभी गतिविधियों में सुधार करने की कोशिश करें, अन्यथा धीरे-धीरे आपका रिश्ता बड़ी परेशानी में पड़ सकता है।

इसी के साथ यदि फिर भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा तो अपने रिलेशनशिप को कुछ वक्त देकर देखें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

6. डीटीआर (DTR)

डीटीआर ‘रिश्ते को परिभाषित’ करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक संक्षिप्त शब्द है। रिश्ते की शुरुआत में जब हमें एक दूसरे का हाथ पकड़कर और एक दूसरे को देख कर ही कुछ कुछ होता है उस शुरुआती दौर को डीटीआर कहते हैं। इस दौरान हम अपनी भावनाओं को लेकर क्लियर नहीं रहते और हमारे मन में हजारों सवाल घूमते रहते हैं, जैसे कि क्या हम एक दूसरे को कैजुअली डेट कर रहे हैं?

क्या मुझे इसके साथ रिलेशनशिप में आना चाहिए? क्या यह एक पार्टनर के तौर पर मेरे लिए सही है? इत्यादि। यह पल जितना आनंददायक होता है उतना ही ज्यादा लोग इस दौरान नर्वस भी रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Valentine’s Day Recipe : सिंगल हैं या रिलेशनशिप में, इस हेल्दी और टेस्टी चॉकलेट केक रेसिपी के साथ सेलिब्रेट करें वेलेंटाइन डे

मॉडर्न लव लैंग्वेज के 10 शब्दों की जानकारी। चित्र एडॉबीस्टॉक।

7. फ़्लेबैगिंग (Fleabagging)

इस स्थिति में व्यक्ति किसी के साथ रिश्ता जोड़ता है और फिर ब्रेकअप कर लेता है। वहीं बार-बार किसी गलत व्यक्ति के साथ चीजों को ठीक करने की कोशिश करता रहता है। यदि आपका पार्टनर आपको बार-बार आपकी आदतों के लिए टोक रहा है और उसे बदलने के लिए कह रहा है और आप ऐसे रिश्ते में आगे बढ़ रही हैं, तो माफ करें पर आप एक फ्लीबैगर हैं।

8. ड्राई डेटिंग (dry dating)

आजकल के मॉडर्न जमाने में अक्सर लोग पार्टी में पहली बार ड्रंक होकर मिलते हैं और वहां से डेटिंग की शुरुआत करते हैं। ड्राई डेटिंग एक ऐसी स्थिति को परिभाषित करता है, जहां बिना नशे के किसी को जानने और उनसे बात करने में रूचि रखना। शराब के बिना आप सामने वाले व्यक्ति को स्पष्ट मन से जान सकते हैं।

हालांकि, ड्राई डेटिंग कुछ लोगों के लिए मुश्किल होता है। क्योंकि अक्सर लोग शराब पीकर अपनी बातों को खुलकर सामने वाले व्यक्ति के सामने रख पाते हैं। परंतु इसमें जोखिम भी उतना ही ज्यादा है।

9. वोकफिशिंग (Wokefishing)

ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में, स्क्रीन के पीछे कोई भी हो सकता हैं! तो, आप एक मजबूत राजनीतिक और सामाजिक राय रखने का दिखावा सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि आप जिस व्यक्ति से आकर्षित होते हैं, वह इसके बारे में बात करने में रुचि रखता है।

यह एक ऐसी स्थिति है जहां एक व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस करने के लिए अपनी पर्सनैलिटी को अलग रूप से प्रस्तुत करता है। यह कैटफ़िशिंग जैसा है, लेकिन इसमें केवल राजनीतिक और सामाजिक विचार शामिल हैं।

10. सिचुएशनशिप (situationship)

इस मिलेनियल एरा में नॉनकमिटल रिलेशनशिप काफी कॉमन है। सिचुएशनशिप मूल रूप से एक रोमांटिक रिश्ता है जो मौजूद है लेकिन साथ ही अपरिभाषित है। इस स्थिति में आप स्थिति और जरूरतों के हिसाब से कैजुअल और कमिटमेंट फ्री रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। जिसके बारे में आपको पता होता है कि इसका कोई भविष्य नहीं है।

यह भी पढ़ें : रोमांस में रुकावट न बने सांसों की बदबू, फ्रेश ब्रीथ के लिए याद रखें ओरल हाइजीन की ये 6 बातें

  • 134
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख