खुद को भुला देना नहीं है हेल्दी रिलेशनशिप, ये संकेत बताते हैं कि आप रिश्ते में अपने आप को खो रही हैं

एक अच्छे रिश्ते में आने के बाद न केवल आप और बेहतर होते जाते हैं, बल्कि आप दोनों मिलकर कुछ नया और क्रिएटिव करने के लिए तैयार रहते हैं। पर अगर कोई एक भी रिश्ते में गुम होता जा रहा है, तो ये अनहेल्दी साइन हैं।
Jaante hain relationship mei expectation kyun badhti hain
सक्रिय रूप से सुनने का मतलब है कि आपका साथी क्या कह रहा है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 18 Aug 2023, 05:53 pm IST
  • 146

दो जिस्म एक जान अच्छी कहावत है, पर वास्तविकता में न यह होता है और न ही होना चाहिए। हर किसी का शरीर, जीवन जीने का तरीका, नजरिया और पहचान सब अलग होती है। किसी रिश्ते में इतना भी मत खो जाइए कि आप अपने आप को ही भूल जाएं। कई बार रिश्तों में ऐसा होता है कि एक पार्टनर को दूसरे की कोई चीज पसंद नही होती है, तो वह उसे छोड़ देता है।

धीरे-धीरे ये आदत बन जाती है और सामने वाला हर वह चीज करने लगता है, जो उसके पार्टनर को पसंद हो। इसमें वह ये भूल जाता है कि वो कौन है, उसकी क्या पहचान है, उसे क्या करना पसंद है। किसी भी रिश्ते में खुद को खो देना हेल्दी रिलेशनशिप या प्यार का संकेत नहीं है। चलिए जानते है कुछ ऐसे संकेतों को जो बताते हैं कि आप एक रिश्ते में खुद को खो रहे हो।

इसे बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष श्रीवास्त से संपर्क किया। डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव बताते है कि किसी रिश्ते में खुद को खोना तब हो सकता है जब आप रिश्ते की गतिशीलता और जरूरतों से अत्यधिक प्रभावित हो जाते हैं, जिससे आपके व्यक्तित्व, रुचियों और आपकी चीजों को नुकसान पहुंचता है।

relationship mei apni identitiy na khoyein
रिलेशनशिप के कारण खुद की खुशियों को न मारें। चित्र- अडोबी स्टॉक

वो संकेत जो बताते है कि आप रिश्ते में खुद को खो रहें है

1 व्यक्तिगत हितों की उपेक्षा करना

डॉ. आशुतोष श्रीवास्त बताते है कि यदि आप एक रिलेशनसिप में हैं और महसूस करते है कि आप अब उन शौक या गतिविधियों का पालन नहीं कर रहे हैं जो आपको खुशी और संतुष्टि दिया करते थे और इसके बजाय, आप केवल उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो आपके साथी को पसंद है। इससे आपको ये समझ जाना चाहिए कि आप उस रिश्ते में खुलकर नहीं जी पा रहें है।

2 दोस्तों और परिवार से दूर होना

आपने खुद को उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों से दूर कर लिया है जो कभी आपके लिए महत्वपूर्ण थे, क्योंकि आपका साथी ही आपका एकमात्र फोकस बन जाना भी इसका संकेत है। यदि आपका साथी आपके अपने दोस्तों से बात करने से या टाइम देने से रोकता है और सिर्फ अपने लिए ही समय मांगता है बिना आपकी इच्छाओं की चिंता किए तो ये आपको दूसरों और खुद से अलग करता है।

3 खुद के फैसले न ले पाना

कई बार रिश्ते में लड़कियां खासकर अपने पार्टनर पर इतना निर्भर हो जाती है कि अपने खुद के फैसले भी वो खुद नही लेती है। उन्हे कई बार उस पर भी अपने पार्टनर की ही जरूरत होती है। यदि आपको अपने साथी से परामर्श किए बिना निर्णय लेने में कठिनाई होती है या स्वयं काम करने में असहजता महसूस होती है। तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए।

kya aap bhi unhealthy relation me hain
कई बार रिश्ते में लड़कियां खासकर अपने पार्टनर पर इतना निर्भर हो जाती है कि अपने खुद के फैसले भी वो खुद नही लेती है। चित्र: शटरस्टॉक

4 अपनी बात न रख पाना

आप अपने साथी से असहमत होने या अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त करने से डरते हैं क्योंकि आपको डर है कि इससे लड़ाई हो सकती है या रिश्ता भी ख़त्म हो सकता है। एक रिश्ते को सही तरीके से चलाने के लिए हर पहलू पर बात होना जरूरी है लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी असहमती से नाराज होता है तो इसका मतलब ये है कि वो आपकी वैल्यू नही करता है।

5 हर बार ध्यान आकर्षित करना

आपको हर बार अपने पार्टनर को ये दिखाना पड़े कि आप उसकी चिंता करते हैं या केयर जिसके लिए आपको हर समय अपने पार्टनर के बारे में ही सोचना पड़े तो ये आपके रिश्ते में आपको संघर्ष की तरह महसूस होगा। क्योंकि केयर और प्यार खुद अपने आप होती है उसके लिए कुछ सोचना या बोलना नही पड़ता है। यदि आपको अपने साथी के आसपास रहने या उनका ध्यान आकर्षित करने की निरंतर आवश्यकता महसूस होती है, और आप अपने आप में संतुष्ट रहने के लिए संघर्ष करते हैं। तो आप खुद को खो चुके हैं।

ये भी पढ़े- पेरेंटिंग है सबसे मुश्किल काम : माइग्रेन, हेल्थ, फिटनेस और वर्क लाइफ बैलेंस पर बात कर रही हैं टीवी अभिनेत्री स्मिता बंसल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 146
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख