scorecardresearch facebook

हर समय उदास रहना हो सकता है मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरे की घंटी, जानिए इससे बचने के उपाय

जैसे चेहरे की झुर्रियां आपके शारीरिक स्‍वासथ्‍य में गिरावट की संकेत हैं, उसी तरह आपका हर समय उदास रहना आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में काफी कुछ बता रहा है।
लंबे समय तक उदासी मेंटल हेल्थ का लक्षण है। चित्र: शटरस्‍टॉक
लंबे समय तक उदासी मेंटल हेल्थ का लक्षण है। चित्र: शटरस्‍टॉक
Published On: 26 Feb 2021, 07:07 pm IST

कभी-कभार मूड किसी का भी ऑफ हो सकता है, कोई भी लो फील कर सकता है, किसी को भी उदासी घेर सकती है। पर अगर यह दिन के ज्‍यादातर हिस्‍से में आपको घेरे रहते हैं, तो आपको संभल जाना चाहिए। हर समय उदास रहना मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट का संकेत देता है।

क्‍या है मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट का मतलब

मेंटल इलनेस या मानसिक स्वास्थ्य विकार ऐसी मानसिक स्थिति है जो व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। ये विकार किसी के भी मूड, सोच और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। कुछ सामान्य मानसिक विकारों में चिंता, अवसाद, किसी खास चीज की लत, खाने के विकार (एनोरेक्सिया और बुलिमिया), और सिज़ोफ्रेनिया शामिल हैं। मेंटल इलनेस व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती है और रोज़मर्रा के कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है।

ज्यादातर मामलों में, मानसिक विकारों के लक्षणों को दवाओं और मनोचिकित्सा के साथ ठीक किया जा सकता है। मानसिक बीमारी आम है और हर पांच में से एक व्यक्ति को हो सकती है। इसलिए इस पर बात करना और बचाव के उपाय खोजना और भी जरूरी है।

उदास रहना हो सकता है मानसिक रोग का लक्षण। चित्र- शटरस्टॉक।
उदास रहना हो सकता है मानसिक रोग का लक्षण। चित्र- शटरस्टॉक।

रोज़मर्रा की जीवनशैली में हो रहे इन परिवर्तनों पर ध्यान दें ये लक्षण आपको समस्या की गंभीरता को समझने में मदद कर सकते हैं जैसे:

1 उदास रहना:

मानसिक रोग का सबसे आम लक्षण है उदास रहना। अगर आप बिना कसी ख़ास वजह के लंबे समय से उदास महसूस कर रही हैं तो यह चिंताजनक विषय है। इस पर ध्यान देने की ज़रुरत है। यदि आपकी जान-पहचान में कोई व्यक्ति काफी उदास रहता है, तो उससे बात करें क्योंकि हो सकता है कि वह किसी मेंटल इलनेस का शिकार हो।

2 लोगों से अलग-थलग रहना

यदि आप अपने दोस्तों, परिवार आदि से अलग रहने लगी हैं, तो यह मानसिक रोग का लक्षण हो सकता है। ऐसे में आपको जल्द-से-जल्द डॉक्टर से मिलकर अपना इलाज शुरू कराना चाहिए।

3 लगातार मूड स्विंग

हालांकि, गर्भावस्था (प्रेग्नेंसी) या मासिक धर्म में मूड स्विंग होना स्वाभाविक है, जो कुछ समय के बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं। मगर, जब यह समस्या अक्सर होने लगती है, तो यह मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने का समय है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

 

मूड स्विंग होते हैं तो अपनी मेंटल हेल्थ का खयाल रखे। चित्र: शटरस्‍टॉक
मूड स्विंग होते हैं तो अपनी मेंटल हेल्थ का खयाल रखे। चित्र: शटरस्‍टॉक

4 असामान्य बर्ताव

अजीब सा बर्ताव करना मानसिक रोग का आम लक्षण है। अचानक ख़ुशी और अचानक दुःख महसूस होना चिंता जनक विषय है। कुछ लोग अचानक से गुस्सा करने लगते हैं, तो ऐसा बर्ताव मेंटल इलनेस का लक्षण हो सकता है। इसलिए इसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।

अब जानिए उन कारकों के बारे में जो मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विकार को ट्रिगर करते हैं

1 पारिवारिक माहौल सही न होना

ऐसा माना जाता है कि अगर घर में हर रोज़ लड़ाई- झगड़े होते हैं, तो इसका मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। गृह कलेश नकारात्मकता को बढ़ावा देती है और व्यक्ति के मन मस्तिष्क पर बुरा असर डालती है।

2 सिर पर चोट लगना

यह मानसिक रोग का सबसे आम कारण है। सिर पर चोट लगने से नर्वस सिस्टम प्रभावित हो सकता है, जिससे हॉर्मोन में बदलाव हो सकता है। इसी वजह से लोगो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस दौरान सिर पर चोट लगने का खतरा ज्यादा होता है।

बचपन में झेली गई कोई दुर्घटना मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती है। चित्र : शटरस्टॉक
बचपन में झेली गई कोई दुर्घटना मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती है। चित्र : शटरस्टॉक

3 बचपन में हुई कोई घटना

बचपन की घटनाओं का बच्चे के मन-मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है, जैसे मां- बाप का अलगाव, किसी प्रिय जन की मृत्यु, या कक्षा में फेल होना आदि। ऐसे में बच्चों का ख़ास ख्याल रखने की ज़रुरत होती है, क्योंकि ये बड़े होकर डर की भावना को उत्पन्न कर सकता है और व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता हैं।

अगर आप इन सभी बातों पर ध्यान दे रहे हैं तो मेंटल इलनेस से लड़ने और इससे पहचानने में मदद मिल सकती है

यह भी पढ़ें : क्‍या आप मूड ट्रैकिंग के बारे में जानती हैं? ये आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हो सकती है फायदेमंद

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख