कंपैटिबिलिटी भी तय करती है किसी रिश्ते की उम्र और बॉन्डिंग, जानिए इसे कैसे चेक करना है

कभी-कभी दो बहुत अच्छे और बुद्धिमान व्यक्ति भी साथ में ज्यादा दिन नहीं रह पाते और कभी एकदम साधारण समझ वाला जोड़ा भी रिश्ते की लंबी पारी तय करता है। वास्तव में यह कंपैटिबिलिटी के कारण होता है। इसलिए पार्टनर चुनते वक्त इसे जरूर चेक करें।
relationship mei compatbility kitni jaruri hai
कंपैटिबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि आप और आपके साथी के बीच हर मामले पर सहमति हो। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 24 Aug 2023, 18:14 pm IST
  • 145

कंपैटिबिल कपल एक स्वस्थ संबंध रखते हैं, हेल्दी डिस्कशन कर सकते हैं और जीवन में एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझते हैं। कंपैटिबिलिटी होने से आपको अपने साथी के साथ घुलने-मिलने में मदद मिल सकती है, भले ही आपकी राय एक-दूसरे से अलग हो। अच्छी कंपैटिबिलिटी समझ, स्वीकृति और एक मजबूत संबंध ला सकती है। यह गुण आपके रोमांटिक रिश्ते को मजबूत और लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए जरूरी है। जब रिश्ते में पर्याप्त कंपैटिबिलिटी नहीं होती है, तो यह कुछ महीनों या वर्षों के बाद टूट सकता है। इसलिए रिश्ता चुनते वक्त कंपैटिबिलिटी जरूर चेक करें। कैसे, यह बताने के लिए हेल्थ शॉट्स आपके साथ है।

आप एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को समझने की कोशिश करके, अपने विचारों और भावनाओं को एक-दूसरे को बता कर और अपनी विचारों का समर्थन करने के लिए चर्चा करके कंपैटिबिल कपल बन सकते हैं। यह एक ऐसा गुण है जो समय और प्रयास के साथ मजबूत होता जाता है। कंपैटिबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि आप और आपके साथी के बीच हर मामले पर सहमति हो। यह विभिन्न विचारधाराओं को साझा करने और उन्हें स्वीकार करने है।

pyar ke liye compatibile hona jaruri hai.
आपको हर रूचि को एक जैसा करने की जरूरत नहीं है वो हो भी नही सकती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

रिश्ते में कंपैटिबिलिटी कितनी महत्वपूर्ण है और इसे कैसे चेक किया जाए यह जानने के लिए हमने बात की सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष श्रीवास्त से। डॉ. आशुतोष श्रीवास्त बताते हैं कि किसी रिश्ते में कंपैटिबिलिटी उस चीज को संदर्भित करती है जिस हद तक दो व्यक्ति अपने मूल्यों, विश्वासों, रुचियों, लक्ष्यों, संचार शैलियों और पूरे व्यक्तित्व के संदर्भ में एक-दूसरे के लिए उपयुक्त हैं।

सही कंपैटिबिलिटी के लिए रिश्ते में इन बिंदुओं की जांच करें

1 जीवन के मूल्य और लक्ष्य कैसे हैं

क्या आपके और आपके साथी के मूल मूल्य और दीर्घकालिक लक्ष्य समान हैं? जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं, जैसे परिवार, करियर, आध्यात्मिकता और जीवनशैली के बारे में एक जैसी मान्यताएं कंपैटिबिलिटी में योगदान करती हैं। अगर आप भी उन चीजों को ही प्राथमिकता देते है जिसे आपका पार्टनर देता है तो आप एक दूसरे की चीजों को अच्छे से समझ सकते है।

2 आप दोनों के बीच संवाद कैसा होता है

किसी भी रिश्ते में स्वस्थ संवाद का होना महत्वपूर्ण है। यदि आप और आपका साथी खुलकर, ईमानदारी से और सम्मानपूर्वक संवाद कर सकते हैं, तो यह एक सकारात्मक संकेत है। गलतफहमियां सामान्य हैं, लेकिन आप दोनों झगड़ों और असहमतियों को कैसे संभालते हैं, यह मायने रखता है।

3 आप दोनों की रुचियां

आपको हर रूचि को एक जैसा करने की जरूरत नहीं है वो हो भी नही सकती है।
कुछ शौक या गतिविधियां जिनका आप दोनों आनंद लेते हैं, संबंध बनाने के अवसर पैदा कर सकते हैं और साथ में आपके समय को और ज्यादा अच्छा बना सकते है।

कई बार एक जैसी रूचि न होने के कारण कपल्स में लड़ाई हो जाती है, इसकी वजह से कई रिश्ते खत्म भी हो जाते है लेकिन कंपैटिबिलिटी वही है जहां आप ये समझे की कुछ चीजों में आप अपने पार्टनर के साथ एडजेस्ट कर ले कुछ चीजों में आपका पार्टनर आपको समझ लेगा।

relationship ko healthy kaise rakhein
यह बहुत अच्छा लगता है जब आप एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से सहज होते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

4 मतभेद होने पर आप क्या करते हैं

अगर आप दोनों के विचार एक दूसरे से अलग है या आपके काम करने की तरीक एक दूसरे से अलग है तो ऐसे में उन चीजों को समझे और उसका सम्मान करें न की अपनी तरीके से अपने पार्टनर को कुछ भी करने के लिए दबाव डालें।

भले ही आपके बीच मतभेद हों, एक कंपैटिबिल रिश्ते में एक-दूसरे के दृष्टिकोण का सम्मान करना और समझना शामिल होता है। आप एक-दूसरे से सीखने और एक साथ बढ़ने के इच्छुक होने चाहिए।

5 आप एक-दूसरे के साथ सहज हैं या नहीं

यह बहुत अच्छा लगता है जब आप एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से सहज होते हैं। कंपैटिबिल पार्टनर अपने अतीत, भविष्य, वित्त या बैकग्राउंड सहित किसी भी चीज़ के बारे में एक-दूसरे के प्रति ईमानदार हो सकते हैं। साथ ही वे स्वतंत्र होकर व्यवहार कर सकें। यदि आप जैसे है वैसे रहने से डरते है , तो आप अपने पार्टनर को खो सकता है और बंधन लंबे समय तक नहीं रह सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- जल्दी थकना है कम स्टेमिना का संकेत, जानिए इसे कैसे बढ़ाना है

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख