scorecardresearch

क्या आप भावनात्मक थकान से जूझ रही हैं? इन संकेतों को पहचान कर करें बाहर आने की कोशिश

अगर आप लम्बे समय से तनाव से जूझ रही हैं, तो इन लक्षणों को जानें क्योंकि यह आपकी सेहत का सवाल है।
Updated On: 10 Dec 2020, 11:47 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
हर छोटी-छोटी बात पर चिड़चिड़ाने का मतलब है कि आप भावनात्‍मक रूप से थक चुकी हैं। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

तनाव हम सभी की ज़िंदगी में है, कभी कम कभी ज्यादा। चिंता या तनाव बहुत आम बात है, लेकिन इसको अपने मानसिक स्वास्थ्य पर हावी नहीं होने देना चाहिए। अगर तनाव को मैनेज न किया जाए तो इमोशनल एक्‍सजॉशन (Emotional exhaustion) की स्थिति आ सकती है।

भावनात्मक थकान या इमोशनल एक्‍सजॉशन भी तनाव की तरह है, जो हर व्यक्ति पर अलग प्रभाव डालता है। इसके कारण भी अलग-अलग हो सकते हैं। नौकरी का प्रेशर, बुरे रिश्ते, आर्थिक तंगी, घर में किसी की मृत्यु जैसे कई कारण हो सकते हैं, जिनसे आपको भावनात्मक थकान महसूस होने लगती है।

इन संकेतों को पहचानना जरूरी है, क्‍योंकि यह आपकी सेहत का मामला है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हमने दिल्ली की जानी-मानी मनोवैज्ञानिक डॉ भावना बर्मी से भावनात्मक थकान के बारे में बात की।

पहचानें भावनात्मक थकान के इन लक्षणों को

1. दिन भर तनाव रहना
2. घर और काम के बीच संतुलन बिगड़ना
3. खुद का ख्या ल रखने में असमर्थता
4. छोटी-छोटी बातें भूल जाना
5. संयम न होना और हर बात पर चिड़चिड़ाना
6. हर वक्त थकान महसूस होना
7. काम करने की अनिच्छा और मोटिवेश की कमी
8. अकेले रहना और दूसरों के साथ समय बिताने से बचना
9. बहुत कम या बहुत ज्यादा खाना
10. सोने और उठने में समस्या
11. किसी तरह की भावना महसूस न कर पाना
12. आत्मसम्मान में कमी

कैसे करें खुद की मदद

डॉ बर्मी कहतीं हैं, “यह वक्त हम सभी के लिए मुश्किल है, हम तनाव में हैं और अपनों से दूर हैं। ऐसे में खुद को प्यार करना सबसे ज़रूरी है।”

आप जैसी हैं खुद को प्‍यार करना सीखें। चित्र: शटरस्‍टॉक

एकदम से कोई भी बदलाव लाना सम्भव नहीं होता, धीरे-धीरे ही बदलाव आते हैं। इसलिए छोटे कदम उठाएं। आपकी समस्या का मुख्य कारण है तनाव, और हमें उस पर ही प्रहार करना है। आप इस स्थिति से निकलने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले सकती हैं।

अपने दोस्तों और प्रियजनों से बात करें। काम में मन नहीं लग रहा, तो कुछ वक्त की छुट्टी ले लें। अपने पसन्द की एक्टिविटी करें जैसे कोई किताब पढ़ना, आर्ट, डांस इत्यादि। अगर इससे भी बात न बने तो अपने डॉक्टर से मदद लेने में शर्म महसूस न करें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

डॉ. बर्मी कहती हैं,”ना कहना सीखें। दोस्तों से मदद मांगने में संकोच न करें। सेल्फ केयर का बेस्ट तरीका है- मुस्कुराएं, गहरी सांस लें और धीरे-धीरे सभी चिंताओं को जाने दें।”

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख