सेक्स के अलावा ये 5 फैक्टर्स भी करते हैं आपको दूसरों की ओर आकर्षित और बनाते हैं इमोशनल बॉन्ड

प्यार एक ऐसी फीलिंग हैं, जो हमें रोमांच से भर देती है। हमें अपने इर्द गिर्द होने वाली हर चीज़ अच्छी लगने लगती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे बायोलॉजिक्ल फैक्टर्स हैं, जो हमें दूसरों के प्रति आकर्षित करते हैं।
Biological factors jisse hum dusron ke prati aakarshit hote hain
कुछ ऐसे बायोलॉजिकल फैक्टर्स है, जिससे हम दूसरों के प्रति आर्कषित होते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 17 Feb 2023, 16:27 pm IST
  • 196

कोई शख्स हमें कैसे अच्छा लगने लगता है। इस बात का जवाब शायद हमारे पास तब तक नहीं होता है, जब तक हम किसी को लाइक करना शुरू नहीं करते हैं। दरअसल, कई बार किसी के साथ ज्यादा वक्त बिताने से भी हम उसे पसंद करने लगते हैं। धीरे-धीरे उसकी हर चीज़ अच्छी लगने लगती है। फिर चाहे उसका बिहेवियर (Behaviour) हो, बात करने का तरीका हो या फिर लाइफस्टाइल (lifestyle) । रिसर्च में कई ऐसी चीजें निकलकर सामने आई हैं, जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देंगी कि इन बातों से भी आप किसी की ओर खिंचे चले जाते हैं (why you are attracted to someone) ।

जानिए इस बारे में क्या कहते हैं अध्ययन 

रटगर्स में डॉ हेलेन फिशर के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम के ने शोध किया है। इस रिसर्च में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि रोमांटिक प्यार को लस्ट, आकर्षण और लगाव के रूप में तीन तरह से कैटेगराइज़ किया गया है। हर कैटेगरी के लिए अलग हार्मोंस होते हैं, जो ब्रेन से रिलीज़ होते हैं।

ek doosre ke sath communicate karein
एक दूसरे के साथ कमयूनिकेट करें। चित्र : शटरस्टॉक

प्रजनन आयु में ज्यादा होते हैं आकर्षित 

इस बारे में राजकीय मेडिकल कालेज हल्दवानी में मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि कई कारणों से हम दूसरों की ओर खिंचे चले जाते हैं। दयालुता, व्यवहार, स्मैल और हार्मोंस के साथ साथ आप कैसा आहार ले रही हैं, वह भी आकर्षण का कारण साबित हो सकता है। इसके अलावा जिस उम्र में आप ज्यादा फर्टाइल होते हैं। उसमें भी आप दूसरों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं।

सेक्स के अलावा ये चीजें भी मजबूत बना सकती हैं आपका बॉन्ड 

1 बॉडी ओडोर (Body Odour)

किसी के तन की महक भी आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। जब हम किसी के पास बैठते हैं, तो उसके कपड़ों की महक हमारे अंदर बसने लगती है। शोध का नेतृत्व करने वाले पोलैंड के व्रोकला विश्वविद्यालय के शोधकर्ता अगाता ग्रोयेका कहते हैं कि कुछ बॉडी ओडोर न केवल ज्यादा रिलैक्सिंग बल्कि सेक्सी भी होती हैं। इससे लोगों में फ्लर्ट या डेट करने के लिए उत्सुकता बढ़ने लगती है।

Majboot immunity yaani happy sex life
ऑक्सीटोसिन शरीर में इमोशनल बॉन्डिंग को मजबूत करता है। चित्र: शटरस्टॉक

2 टेस्ट (Taste)

टेस्ट से हमारा मतलब एक जैसी च्वाइस या पसंद से हैं। अगर दो लोग एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो वो करीब आने लगते हैं। किसिंग और स्मूच करना एक आम बात है। किसिंग से हमारे शरीर में न सिर्फ ऑक्सीटोसिन की मात्रा बढ़ती है, बल्कि हैप्पी हार्मोन्स रिलीज़ होने लगते है। केंट विश्वविद्यालय में मानव प्रजनन और विकासवादी मनोविज्ञान में विशेषज्ञ सारा जॉन्स का कहना है कि किसिंग दो लोगों को करीब लाती है।

किसिंग से आप किसी व्यक्ति की बॉडी ओडोर को महसूस करने लगते हैं। उसको नज़दीक से जानने लगते हैं। रिसर्च के हिसाब से जब दो लोग एक-दूसरे को किस करते हैं, तो उस वक्त 80 मीलियन बैक्टीरिया एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचते हैं।

ह्यूमन नेचर जर्नल में पाया गया है कि किसिंग से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस महिला से आपका रिलेशन कैसा है। इतना ही नहीं जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है, तो उस वक्त वो किसिंग को सबसे ज्यादा एंजाय करती है।

3 फर्टिलिटी (Fertility)

फर्टिलिटी को लेकर एक मजे़दार खुलासा देखने को मिला है। विशेषज्ञों की मानें, तो जब महिलाएं अपने फरटाइल पीरियड से होकर गुज़रती हैं, तो उस वक्त कोई भी ऐसी महिलाओं की ओर आसानी से आकर्षित हो सकता है। इनके बॉडी ओडोर से लेकर इनका ग्लोइंग फेस हर कोई नोटिस करता है।

साल 2021 में स्पीड.डेटिंग सेटिंग में एक अध्ययन में पाया गया कि ओवुलेटिंग पीरियड में महिलाएं न केवल एटरैक्टिव दिखती हैं, बल्कि उनका मूड भी इस समय में बहुत अच्छा रहता है।

Kissing aapke rishte ko majboot kar sakta hai
किसिंग कौलेस्रट्रौल लेवल को भी कंट्रोल कर सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

4 हार्मोंनल चेंज (Harmone change)

हमारे शरीर में समय-समय पर अलग-अलग तरह के हार्मोंन रिलीज होते रहते हैं। हगिंग और किसिंग के दौरान शरीर से सोरोटोनिन (serotonin) हार्मोंन रिलीज़ होता है, जो हमारे अंदर उत्साह भर देता है। इसके अलावा जब हम किसी की ओर प्यार महसूस करते हैं, तो उस वक्त लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन शरीर में बढ़ने लगता है। रिसर्च के हिसाब से पुरूषों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल ज्यादा होने से वो महिलाओं की ओर खिंचे चले आते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5 आवाज़ भी बढ़ाती है आकर्षण (Voice)

रिसर्च में पाया गया है कि पुरूषों की आवाज में भारीपन महिलाओं को पसंद आता है। महिलाएं धीमा बोलने वाले पुरूषों को ज्यादा पसंद करती हैं। इसके अलावा वे ज्यादा बोलने वाले और बात- बात में गुस्सा होने वाले लोगों से दूर रहती है।

यह भी पढ़ें – एक्सपर्ट बता रहीं हैं वे 4 बातें, जिनके बारे में आपको पहली बार से सेक्स से पहले पता होना चाहिए

  • 196
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख