कभी-कभार हम किसी भी बात को लेकर बहुत चिंता करने लगते हैं। किसी विषय पर बहुत अधिक मंथन करना आपको अनावश्यक तनाव में भी डाल सकता है। कभी-कभार जॉब में दिक्कत होने के कारण भी हमारा तनाव बढ़ जाता है। शोध कहते हैं कि तनाव की स्थिति में हमें सुगंध का सहारा लेना चाहिए। सुंगध हर तरह के स्ट्रेस को दूर कर सकती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल न सिर्फ मूड बूस्ट करता है, बल्कि इसके कई और फायदे भी हैं।
कई ऑल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति एरोमेटिक हर्ब से तैयार एसेंशियल ऑयल पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल मेंटल हेल्थ को मजबूत करने के लिए करती है। इसका प्रयोग 1000 ईसा पूर्व में भी किया जाता था। यह ऑयल एरोमाथेरेपी, कॉस्मेटिक्स और कई तरह की बीमारियों के इलाज में भी प्रयोग किया जाता है। पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल में मेंथॉल और मेंथोन केमिकल कंपोनेंट पाए जाते हैं, जो मेंटल और फिजिकल हेल्थ, दोनों के लिए बढ़िया माने जाते हैं।
पेपरमिंट ऑयल के फायदे जानने के लिए हमने बात की अरोमाथेरेपिस्ट चंदन शर्मा से। उन्होंने इसके कई फायदे बताए।
अरोमाथेरेपी में जब पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह दर्द से राहत दिला देता है। इस एसेंशियल ऑयल की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और मसल्स रिलैक्स होते हैं। यदि किसी चोट के स्थान पर यह लगाया जाता है, तो यह हीलिंग प्रोसेस को बढ़ा देता है। यह स्वेलिंग को भी कम कर देता है।
चंदन बताते हैं कि यदि ऑफिस स्ट्रेस को झेल रहा व्यक्ति पेपरमिंट ऑयल से सिर और शरीर की मसाज करवाता है, तो उन्हें बहुत फायदा मिल सकता है। यह एंग्जायटी और स्ट्रेस को शांत कर देता है। पेपरमिंट ऑयल में मौजूद मेंथॉल की खुशबू थॉट प्रोसेस को सही कर देती है। इससे मेमोरी इंप्रूव होने में भी मदद मिल सकती है। तनाव रहित होकर व्यक्ति ऑफिस वर्क भी सही से कर पाता है, जिससे उसकी जॉब परफॉर्मेंस भी बढ़िया हो सकती है।
यदि स्ट्रेस के कारण आपको सिरदर्द हो रहा है, तो पेपरमिंट ऑयल का प्रयोग करें। यह माइग्रेन से भी राहत दिलाता है। इसमें मौजूद केमिकल साइनस को खोलने में मददगार होता है। कोल्ड, कफ के कारण होने वाली समस्या को भी यह दूर करने में मदद करता है।
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों वाला होता है।
पेपरमिंट ऑयल स्किन और स्कैल्प को संपूर्ण पोषण देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक्सेस ऑयल सीकरेशन को खत्म कर ऑयल बैलेंस करता है। एक्ने के कारण जो इरिटेशन होती है, इसके लगातार प्रयोग से खत्म हो जाती है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें