scorecardresearch

इन सवालों का जवाब देकर जानिए कहीं आप भी तो नहीं होने वाली बर्नआउट की शिकार

Updated on:8 February 2025, 12:46pm IST

tension ke karan
जजमेंटल लोगों का व्यवहार जिद्दी होता है और व दूसरों से आगे निकलने की चाह में रहते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

तनाव जीवन का एक हिस्सा है, मगर जब इससे ऊर्जा की कमी बढ़ने लगे और दैनिक जीवन को प्रभावित करने लगे, तो फिर वो बर्नआउट का संकेत साबित होती है। क्या आप भी रात को भरपूर नींद लेने के बावजूद थका हुआ या निराश महसूस करने लगते हैं। ऐसे में पीछे मुड़कर देखें और जाँचें कि वास्तव में क्या गलत हो रहा है। काम के दबाव से लेकर निजी जीवन तक हर कोने को खंगालकर बर्नआउट के मूल कारण को समझकर इससे अपने मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता हैं। बर्नआउट के शुरुआती लक्षणों को पहचानने के लिए हेल्थ शॉट्स की इस क्विज़ की मदद लें।

 

 

0 of 10

क्या रात में पूरी नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस करती हैं

आखिरी बार आपने कब सिर्फ़ अपने लिए छुट्टी ली थी

क्या आपको लगता है कि आपके पास काम या व्यक्तिगत ज़िम्मेदारियाँ इतनी हैं कि आप उन्हें संभाल नहीं सकतीं

आप कितनी बार मूड स्विंग, चिड़चिड़ापन या निराशा का अनुभव करती हैं

क्या आपने उन गतिविधियों में रुचि या प्रेरणा खो दी है जो कभी आपको खुश करती थीं

आप कितनी बार मानसिक रूप से धुंधला महसूस करती हैं

क्या आपको नींद आने में परेशानी होती है

आपको कितनी बार ऐसा लगता है कि आपके पास अपने निजी जीवन के लिए कोई ऊर्जा नहीं बची है

आप कितनी बार सपने में नौकरी छोड़ने या अपनी मौजूदा ज़िम्मेदारियों से बचने के बारे में सोचती हैं

क्या आप अक्सर शारीरिक रूप से तनाव महसूस करती हैं या सिरदर्द व पीठ दर्द का अनुभव करती हैं