सालों साथ रहने के बावजूद भी कई बार बहुत से लोग अपने पार्टनर की खुशी और गम को नहीं पहचान पाते हैं। अगर आप रिश्ते में पूर्णता और प्यार चाहती हैं, तो उसके लिए आपसी साझेदारी आवश्यक है। इसके लिए आपको एक-दूसरे की पसंद, नापसंद, ज़रूरतों, इच्छाओं और सपनों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इसके अलावा पार्टनर पर अटूट विश्वास किसी भी रिश्ते की बुनियाद होता है और उससे दो लोगों के बीच हमेशा प्यार बना रहता है। हांलाकि अधिकतर कपल्स को ऐसा लगता है कि उनकी गिनती परफेक्ट कपल्स में की जा सकती है। पर फिर भी रिश्ते में कुछ न कुछ नोक-झोंक चलती ही रहती है। आखिर क्यों होता है ऐसा? क्या आप एक-दूसरे को प्यार नहीं करते? या आप दोनों में दोस्ती और सम्मान वाला कोई पॉइंट मिसिंग है? असल में क्या आप खुद भी अपने पार्टनर को अच्छी तरह जानती (understand your partner) हैं? चेक करना है, तो इन सवालों के जवाब देकर खुद पता लगाएं।
0 of 14