जब आप किसी से मोहब्बत करते हैं, तो पूरी दुनिया में उस शख्स से अहम और करीबी कोई नहीं होता। हर पर दिल और दिमाग दोनों में ही वो शख्स घूमता रहता है। दुनिया बेहद हसीन लगती है सब कुछ बहुत अच्छा लगता है। लेकिन ठीक इसके उल्ट जब कोई हमारा करीबी हमसे दूर होता है तो दुनिया बेजार लगती है। जिंदगी में उदासी छाने लगती है सभी सपने टूटे बिखरे नज़र आते हैं। वैसे तो किसी के लिए भी इस स्थिति से बाहर आना सरल नहीं होता लेकिन किसी एक के लिए आप अपनी जिंदगी को रोक नहीं सकते हैं। अगर आप किसी एक जगह रुक गए हैं तो आपको इसके नुकसान होते हैं इसलिए ये जरूरी है कि आप जानें समय रहते उस शख्स को कैसे भुलाएं और आगे बढ़ना सीखें।
पिछली बातों को भूलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन आगे बढ़ने के लिए अपने अतीत को भूलना बहुत आवश्यक है। खासकर तब, जब आपने अपने प्यार के लिए हर कोशिश की हो और उसके बाद भी उसने आपको छोड़ दिया हो। आप हमेशा इस बात को याद रखें कि किसी के चले जाने से जिंदगी रुक नहीं जाती और न खत्म होती है। इसलिए पिछली बातों को भूला कर जिंदगी में आगे बढ़ें।
यह भी पढ़े- हेयर फॉल से निजात पाने के लिए आजमाएं 6 आयुर्वेदिक हर्ब्स से बना ये खास हेयर टॉनिक
यदि आपका मन मस्तिष्क किसी एक व्यक्ति के विचारों के इर्द-गिर्द ही घुम रहे हैं। तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने जीवन में कुछ नया सीखें या नया अचिव करें। इसके लिए आप शार्ट टर्म गोल्स बनाएं। जैसे- आपको डांस सीखना है, घूमने जाना है, बुक्स पढ़नी है या जो आपको पसंद हो। ऐसा कुछ करें जिससे आपका दिमाग पुरानी बातों से निकल कर किसी नए काम में व्यस्त हो।
एक बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए एक रूटीन का होना जरूरी है। यदि आप अपने जीवन में बिना किसी रूटीन के चलते है तो आप समय पर कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं। और जब कोई हमे छोड़ देता है तो वैसे भी हमारा मन किसी काम में नहीं लगता है। और ऐसे में बिना किसी दिनचर्या के हम अपना वक़्त उन बातों में ही गुजार देते हैं। इसलिए अपनी एक फिक्स्ड दिनचर्या बनाये और उसे फॉलो करते हुए आगे बढ़े।
अपने प्यार को भुलाना हो तो सबसे अच्छा तरीका है अपने दोस्तों से सम्पर्क करें। उनके साथ अधिक से अधिक वक़्त गुजारे और उनसे खुलकर अपने मन की बात करें। ऐसा करने से आपको अपने प्यार को भूलकर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, आपका मन भी हल्का होगा।
अतीत को भुलाने के लिए जरूरी है मन को शांत रखना। इसके लिए नियमित एक्सरसाइज करना जरूरी है। व्यायाम से न सिर्फ आपके मन को शांति मिलेगी आप अधिक आकर्षक और फिट भी नज़र आएंगे। आपका दूसरे काम करने में मन लगेगा और अपने काम पर अधिक फोकस भी कर पाएंगे। रोजाना 30 से 45 मिनट की एक्सरसाइज या योग आपके तन और मन दोनों को हेल्दी रखने में सहायता कर सकता है।
यह भी पढ़े- कई बार बात करना वाकई मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में आपकी मदद कर सकते हैं ये 8 टिप्स