ये 8 संकेत हैं एक प्यार करने वाले साथी की निशानी, अगर हैं, तो इस वेलेंटाइन बोल दें ‘हां ’

पार्टनर चुनने के मामले में सबकी अपनी पसंद नापसंद हो सकती है लेकिन कुछ एक बेसिक्स हैं, कुछ एक आदतें (green flags of relationship) हैं जो अगर आपके पार्टनर में हैं तो यह समझ लीजिएगा कि फिर आं खें मूंद कर रिलेशनशिप में आगे बढ़ जाने लायक है।
green flags of relationship
ये 8 संकेत हैं एक प्यार करने वाले साथी की निशानी। चित्र - शटरस्टॉक
Published On: 30 Jan 2025, 04:56 pm IST

अंदर क्या है

  • हेल्दी रिलेशनशिप के संकेत 
  • कैसे चुनें अपना पार्टनर 
  • प्यार करने वाले पार्टनर की 8 आदतें 

वेलेंटाइन्स डे नजदीक है। प्रेम को समर्पित इस एक हफ्ते में कोई दिन इजहार का है, कोई दिन तोहफे का और कोई दिन अपने प्रेम को समर्पित। प्रेमी जोड़ों को इस एक हफ्ते का इंतेजार तो होता ही है। उन्हें भी इसका इंतेजार होता है जो किसी के प्रेमी प्रेमिका हुआ चाहते हैं। प्रपोज करने का मौका तलाश रहे हैं। पार्टनर चुनने के मामले में सबकी अपनी पसंद नापसंद हो सकती है लेकिन कुछ एक बेसिक्स हैं, कुछ एक आदतें (green flags of relationship) हैं जो अगर आपके पार्टनर में हैं तो यह समझ लीजिएगा कि फिर आंखें मूंद कर रिलेशनशिप में आगे बढ़ जाने लायक है।

8 संकेत जो किसी भी पार्टनर के अंदर है ग्रीन फ्लैग की निशानी (green flags of relationship)

1. ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी (Honesty and Transparency)

हमें हमेशा से यही सिखाया जाता है कि रिश्तों में सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ (green flags of relationship) क्या है? ट्रस्ट! और ये तभी हो सकता है जब आपका साथी पूरी तरह से ईमानदार हो। अगर वह कभी भी आपको अपनी लाइफ के बारे में छुपाता नहीं है और हमेशा आपके साथ ट्रांसपेरेंट रहता है, तो यह एक बड़ा ग्रीन फ्लैग है। वह आपको बिना किसी बहाने के सब कुछ बताता है, चाहे वह अच्छा हो या बुरा।

green flags of relationship
अपने विचारों, भावनाओं और अपेक्षाओं को अपने पार्टनर के साथ शेयर करना बहुत जरूरी है।
चित्र:एडॉबीस्टॉक

इससे रिलेशनशिप में किसी भी तरह की गलतफहमी या मिसअंडरस्टैंडिंग का कोई चांस नहीं रहता।बदलते वक्त के साथ यह लोग रिलेशनशिप में आने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं, आपको अपने पार्टनर में यही मानक (green flags of relationship) देखना है। अगर उसका सबसे छोटे से छोटा सच आपको पता है तो यह ग्रीन फ्लैग ही है।

2. सम्मान और समझ (Respect and Understanding)

बगैर इज्जत के प्यार का ढोंग हो सकता है, प्यार नहीं। यह कोई फिल्मी लाइन नहीं है, रिलेशनशीप की जरूरी शर्त है कि आपका पार्टनर आपकी इज्जत करे। आपके फैसले का सम्मान, आप के पसंद-नापसंद को समझना और उसी हिसाब से बिहैव करना, किसी भी पार्टनर के लिए ग्रीन फ्लैग ही है। जब वह आपकी पसंद-नापसंद, आपके विचारों और इमोशन्स का सम्मान करता है।

green flags of relationship
रिलेशनशिप में एक दूसरे के प्रति सम्मान हेल्दी रिलेशनशिप की पहली शर्त है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

अगर आप अपनी कोई बात रखते हो, तो वह आपको समझने की कोशिश करता है, ना कि आपसे बहस। अगर वह आपके इंटरेस्ट का भी ध्यान रखता है, तो यह (green flags of relationship) दिखाता है कि वह आपको सही मायने में समझता है।

3. आपके लिए समय निकालना (Time and Effort)

रिश्ते का मतलब सिर्फ इंस्टाग्राम पिक्स और कभी-कभी डेट नाइट्स नहीं होता। यह दिखाता है कि आपका साथी अपनी व्यस्त जिंदगी से भी आपको वक्त (green flags of relationship) देता है। चाहे वह काम में कितना भी बिजी क्यों न हो, वह आपकी प्रेफरेंस को समझता है और रिलेशनशिप में समय देने के लिए तैयार रहता है। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि रिश्तों के लिए उसकी नजर में इज्जत क्या है।

4. आपको इमोशनली सपोर्ट करना (Emotional Support)

हमारे लिए ये जरूरी होता है कि हमारे पार्टनर न सिर्फ खुश रहते हुए साथ रहें, बल्कि दुख और मुश्किल वक्त में भी वह हमें सपोर्ट करें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
green flags of relationship
मुसीबत के वक्त सपोर्ट करना किसी भी पार्टनर के अच्छे और जरूरी गुणों में से है। चित्र – अडोबीस्टॉक

अगर आपका साथी जब आप खराब मूड में होते हैं, तब भी आपके साथ खड़ा रहता है और आपकी मदद करता है, तो यह एक बड़ा ग्रीन फ्लैग (green flags of relationship) है।

5. आपसे फ्यूचर के बारे में बात करना (Talking About the Future)

एक और ग्रीन फ्लैग (green flags of relationship), जो आजकल के रिलेशनशिप में बहुत जरूरी है, वह है फ्यूचर प्लानिंग। आप किसी के भविष्य की कल्पना में रहे बिना उसके वर्तमान में नहीं रह सकते। अगर आपका दोस्त, पार्टनर- आपको अपनी लाइफ के अगले कदम, भविष्य की योजनाओं और एक साथ आगे बढ़ने की बात करता है, तो यह एक पॉजिटिव साइन है। इसका मतलब ये है कि वह आपके बारे में सोचता है और यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आप दोनों मिलकर अपनी ज़िन्दगी की योजना बना सकें।

6. पर्सनल स्पेस और बॉाउंड्रीज़ का ख्याल रखना (Personal Space and Boundaries)

हम सब को अपनी स्वतंत्रता और पर्सनल स्पेस प्यारी है। लड़कियों के लिए खासकर जब आपका साथी आपको अपनी स्पेस देता है और आपके लिए सही बॉउंड्रीज़ सेट करता है, तो यह रिलेशनशिप में हेल्दी और मच्योर तरीके से जुड़ा होने का संकेत (green flags of relationship)  है। यह दिखाता है कि वह आपके निजी वक्त का सम्मान करता है और आपको अपना खुद का स्पेस देने में विश्वास रखता है।

green flags of relationship
रिलेशनशिप में एक दूसरे की ग्रोथ और पर्सनल स्पेस को इज्जत देनी जरूरी है। चित्र- अडोबी स्टॉक

अगर वह आपको अपने काम, दोस्तों या शौक के लिए स्वतंत्रता देता है, तो यह दिखाता है कि वह रिलेशनशिप में कंट्रोल नहीं करता। वह समझता है कि दोनों को अपने-अपने समय की जरूरत होती है। इसका मतलब यह नहीं कि वह आपसे दूर हो जाता है, बल्कि वह जानता है कि रिश्ते के लिए स्पेस (green flags of relationship)भी जरूरी है।

7. दूसरी लड़कियों की इज्जत करना (green flags of relationship)

इज्जत कोई ऐसा काम नहीं कि केवल आप ही डिजर्व करती हैं, दुनिया के बाकी लोग नहीं। आपके लिए यह समझना जरूरी है कि आपका पार्टनर दूसरे लड़कियों से कैसे पेश आता है। इससे यह भी पता चलता है कि लड़कियों के प्रति उसका बेसिक आचरण कैसा (green flags of relationship) है। इसे जानने के लिए बहुत आसान तरीका है। आप देखें कि वो आपसे पहले से उसकी लाइफ में मौजूद लड़कियों के बारे में क्या सोचता है। मसलन उसकी मां या बहन।

अगर कोई उन रिश्तों का सम्मान नहीं जानता तो वो आपकी इज्जत कितने दिन करेगा। अगर कोई लड़का उसकी लाइफ की हर लड़की के साथ जरूरी शिष्टता बरत रहा है तो यह निश्चित ही आपके लिए ग्रीन फ्लैग (green flags of relationship) है।

8. मुश्किल वक्त में उनका व्यवहार

इसमें कोई दो राय नहीं कि इंसान का असली वजूद हमें तब पता चलता है जब मुश्किल वक्त आए। अमूमन लोग मुश्किलों का बहाना बना कर पार्टनर की बेइज्जती को भी परिस्थितिवश बता देते हैं। तो सबसे बड़ा ग्रीन फ्लैग ये है कि ऊपर जो 7 आदत (green flags of relationship) बताई गई है, अगर मुश्किल वक्त में भी आपके पार्टनर या दोस्त में कायम हैं, तो यू कैन गो अहेड।

ये भी पढ़ें – राइट पार्टनर की तलाश में हैं, तो लुक और सेलेरी की बजाए इन 5 चीजों को भी करें चेक

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख