दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये 5 हरकतें करने वाले दोस्त, पता लगाएं आपके पास अच्छे दोस्त हैं या बुरे

बहुत पुरानी कहावत है कि एक मूर्ख दोस्त से एक समझदार दुश्मन ज्यादा बेहतर है। इस कहावत का मूल यही है कि जिस दोस्त की संगति में आपका विकास रुक जाए, वह आपके लिए अच्छा नहीं है।
Fake freind ki kaise karein pehchaan
कहीं आपकी दोस्त 'बैड फ्रेंड' तो नहीं ? चित्र-अडोबीस्टॉक

‘हर एक फ्रेंड जरूरी होता है’, हमारे जीवन में दोस्तों की बहुत अहमियत होती है। तमाम सुख-दुःख और बहुत सारी निजी बातों के साथी होते हैं हमारे दोस्त। हमारा दोस्त हमें हर उस मजधार से बाहर निकालता है, जहां पर हम बुरी तरह फंसे होते हैं। लेकिन फ्रेंडशिप के प्यार में हमें अच्छे और बुरे दोस्त के बीच अंतर करना और उनका व्यवहार समझना बेहद जरूरी है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो हमारे सामने तो दोस्त बनने का स्वांग रचते हैं, लेकिन पीठ पीछे हमारी बातों का मज़ाक बनाते है।

अगर आप को भी अच्छे और बुरे दोस्तों को पहचानने में कठिनाईं होती है और आपको भी लग रहा है कि आपकी दोस्ती के रिश्ते में चतुराई आ गई है, तो कुछ टिप्स को फॉलो करके आप एक निष्कर्ष तक पहुंच सकती है और साथ ही आप अपने मन से द्वंद को भी मिटा सकतीं हैं।

toxic log nahai samajhte hbbaat
पहचाने अच्छे और बुरे दोस्त में अंतर। चित्र : शटर स्टॉक

इन 5 चीजों से चेक करें कि आपका दोस्त आपका शुभचिंतक है या नहीं

1 आपकी पर्सनल बातों को पब्लिक करे

फैमिली से लेकर पर्सनल लाइफ तक और ऑफिस की बातों से लेकर नाइटआउट वाली रातों तक, अगर आप भी अपनी दोस्त को हर चीज़ बताती हैं तो, उससे पहले ये जानना बेहद जरूरी हैं कि कहीं आपकी दोस्त आपकी बेहद पर्सनल और सेंसिटिव बातें किसी और को तो नहीं बता रहीं।
इसी मुद्दे पर रिलेशनशिप एक्सपर्ट रूचि रूह बतातीं हैं कि अच्छे और बुरे दोस्तों को पहचानना बेहद आवश्यक है। कई दोस्त ऐसे होते है, जो अच्छे और हितैषी लगते है पर होते नहीं हैं। वहीं, अगर आपको लगता है कि आपकी दोस्त चुगलखोर है, तो सबसे पहले उन्हें पर्सनल बातें बताना बंद करें और अगर आपको कहीं से पता चलता है कि उन्होंने आपकी बातें किसी और को बताई है, तो उनसे फेस टू फेस जाकर इस बात की जानकारी लें।

2 जरूरत के समय हाथ झाड़ लेना

दोस्ती में हंसी, ख़ुशी और मस्ती के बाद अगर कोई सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है, तो वो समर्थन यानी सपोर्ट होता है। ज़िंदगी में ऐसी तमाम परिस्थितियां आती हैं, जब हमें अपने दोस्तों की ही सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। ऐसे समय में अच्छे दोस्त हमें हमारे लक्ष्यों और सपनों का समर्थन करते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों में खड़े रहते हैं और हमें हमेशा समर्थन प्रदान करते हैं।

वहीं, बुरे और चालाक दोस्त ऐसे समय में अपनी जिम्मेदारियों से हाथ झाड़ते हुए नज़र आएंगे और वे सबसे पहले अपने कंफर्ट को देखेंगे और फिर आपकी तकलीफों को दूर करने की कोशिश करेंगे।

apno ka sath hai jaruri.
अगर बुरे समय में आपकी दोस्त हाथ झाड़ लेती है तो यह एक रेड फ्लैग है । चित्र शटरस्टॉक।

3 कुछ भी छिपाता है दोस्त तो यह है ‘रेड फ्लैग’

अगर आपका दोस्त आपसे कुछ छिपाता है या उसे कुछ ऐसी चीज़ या ऐसा ज्ञान मिल जाता है, जिससे आप और वो दोनों ग्रो कर सकते है, तो ऐसा दोस्त आपसे चीज़ें छुपाएगा और खुद को विकसित करने का प्रयास करेगा। वहीं, इसी जगह अगर कोई अच्छे दोस्त को कोई चीज़ प्राप्त होगी तो वो आप दोनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध होगा और आपको भी तवज्जो देगा।

4 सिर्फ सुख-सुविधाओं के साथी भी हैं खतरनाक

आजकल की मॉडर्न दुनिया में पैसों की बहुत अहमियत है, ऐसे कई लोग हैं जो आपकी सुख-सुविधाएं देख के ही आपकी तरफ आकर्षित होते हैं। अगर आपके पास महंगी कार, महंगी चीज़ें और तमाम सुख-सुविधाएं हैं और आपके दोस्त भी उससे फलीभूत हो रहे हैं तो, कभी उन चीज़ों के बिना उनसे मिलें और यदि आपको उनके व्यवहार में कुछ अंतर दिखे तो समझ जाएं कि आपके वे दोस्त आपके नहीं बल्कि आपकी सुख-सुविधाओं के दोस्त हैं।

5 गलती मानने की बजाए बहस करे

आजकल किसी भी व्यक्ति से कुछ गलती हो जाती है तो वो तुरंत तर्क और कुतर्क करने लगता है। वहीं, अगर आपके पास कोई ऐसा दोस्त हैं जो गलती करने के बाद खुद ही माफ़ी मांग लेता हैं, तो सीधे तौर पर वो आपके उन अच्छे दोस्तों में हैं, जिनपर आप आंखें मूंद कर विशवास कर सकते हैं। तो वहीं, अगर आपका दोस्त अपनी गलती होने के बावजूद भी आप भी छीटाकशी करने लगता है, तो आपको तुरंत संभल जाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: टॉक्सिक दोस्ती आपकी सेहत और प्रोडक्टिविटी को बर्बाद कर सकती है, जल्द से जल्द निकलें इससे बाहर

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 134
लेखक के बारे में

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है। ...और पढ़ें

अगला लेख