scorecardresearch

Signs of breadcrumbing : ये संकेत बताते हैं कि आपका दोस्त रिश्ते में सीरियस नहीं है और बस टाइम पास कर रहा है

"ब्रेडक्रंबिंग" डेटिंग में एक ऐसी चीज है जिसमें कोई व्यक्ति आपका इंट्रस्ट बनाए रखने के लिए समय-समय पर आपके साथ फ़्लर्ट करता है, लेकिन वह प्रतिबद्ध होने या ज़्यादा प्रयास करने का इरादा नहीं रखता है। ब्रेडक्रंबिंग एक ऐसा व्यवहार है, जिसमें एक साथी अनिवार्य रूप से दूसरे साथी को बस इतनी ऊर्जा, समय, प्यार देता है जो रिश्ते में होने के कुछ तत्व प्रदान करते हैं।
Published On: 9 May 2024, 05:46 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
रुचि रुह
मेडिकली रिव्यूड
अगर आप ब्रेडक्रंब्ड हैं, तो इसकी बहुत संभावना है कि आप उनकी आखिरी प्राथमिकता हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो तो जरूरी नहीं कि सामने वाला भी आआप अपने पार्टनर के साथ उतना ही सीरियस हो जितना कि आप है। यदि आपको ऐसा लगता है कि आप अपने पार्टनर से जितना प्रा्प्त कर रहें है हैं, उससे कहीं अधिक दे रहे हैं, या आप भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं, तो आप ब्रेडक्रंबिंग के शिकार हो सकते हैं। कई लोग किसी रिश्ते में कमिट होने से डरते है इसलिए वे इस तरह से ब्रेडक्रंबिंग करते है ताकि वे आपके साथ भी रहें और उन्हे ज्याद प्रयास भी न करना पड़े। लेकिन इस चीजों के कारण जो लोग सीरियस होते है उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता है।

क्या होता है ब्रेडक्रंबिंग (What is breadcrumbing)

“ब्रेडक्रंबिंग” डेटिंग में एक ऐसी चीज है जिसमें कोई व्यक्ति आपका इंट्रस्ट बनाए रखने के लिए समय-समय पर आपके साथ फ़्लर्ट करता है, लेकिन वह प्रतिबद्ध होने या ज़्यादा प्रयास करने का इरादा नहीं रखता है। ब्रेडक्रंबिंग एक ऐसा व्यवहार है, जिसमें एक साथी अनिवार्य रूप से दूसरे साथी को बस इतनी ऊर्जा, समय, प्यार देता है जो रिश्ते में होने के कुछ तत्व प्रदान करते हैं।

जो व्यक्ति आपके साथ एक सीरियस रिश्ते में रहना चाहते है वे आपसे बात करना भी पसंद करते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

जो लोग ऐसा व्यवहार करते हैं वे अपने पार्टनर को झूठी उम्मीद देते हैं, उन्हें रोमांटिक रूप से बहकाते हैं और उन्हें अपनी बातों में फंसा कर रखते हैं। ऐसे रिश्ते आमतौर आपको कहीं लेकर नहीं जाते, बस निराश करके जाते हैं। अगर आप किसी सुखद रिश्ते और भविष्य की आस में ऐसे किसी रिश्ते में फंस गई हैं, तो ये आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

मजबूरी और ब्रेडक्रंबिंग में महीन अंतर है

रिलेशनशिप एक्सपर्ट रूचि रूह बताती हैं कि कई बार आपको अपने दोस्त या साथी का व्यवहार ब्रेडक्रंब जैसे लग सकता है, लेकिन वह सच में ब्रेडक्रंबिंग होती नहीं है। इसको आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति किसी प्लान के लिए मना कर देता है, लेकिन ईमानदारी से इस प्लान को दोबारा निर्धारित करने का प्रयास करता है और आता है, तो हो सकता है कि वह आपको ब्रेडक्रंबिंग न कर रहा हो। लेकिन अगर वे लगातार प्लान रद्द करते हैं या फिर से उस प्लान के लिए समय नहीं निकालते हैं, तो आपको यह विचार करना चाहिए कि क्या वे ब्रेडक्रंबिंग कर रहे हैं।

ये संकेत बताते हैं कि आपका दोस्त या साथी आपके साथ ब्रेडक्रंबिंग कर रहा है

1 कभी ढेर सारे मैसेज भेजना और कभी बिल्कुल गायब हो जाना

जो व्यक्ति आपके साथ एक सीरियस रिश्ते में रहना चाहते है वे आपसे बात करना भी पसंद करते है। लेकिन कई लोग काम में बीजी होने के कारण आपसे बात नहीं कर पाते है। लेकिन वे इसका बाहान नहीं देंगे। जो लोग ब्रेडक्रबिंग करते है वे अपने व्यस्त होने को बहाने की तरह इस्तेमाल करते है।

अगर वे आपको बार-बार मैसेज भेज रहे हैं, लेकिन साथ में समय बिताने के अनुरोधों का जवाब नहीं दे रहे हैं, या आपके मैसेज में गहराई से कोई बातचीत नहीं है, तो वो बस आपसे इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहते।

2 खाली समय में आपको याद करना

अगर आप ब्रेडक्रंब्ड हैं, तो इसकी बहुत संभावना है कि आप उनकी आखिरी प्राथमिकता हैं। नतीजतन, सबसे ज़्यादा संभावना है कि वे आपसे तब संपर्क करेंगे जब वे ऊब चुके होंगे, ये शायद बहुत बार न हो। लेकिन अगर वे अचानक से मैसेज कर रहें है तो ये एक रेड फ्लैग हो सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

3 वे कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं

उनके काम उनके शब्दों से मेल नहीं खाते। वे आपसे कुछ वादे करेंगे लेकिन उसे पूरा नहीं करते है। वे आपके साथ कोई प्लान बनाएंगे लेकिन उसको भी पूरा नहींं करने के लिए कई बहाने देंगे। इसके लिए वे आपके कभी माफी भी नहीं मागेंगे बल्किन आपको ही एहसास कराते है कि उनकी कोई लगती नहीं है। वे आपको आदर्श बना सकते हैं और आपको ऐसा महसूस करा सकते हैं कि वे आपको खोना बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन यह उस तरह से मेल नहीं खाता जिस तरह से वे आपके कॉल करने पर अपना फोन नहीं उठाते हैं।

Social media ke side effect
उनके काम उनके शब्दों से मेल नहीं खाते। चित्र : एडोबी स्टॉक

4 भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते

वे आपको जब भी मैसेज करेंगे तो केवन हंसी मजाक, चंचलता, छेड़खानी वाली बाते ही करेंगे। वे कभी भी आपके किसी सीरियस मुद्दे पर बात करने से डरेंगे। इसके लिए वे परेशान और चिड़चिड़े हो सकते है। वे आपसे केवल सतही बाते करेंगे जिसका कोई मतलब नहीं होता है। ऐसे में आप पाएंगे या तो वो बात छोड़कर चले जाते है या फिर मुद्दों को बदलने की कोशिश करते है।

5 निजी मुलाकातों से कतराना

ब्रेडक्रंबर के साथ आपकी बातचीत सोशल मीडिया पर ढेर सारे मैसेज और लाइक्स से भरी हो सकती है, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से एक साथ समय बिताने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। यदि आप एक बार मिलते हैं, तो वे दूसरी डेट से बचने की कोशिश कर सकते हैं, वो आपके केवल एक बार प्यार दिखाते है जिसकी आप बार बार कामना करते है।

ये भी पढ़े- रोना आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, जानिए क्या होता है इसका त्वचा पर प्रभाव

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख