scorecardresearch

Self Hug : खुद को गले लगाना है सबसे ज्यादा जरूरी, एक मनोवैज्ञानिक बता रही हैं इसके 5 फायदे

जब कोई हमें गले लगाता है तो बहुत रिलैक्सिंग महसूस होता है। पर क्या इस तरह की भावना के लिए हमेशा किसी और का इंतजार करना जरूरी है? नहीं न, तो फिर अपने आपको गले लगाना शुरू कीजिए।
Published On: 4 Apr 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
मेडिकली रिव्यूड
5 benefits of self hug.
बुरे वक़्त में यदि आपके पास कोई होता है, तो वो हैं आप खुद। तो क्यों न खुदको गले लगाया जाए। चित्र : एडॉबीस्टॉक

यह तो आप सभी हमेशा से सुनते आ रहे होंगे कि खुद को हिल करने के लिए सेल्फ लव से बेहतर कुछ भी नहीं, ठीक उसी प्रकार सेल्फ हग सेल्फ हीलिंग में मदद करता है। सेल्फ हग यानी की खुदको गले लगाना। जब हम दुखी होते हैं या किसी खराब स्थिति में होते हैं तो हम अपने पैरेंट्स, दोस्त, पार्टनर या किसी करीबी को गले लगाते हैं, और ऐसा करने से हमें हल्का और बेहतर महसूस होता है। पर जरूरी नहीं की हर समय आपके आस पास कोई न कोई मौजूद हो। ऐसे में यदि आपके पास कोई होता है, तो वो हैं आप खुद। तो क्यों न खुदको गले लगाया जाए। ये कोई फिलासफी नहीं है, साइंस भी इस बात को प्रमाणित कर चुका है।

सेल्फ लव के फायदों को गहराई से समझने के लिए हेल्थ शॉट्स ने फॉर्टिस हेल्थकेयर की मेंटल हेल्थ और बिहेवियर साइंस डिपार्टमेंट की हेड कामना छिब्बर से बात की। एक्सपर्ट ने सेल्फ लव के कई महत्वपूर्ण फायदे बताए हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से (self hug benefits)।

जानें सेल्फ हग को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय (self hug)

कामना छिब्बर के अनुसार “खुद को पसंद करना और अपने प्रति काइंड होना बेहद महत्वपूर्ण है। जैसे-जैसे आप जीवन की विभिन्न परिस्थितियों से गुजरते हैं, हो सकता है कि आपको बेहतर महसूस कराने या आपको शांत करने में मदद करने के लिए हमेशा आपके आसपास कोई दूसरा व्यक्ति न हो। ऐसे में आपको खुदके लिए उनकी भूमिका निभानी पड़ सकती है। सबसे महत्वपूर्ण है, खुद के प्रति दयालु और संवेदनशील होना।”

किसी भी सिचुएशन में दूसरों का इंतजार करने से बेहतर है खुद को गले लगाना, अपनी परेशानी को खुद के साथ डिस्कस करें। अपनी परेशानी और समस्या को लेकर चिंतन करें, पर खुद के प्रति जजमेंटल न हों। यह सुनिश्चित करें कि आप अपने लिए वह दयालुता प्रदर्शित करें जिसकी आप दूसरों से अपेक्षा करते हैं। सेल्फ हग आपको बेहतर महसूस करने में मदद करेगा। अपने आप को अच्छी और बुरी दोनों प्रकार की भावनाओं के अनुभव का आकलन करें, इसके बारे में नकारात्मक हुए बिना।

khudko samjhne ki koshish kren
सबसे महत्वपूर्ण है, खुद के प्रति दयालु और संवेदनशील होना। चित्र : एडॉबीस्टॉक

सेल्फ हग और खुदको कंसोल करने आपको अपनी भावनाओं और विचारों को प्रबंधित करने के लिए अपने भीतर एक स्थान रखने की अनुमति देता है। यह आपको सेल्फ सेटिस्फेक्शन प्रदान करता है और एक इमोशनल कनेक्शन का निर्माण करने में सक्षम बनाता है। यह सुनिश्चित करता है कि आप आत्मनिर्भर हैं और आपको दूसरों से पहले खुदकी आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: बच्चों की फिजिकल और मेंटल ग्रोथ रोक देता है देर से सोना, जानिए क्यों जरूरी है बच्चों का फिक्स बेड टाइम

इसके अलावा अन्य लोग अक्सर अपनी प्रतिक्रियाएं निर्धारित करने के लिए आपसे संकेत लेते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आप स्वयं का आकलन कैसे कर रही हैं, आपकी प्रतिक्रियाएं आगे की चीजें निर्धारित करती हैं। इससे यह भी पता चलेगा कि दूसरे आपको कैसे देखते हैं। इस तरह का दृष्टिकोण अपनाने से आप जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों के साथ-साथ शांत और धैर्यवान रह सकते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

जानें सेल्फ हग के क्या फायदे हैं (self hug benefits)

1. दर्द को कम करे

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार खुद को गले लगाने से दर्द कम होता है। किए गए अध्ययन में 20 पार्टिसिपेंट्स को शामिल किया गया, जिन्हे दर्द का अनुभव हो रहा था। वहीं दोनो हाथों को क्रॉस कर खुदको हग करने के बाद इन सभी के दर्द में कमी देखने को मिली। जब व्यक्ति खुद को हग करता है और कंफर्ट महसूस करवाता है, तो ब्रेन इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाता है की उन्हें कहा पर दर्द हो रहा है।

2. सेफ और सिक्योर महसूस होता है

ह्यूमन कनेक्शन बहुत जरूरी है, परंतु सेल्फ कनेक्शन भी उतना ही जरूरी है। अपने दोनो बाजू को क्रॉस कर खुदको हग करने से आपको कंफर्टेबल महसूस होता है, और आपको अकेलापन नहीं लगता। सेल्फ हग आपको खुदके पावर से परिचित करवाता है, यह आपको एहसास दिलाता है, की आपके साथ कोई नहीं पर आप खुद अपने साथ रह सकती हैं।

stress kam karta hai kindness
सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ काइंडनेस एक ऐसी प्रक्रिया है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. यह मूड को बढ़ावा देता है

यदि आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या के बाद थकान महसूस हो रहा है या आपका मूड खराब है, तो ऐसे में खुद को एक लंबी झप्पी देना आपकी मदद कर सकता है। हालांकि, अक्सर हम इस स्थिति में लोगों के साथ समय बिताने की सलाह देते हैं, परंतु महीने में एक दो बार अकेलापन महसूस होने पर खुद के साथ वक्त बिता कर देखें, आपको बेहतर महसूस होगा। अपने दोनों हाथों को क्रॉस कर खुद को हग करें, ये आपके अंदर रिलैक्सेशन को प्रमोट करता है, साथ ही साथ कोर्टिसोल हार्मोन के स्तर को भी कम कर देता है। जिससे स्ट्रेस और टेंशन रिलीज करने में मदद मिलती है।

4. हैप्पी हार्मोंस रिलीज करे

सेल्फ हग बॉडी में ऑक्सीटोसिन, सेरोटोनिन और एंडोर्फिन के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है। ये आपके मूड को इंप्रूव करता है, साथ ही साथ गुस्सा, अकेलापन और आइसोलेशन जैसी भावनाओं को नियंत्रित करता है। इतना ही नहीं ये हार्मोंस हेल्दी स्लीप साइकिल को रेगूलेट करते हैं।

यह भी पढ़ें: कठिन हो सकता है इमोशनल इममैच्योर पार्टनर के साथ रिश्ता निभाना, जानिए इसके संकेत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख