scorecardresearch

सेल्फ डाउट में रहना हो सकता है इम्पोस्टर सिंड्रोम का संकेत, सेल्फ ग्रोथ के लिए इन 4 तरीकों से पाएं इस पर काबू

वे लोग जो अपनी कामयाबी का श्रेय खुद लेने की जगह किसी व्यक्ति, परिस्थिति या भाग्य को देने लगते हैं, वे इम्पोस्टर सिंड्रोम का शिकार होते हैं। जानते हैं इम्पोस्टर सिंड्रोम से उबरने की टिप्स
Published On: 22 Jun 2024, 01:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Yuvraj pant
मेडिकली रिव्यूड
सभी चित्र देखे kya hai imposter syndrome
ऐसे व्यक्ति अपनी अचीवमेंट का श्रेय खुद लेने की जगह किसी व्यक्ति, परिस्थिति या भाग्य को देने लगते हैं। उन्हें खुद के इंटेलिजेंस लेवल का ज्ञान नहीं होता है। चित्र : शटरस्टॉक

बार बार मन में यही सवाल उठना कि क्या मैं अपने गोल्स को अचीव कर पाऊंगी? और क्या मुझ में इतनी क्षमता है? इस बात का प्रमाण हैं कि ऐसा व्यक्ति आत्म संदेह की भावना के साथ जीवन व्यतीत कर रहा है। ऐसे लोगों की तादाद अच्छी खासी है, जो खुद पर और अपनी काबिलियत पर विश्वास नहीं कर पाते। वे केवल दूसरों को योग्य और खुद को अयोग्य मानने लगते हैं। बचपन से जुड़ी घटनाएं, घर का माहौल और सोशल सर्कल किसी व्यक्ति के अस्तित्व पर गहरा प्रभाव डालते हैं। इस प्रकार की मानसिक समस्या को इम्पोस्टर सिंड्रोम (Imposter syndrome) कहा जाता है। जानते हैं इम्पोस्टर सिंड्रोम क्या है और इससे उबरने (How to overcome imposter syndrome) की टिप्स।

इस बारे में मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि वे लोग जो अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी योग्यता की जगह भाग्य हो देते हैं, वे इम्पोस्टर सिंड्रोम का शिकार होते हैं। ऐसे लोग हर पल सेल्फ डाउट से घिरे रहते हैं। उच्च पदों पर रहने के बावजूद भी ऐसे लोग खुद को योग्य और बुद्धिमान नहीं मानते हैं। इस समस्या से घिरे अधिकतर लोग राशिफल पढ़कर अपने दिन की शुरूआत करने में विश्वास रखते हैं। कई संकेतों से इस प्रकार के लोगों की पहचान की जा सकती है।

Imposter syndrome se kaise deal karein
अधिकतर लोग जो इम्पोस्टर सिंड्रोम का शिकार होते हैं, उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो पाता है।चित्र- अडोबी स्टॉक

जानें कैसे करें इस प्रकार के लोगों की पहचान (Symptoms of imposter syndrome)

1. सेल्फ डाउट में रहना

ऐसे व्यक्ति अपनी अचीवमेंट का श्रेय खुद लेने की जगह किसी व्यक्ति, परिस्थिति या भाग्य को देने लगते हैं। उन्हें खुद के इंटेलिजेंस लेवल का ज्ञान नहीं होता है। वे हर पल खुद को दूसरों से कम आंकते रहते हैं। उनके अनुसार दूसरे लोग उनसे बेहतर कार्य करते हैं। अपनी क्षमताओं को लेकर वे असमंजस की स्थिति में रहते हैं।

2. बर्नआउट का शिकार

अधिकतर लोग जो इम्पोस्टर सिंड्रोम का शिकार होते हैं, उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो पाता है। वे खुद को अचीवर नहीं मानते है, जिसके चलते वे तनाव और एंग्ज़ाइटी का शिकार हो जाते हैं। इसका प्रभाव उनकी सेल्फग्रोथ पर भी दिखने लगता है।

burnout ek wastvik mudda hai
बर्नआउट का किसी व्यक्ति के पूरे स्वास्थ पर गंभीर परिणाम हो सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

3. खुद से अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेंशन संजोना

ऐसे गोलस और टारगेट्स को सेट करना, जो हकीकत में पूरे नहीं हो सकते हैं, इम्पोस्टर सिंड्रोम से ग्रस्त व्यक्ति का संकेत हैं। ऐसे लोग खुद से कई प्रकार की उम्मीदें लगाने लगते हैं। इससे उनकी फिज़ीकल, मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर प्रभाव नज़र आने लगता है।

4. छोटी कमियों पर बार बार फोकस करना

अपनी गलतियों को दूर करने की जगह इस प्रकार के लोग बार बार अपनी कमियों को लेकर खुद को कोसते रहते हैं। वे दूसरों को जीवन में अधिक महत्व देने लगते हैं और सेल्फ लव की भावना से दूर हो जाते हैं। इसके चलते वे अपनी कामयाबी का एंजॉय नहीं कर पाते हैं।

इम्पोस्टर सिंड्रोम को दूर करने की टिप्स (Tips to overcome imposter syndrome)

1. कामयाबी का जश्न मनाएं

छोटी छोटी खुशियां जीवन के लिए बेहद महत्वपूण होती है। ऐसे में हर खुशी के पल को एजॉय करें। हर वक्त बड़ी कामयाबी की कामना करने की जगह अचीवमेंटस का लुत्फ उठाएं और आत्म सराहना व सेल्फ मोटिवेशन बेहद ज़रूरी है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
Achievements celebrate karna kyu hai jaruri
छोटी छोटी खुशियां जीवन के लिए बेहद महत्वपूण होती है। ऐसे में हर खुशी के पल को एजॉय करें।। चित्र -अडोबी स्टॉक

2. अपनी गलतियों से सीखें

किसी भी फेलियर से जीवन में निराश हो जाने की जगह उससे सीख लें और जीवन में बदलाव लेकर आएं। इससे किसी भी टारगेट को अचीव करने में मदद मिलती है और व्यक्ति आगे बढ़ने लगता है।दूसरों से अपनी तुलना न करें और खुद पर विश्वास बनाए रखें।

3. व्यवहार में सकारात्मकता लाएं

बिहेवियरल चेंजिज जीवन में बेहद आवश्यक होते हैं। ऐसे में खुद के प्रति नकारात्मक रैवये का त्याग करके अपनी पंसदीदा गतिविधियों में समय व्यतीत करें और खुद की खूबियों और कैलिबर को पहचानें। इससे व्यक्ति अपनी योग्यता के बारे में जान पाता है और जीवन में उद्देश्यों की प्राप्ति में मदद मिलती है।

4. अपनी कमियों को साझा करें

हर व्यक्ति को मन ही मन ऐसा बहुत बार महसूस होता है कि दूसरा व्यक्ति मुझ से बेहतर है। मगर अपनी सोच को खुद तक सीमित रखने की जगह अन्य लोगों से अपने विचारों को साझा करें और अपनी कमियों को पहचानकर उसमें सुधार लेकर आएं।

ये भी पढ़ें- Hoarding disorder : पुरानी-बेकार चीजें फेंकते हुए भी दुख होता है, तो ये हो सकता है होर्डिंग डिसऑर्डर का संकेत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख