scorecardresearch facebook

वैलेंटाइन्स डे पर इन 12 क्रिएटिव तरीकों से करें अपनी भावनाओं का इजहार

अगर आप किसी से इस वैलेंटाइन डे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं और उससे पूछना चाहते हैं कि, "क्या तुम मेरे वैलेंटाइन बनोगे?" तो यूं ही ना पूछ लें।
अपने पार्टनर की लव लैंग्वेज को समझकर, गलतफहमियों को खत्म कर सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
Updated On: 13 Feb 2025, 07:30 pm IST

क्या आप लंबे समय से किसी को पसंद करते हैं, लेकिन आपको अपनी फीलिंग्स बताने का सही समय नहीं मिल पा रहा है? तो अपने दिल की बात कहने के लिए वैलेंटाइन डे से बेहतर भला और क्या हो सकता है। अगर आपने अब तक अपने क्रश से अपने दिल की बात नहीं कही है तो इस वैलेंटाइन डे जरूर पूछ लें कि “क्या आप मेरे वेलेंटाइन बनेंगे?” और जो लोग लंबे समय से ही रिश्ते में हैं, वे भी अपने पार्टनर के लिए 14 फरवरी को स्पेशल बनाने का मौका ना छोड़ें। इस बार कुछ क्रिएटिव तरीकों से अपने पार्टनर को इंप्रेस करें। उनसे अपना वैलेंटाइन बनने के लिए कहें। लेकिन, सिर्फ घुटने पर बैठकर नहीं, बल्कि कुछ रोमांटिक और क्रिएटिव आइडियाज के साथ।

आपका एक छोटा सा एफर्ट आपके पार्टनर के लिए इस पल को यादगार और दिलचस्प बना सकता है। तो चलिए आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज बताते हैं, जिनके जरिए आप अपने क्रश या पार्टनर को इस वैलेंटाइन डे पर इंप्रेस कर सकते हैं। आप उनके लिए क्या महसूस करते हैं, ये बताने के लिए आपको महंगे गिफ्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप उनकी पसंद की किसी भी चीज की मदद ले सकते हैं – गाना, खाना या और भी बहुत कुछ। तो चलिए जानते हैं वैलेंटाइन डे पर प्रपोज करने के कुछ क्रिएटिव आइडियाज के बारे में।

मेंटल हेल्थ पर वैलेंटाइन डे के पॉजिटिव इफेक्ट (Positive Effects of Valentine’s Day on Mental Health)

ये सुनने में अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन वैलेंटाइन डे आपकी मेंटल हेल्थ पर काफी इंपोर्टेंट इफेक्ट डाल सकता है। इससे पहले कि आप उनसे पूछें कि क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनेंगे? यह जानना जरूरी है कि अगर आपके क्रश ने हां कहा तो आपको कैसा महसूस होगा।

आपको चीजें भूलने पर मजबूर कर सकता है जीवन में बढ़ता तनाव। तनाव का असर सीधा आपकी ब्रेन पर पड़ता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

1. तनाव कम हो सकता है(May Reduce Stress)

साइकेट्रिस्ट और लाइफ कोच डॉ चांदनी तुगनैत कहती हैं- ” जब आप कार्ड और मैसेज या किसी भी अन्य तरीके से आप अपने मन की बात अपने क्रश को बताते हैं और उसका जवाब हां में मिलता है तो ये ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन को ट्रिगर करता है जो हैप्पीनेस के न्यूरोट्रांसमीटर हैं, जो खुशी को बढ़ाता है और तनाव को कम करता है।” जर्नल ऑफ साइंटिफिक एक्सप्लोरेशन में पब्लिश 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगो को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट मिले हैं, उनमें तनाव कम देखा गया।

2. अच्छे व्यवहार को बढ़ावा देता है(Promotes Good Behavior)

विशेषज्ञ का कहना है कि, किसी ऐसे व्यक्ति से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलना जो आपको पसंद है आपके अच्छे व्यवहार को बढ़ावा देती हैं। इसलिए इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की कोशिश करें।

3. मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है(Promotes Mental Health)

जब आप अपने पर्टनर के साथ वैलेंटाइन में समय बिताते हैं, तो ये प्यार को बढ़ावा देता है । साल 2012 में एडवांसेज इन कंज्यूमर रिसर्च की रिपोट के अनुसार, कुछ लोगों के लिए वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ अच्छा खाना खाना और उनके साथ घूमना क्वालिटी टाइम बिताने का माध्यम है। इस पर विशेषज्ञ का कहना है, कि पार्टनर के साथ समय बिताने से मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

इन 12 क्रिएटिव तरीके से पूछे “क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनेंगे?”(Try these 12 Creative ways to ask Will you be my Valentine?)

अगर आपने प्रपोज डे पर अपने क्रश को प्रपोज नहीं किया, उनसे अपने दिल की बात नहीं कही, तो अभी भी देर नहीं हुई है। आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने क्रश या पार्टनर से पूछ सकते हैं कि ‘क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनेंगे’। इसके लिए आप इन क्रिएटिव आईडियाज की मदद ले सकते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
Philiphobia se kaise ubharein
अगर आपने अब तक अपने क्रश से अपने दिल की बात नहीं कही है तो इस वैलेंटाइन डे जरूर पूछ लें। चित्र- अडोबी स्टॉक

1. बॉलीवुड प्रपोजल (Bollywood Proposal)

अगर इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर या क्रश से फिल्मी स्टाइल में दिल की बात कहें तो कैसा हो? किसी लोकप्रिय सीन का उपयोग करके एक मजेदार बॉलीवुड मीम या इंस्टाग्राम रील बनाएं। और इसमें एक कैप्शन जोड़ सकते हैं जैसे, ‘मुझसे दोस्ती करोगे? नहीं? तो फिर इसके बजाय कि क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनेंगे?’ आप अपनी पसंदीदा फिल्म के डायलॉग एड कर सकते हैं और इसे अपने वैलेंटाइन को डीएम भेज सकते हैं। इससे सामने बात कहने की झिझक भी दूर होगी।

2. प्लेलिस्ट कन्फेशन (Playlist Confession)

दिल की बात कहने के लिये गाने से बेहतर क्या होगा। इस वैलेंटाइन किसी म्यूजिक ऐप पर गाने की प्लेलिस्ट तैयार करें, जिसमें लिखा हो, “क्या तुम मेरे वेलेंटाइन बनोगे?” और उनके साथ प्लेलिस्ट शेयर करें और इसके साथ एक मैसेज जोड़ें जिससे उनको सप्राइज मिले।

3. खाने के साथ करें इंप्रेस(Impress with Food)

अगर वह व्यक्ति खाने का शौकिन है, जिन्हें आप वैलेंटाइन डे पर इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप उनके लिए उनकी पसंद के स्नैक्स या डिश पैक करवा कर उसमें अपने दिल की बात कहते हुए एक मैसेज नोट एड करवा दें। इसमें आप कुछ मजेदार लिख सकते हैं, जैसे- “यह पिज्जा चीजी है, लेकिन उतना नहीं जितना मैं पूछ रहा हूं- क्या तुम मेरे वैलेंटाइन बनोगे?”

4. खाना पकाते हुए करें दिल की बात(Talk About your Heart While Cooking)

जहां कुछ लोगों को खाना पसंद है, वहीं कुछ लोगों को खाना बनाना पसंद है। अगर उन्हें खाना बनाना पसंद है, तो एक रेसिपी कार्ड बनवा सकते हैं, जिसमें कुछ प्यार भरी लाइन एड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए- “प्यार के लिए इनग्रिडियेंट” या फिर “2 कप हंसी” और “एक चुटकी प्यार” जैसी चंचल लाइन के साथ अपने पार्टनर या क्रश को इंप्रेस करें। केवल यह पूछने के बजाय कि, “क्या आप मेरे वेलेंटाइन बनेंगे?” वहीं अगर आपके पार्टनर या क्रश खाने के शौकीन हैं तो उनके लिए कोई लजीज सी डिश बनाकर उसे क्रिएटिव तरीके से प्रेजेंट करते हुए भी दिल की बात कह सकते हैं।

5. इंस्टाग्राम स्टोरी पोल हिंट(instagram story poll hint)

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए न करें। वैलेंटाइन डे के लिए एक इंस्टा पोल पोस्ट करें। इस पोल में पूछें- “क्या मुझे उनसे अपना वैलेंटाइन बनने के लिए कहना चाहिए?” जब वो हां पर वोट करें तो तो उन्हें एक स्क्रीनशॉट भेजें और इसके साथ बोलें “ऐसा लगता है कि मुझे ऐसा करना होगा! तो क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनोगे?”

6. पहेली के साथ कहें दिल की बात(Express your Heart with a Riddle)

एक छोटी पहेली बनाएं जहां पूरी पहेली इस तरफ इशारा करती हो कि , “क्या आप मेरे वेलेंटाइन बनेंगे?” उन्हें एक-एककर के हिन्ट दें और ये तय कर लें की पहले कौन सी पहेली का पेपर उनको देना है।

sahi partner chune
अपने विचारों, भावनाओं और अपेक्षाओं को अपने पार्टनर के साथ शेयर करना बहुत जरूरी है।
चित्र:एडॉबीस्टॉक

7. किताबों से (From Books)

आप जिससे प्यार करते हैं अगर उन्हें किताब पढ़ना पसंद है, तो पता करें कि वह कौन सी किताब पढ़ रहें हैं। फिर कस्टम बुकमार्क को उनके किताब में रखें। प्रत्येक बुकमार्क में आपके प्रश्न का एक शब्द होना चाहिए। धीरे-धीरे, यह उन्हें 14 फरवरी को आपके वैलेंटाइन बनने के बारे पूछें।

8. कॉफी कप (Coffee Cup)

बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं। तो उन्हें एक मैसेज वाला कॉफी कप दें, और उसमें उनके पसंद की कॉफी बनाएं और उनसे पूछें की क्या वो 14 फरवरी को आपके वैलेंटाइन बनेंगे।

9. सरप्राइज ऑनलाइन डिलीवरी(Surprise Online Delivery)

आजकल चीजें बस कुछ ही क्लिक की दूरी पर हैं। इस विशेष दिन के लिए, एक मजेदार सरप्राइज डिलीवरी की उनके घर पर करें। यह एक किताब, एक बैग या एक टैग वाला पौधा हो सकता है जिस पर आप मैसेज में अपने दिल की बात लिखवा सकते हैं।

10. फर्जी ब्रेकिंग न्यूज (Fake Breaking News)

आप एक फेक ब्रेकिंग न्यूज बैनर बनाने के लिए तकनीक की मदद लें और उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज लिख कर उनसे पूछ सकते हैं कि “क्या आप मेरे वेलेंटाइन बनेंगे?”।

11. रेडियो से (From the Radio)

ऐसे बहुत से रेडियो स्टेशन हैं जो जिन पर आप अपने वैलेंटाइन के लिए प्यार भरे गाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। “उनमें से किसी एक को कॉल करें और रेडियो स्टेशन पर उनको एक रोमांटिक गाना डेडिकेट करें।” जब गाना बजे तो, उन्हें एक मैसेज भेजें और बोलें की आपके लिए कुछ खास है!” एक बार जब वे इसे सुन लें, तो पूछें, “क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनेंगे?”

12. टी-शर्ट प्रापोजल (t-shirt proposal)

आज कल कस्टम टी-शर्ट बनवाना आसान है। आप उन पर मैसेज लिखवा कर भी अपने दिल की बात कह सकते हैं और उनसे इशारो में पूछ सकते हैं कि- “क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनेंगे?”

kaise karein one sided love se deal
एकतरफा प्यार में दर्द और अकेलापन होता है। चित्र : शटरस्टॉक

अगर आपका प्रापोजल रिजेक्ट कर दिया गया तो क्या करें? (What to do if your proposal is rejected?)

जरूरी नहीं कि आपको जवाब हां में ही मिले। इसलिए अपने आप को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखें। ना के लिए भी। अगर आपको ना में जवाब मिलता है तो इससे कैसे डील करना है, चलिए ये भी जान लेते हैं। डॉ. तुगनैत कहते हैं- वेलेंटाइन डे पर रीजेक्सन का सामना करना दुखद हो सकता है, लेकिन इसका समझदारी से सामना करें और सही कदम उठाएं। डॉक्टर तुगनैत के अन्य टिप्स-

  • उनके फैसले का सम्मान करें और उनको ईमानदारी से बताए गए उनके फैसले के लिए धन्यवाद कहें। किसी तरह की जिद पर ना अड़ें।
  • गुस्से में कोई भी बात करने की जगह, थोड़ा समय लें। शांति से सोचें और फिर बात करें और अपने आप को समझने का समय दें।
  • उनसे अपना सारे रिश्ते खत्म न करें, उनसे दोस्ती का रिश्ता बनाए रखें। इससे रिश्ते में मिठास बनी रहेगी।
  • अपने साथ-साथ सामने वाले की फीलिंग्स को भी समझने की कोशिश करें और जवाब ना में मिलने पर किसी ऐसे से बात करें जो आपको समझता हो। ये आपके घरवाले या दोस्त कोई भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Love and relationship : इन 5 तरीकों से आप भी बढ़ा सकते हैं अपने रिश्ते में इंटिमेसी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख