scorecardresearch

ये कुछ टिप्‍स एनल सेक्स को बना सकते हैं ज्‍यादा सुविधाजनक और आनंददायक

सेक्स तो एक टैबू है ही, एनल सेक्स के बारे में बात करना उससे भी बड़ा टैबू है और लोग अक्सर इसके बारे में बात करने से कतराते हैं। लेकिन सेक्स करने के सुरक्षित तरीकों के बारे में जानने से आप किसी भी स्वास्थ्य जोखिम से बच सकती हैं।
Published On: 27 Jan 2021, 05:26 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
एनल सेक्स के दौरान संक्रमित होने का काफी ज्यादा खतरा रहता है।। चित्र: शटरस्‍टॉक
एनल सेक्स के दौरान संक्रमित होने का काफी ज्यादा खतरा रहता है।। चित्र: शटरस्‍टॉक

हम भले ही इक्कीसवी सदी में जी रहें हो पर सेक्स के बारे में बात, आज भी धीमे स्वर में ही की जाती है। जिसका नतीजा यह होता है कि लोग असुरक्षित सेक्स का जोखिम उठा लेते हैं। योनि सेक्स की तरह ही गुदा मैथुन यानि एनल सेक्स (Anal Sex) के भी अपने कुछ जोखिम होते हैं। अगर आपने अभी-अभी एनल सेक्स करना शुरू किया है, तो आपको इसके साथ आने वाले कुछ हेल्थ रिस्क के बारे में जान लेना चाहिए।

जब एनल सेक्स की बात आती है, तो ज़रूरी नहीं की प्रवेश लिंग द्वारा ही हो, यह उंगलियों या सेक्स टॉयज के साथ भी किया जा सकता है।

सुरक्षित एनल सेक्स के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें…

1. इसमें लुब्रिकेशन (Lubrication) की कमी होती है

आपकी वेजाइना संभोग के दौरान अपने आप को खुद ही लुब्रीकेट करती रहती है। पर एनल सेक्स में ऐसा नही होता। इसलिए यह किसी भी तरह के पैनीट्रेशन (Penetration) को दर्दनाक और असुविधाजनक बना सकता है। कुछ मामलों में रक्तस्राव का भी कारण बन सकता है।

यहां लुब्रिकेशन की कमी हो सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
यहां लुब्रिकेशन की कमी हो सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

तभी एक अच्छे लुब्रीकेंट का प्रयोग करना अति आवश्यक है। ताकि पेनीट्रेशन दर्दनाक न हो और यह नाजुक गुदा (Anal) के ऊतक (Tissue) को नुकसान न पहुंचा दे।

2. एसटीडी (STD, Sexually Transmitted Disease) का खतरा

योनि सेक्स की तरह एनल सेक्स भी एसटीआई और एसटीडी जैसे एचआईवी (HIV), गोनोरिया (Gonorreha), क्लैमाइडिया (Chlamydia) और हर्पीज(Herpes) जैसे वायरस से ग्रसित कर सकता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) Centre for Disease Control and Prevention (CDC) के अनुसार, एनल सेक्स में इसका खतरा सबसे ज्यादा होता है।

3. गुदा (Anal) में बैक्टीरिया होते हैं

एनल सेक्स करते वक़्त आपको सिर्फ STI का ही खतरा नही है, बल्कि गुदा(Anal) के आस-पास रहने वाले बैक्टीरिया कंडोम या अस्वच्छता की वजह से आपके शरीर तक फैल सकते हैं। साथ ही इससे हेपेटाइटिस-A (Hepatitis-A) और E-कोलाई (E. coli) का खतरा बढ़ जाता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
यहां बैक्‍टीरिया ज्‍यादा हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
यहां बैक्‍टीरिया ज्‍यादा हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. इसे आराम से करें

आप वेजाइनल सेक्स की तरह एनल सेक्स में तेज़ी नही दिखा सकते हैं। इसे आराम से करें ताकि किसी तरह की दर्द या जलन न हो। ऐसा करने से आप अपनी त्वचा को किसी भी घाव से बचा सकती हैं। साथ ही यह आपके अनुभव को भी सुखद बना देगा।

5. स्वच्छता रखें

गुदा मैथुन (Anal Sex) करते समय उचित स्वच्छता बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा न करने से आप संक्रमित हो सकतीं है। इसलिए स्वच्छता पर ध्यान दें, अपने हाथों को साफ रखें। उन्हीं सेक्स टॉयज का उपयोग न करें जो आप योनि सेक्स (Vaginal Sex) के लिए उपयोग करती हैं। साथ ही एनल सेक्स करने से पहले और बाद में कंडोम को बदलना न भूलें।

यह भी पढ़ें – सर्दियों में इंटिमेट हाइजीन को नजरअंदाज करना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए कैसे रखना है अपना ख्‍याल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख