प्यूबिक एरिया में बाल होने के भी हैं कुछ खास फायदे, 5 हम बता रहे हैं

आपके शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की ही तरह प्‍यूबिक हेयर भी किन्‍हीं खास कारणों से वहां होते हैं। तो अबकी पार उन्‍हें शेव या वैक्‍स करने से पहले कम से कम दो बार जरूर सोच लें।
शेव करने के 12 घण्टे तक सेक्स न करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 03:20 pm IST
  • 80

ब्राजील, एयरस्ट्रिप, बिकनी वैक्‍स, शेविंग,  हेयर रिमूविंग क्रीम… प्‍यूबिक एरिया से बालों को हटाने के लिए हम क्‍या कुछ नहीं करते। बिकनी सूट वाली मॉडल्‍स और हेयर रिमूविंग इंडस्‍ट्री ने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि प्‍यूबिक एरिया हेयर आपकी सबसे बड़ी शेमिंग है। अब यह अवधारणा बन गई है कि बिना बाल के ही आप ज्‍यादा क्‍लीन और सेक्‍सी लगेंगी। जबकि मानव शरीर के हर हिस्‍से की संरचना कुछ अलग तरह की होती है। उन पर बालों का होना या न होना दोनों ही उस खास संरचना के लिए जरूरी होता है।

तो इससे पहले कि आप भी अपने प्‍यूबिक एरिया हेयर पर शर्मींदगी फील करने लगें, हम बताते हैं इनके होने के कुछ फायदे:

1 प्‍यूबिक हेयर यौन परिपक्वता की निशानी हैं

यह संकेत है आपकी प्‍यूबर्टी का। एक खास उम्र के बाद ही महिलाओं के निजी अंगों पर बाल आने शुरू होते हैं। इससे पता चलता है कि आप यौन परिपक्वता आनी शुरू हो गई है। और उनका शरीर अब प्रोक्रिएशन के लिए तैयार हैं। दिल्ली बेस्‍ड प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी सभरवाल हमें बताती हैं, “प्‍यूबिक हेयर कुछ खास जैविक लाभ होते हैं। यह आपके अंतरंग भागों की सुरक्षा करते हैं। वास्तव में, यौवन की शुरुआत के बावजूद प्‍यूबिक हेयर में कमी किन्‍हीं स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं की ओर संकेत करती है।”

2 ये आपके जननांग की रक्षा करते हैं

आपकी योनि के आसपास त्वचा शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की त्‍वचा से ज्‍यादा संवेदनशील होती है। आपके प्‍यूबिक हेयर बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्‍शन से योनि की रक्षा करते हैं। ये योनि को बाहरी कणों के सीधे संपर्क में आने से रोकते  हैं। डॉ. सभरवाल प्‍यूबिक हेयर की तुलना आंखों की पलकों से करती हैं। ये दोनों ही संवेदनशील अंगों के संपर्क में आने से धूल कणों और बैक्‍टीरिया को रोकते हैं।

anatomy of vagina
आपकी योनि के आसपास की त्वचा ज्‍यादा संवेदनशील होती है। इसे अत्यधिक देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है। चित्र : शटरस्टॉक

3 यह आपके निचले हिस्‍से को गर्मी प्रदान करते हैं

प्‍यूबिक हेयर  जननांग क्षेत्र को गर्म और नम रखने के लिए भी जाना जाते हैं, जिसके बिना आपकी त्वचा सूख जाएगी और पसीने और नमी की कमी के कारण वहां रूखापन शुरू हो सकता है।

4 यह फेरोमोन्‍स को डिफ्यूज करते हैं

फेरोमोन शरीर द्वारा उत्पादित गंध हैं, जो यौन गतिविधि के लिए पार्टनर को आकर्षित करती हैं। कुछ महिलाओं में यह सुगंध बहुत तेज होती है, जो दूसरों लोगों को भी महसूस होती है। जबकि प्‍यूबिक हेयर के कारण ये गंध उन्‍हीं में फंस जाती है और बाहर नहीं आ पाती। ये पब्लिकली आपके लिए ज्‍यादा सुविधाजनक है।

डॉ. सभरवाल कहती हैं, “जघन बाल जननांगों से रिलीज होने वाले फेरोमोन को होल्‍ड करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जबकि यह सेक्‍स में काफी आकर्षक साबित होते हैं।”

menopause
लेडीज ! अगर प्‍यूबिक हेयर न हो तो आपकी यौन आकर्षक गंध को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाए। चित्र : शटरस्टॉक

5 ये घर्षण को कम कर देते हैं

यौन संभोग के दौरान शरीर के अंगों के बीच घर्षण को कम करने के लिए प्‍यूबिक हेयर काफभ्‍ मददगार साबित होते हैं। अगर ये न हों तो आपको त्‍वचा संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह आपकी योनि को भी कपड़ों से होने वाले घर्षण से बचा कर रखते हैं। आपकी योनि के आसपास की त्‍वचा ज्‍यादा संवेदनशील होती है। जबकि प्‍यूबिक हेयर वहां लाली, चकत्‍ते और रेशेस होने से बचाते हैं।

प्‍यूबिक हेयर होना इतना बुरा भी नहीं है, जितना इसे बना दिया गया है। बेशक, ये आपकी निजी पसंद है कि आप इन्‍हें रखना चाहें या रिमूव करना चाहें। पर अब कम से कम आपको इनके होने का सही कारण तो पता चल ही गया है।

vaginal wash
प्‍यूबिक हेयर को रखना या रिमूव करना पूरी तरह आपकी निजी पसंद पर निर्भर करता है। चित्र: शटरस्टॉक

डॉ. सभरवाल कहती हैं, “जब तक आप अपने अंतरंग भागों की अच्छी देखभाल करती हैं, तब तक ठीक है। इसमें प्‍यूबिक हेयर की देखभाल भी जरूरी है। हाइजीन के लिहाज से अगर आप इन्‍हें रिमूव करना चाहती हैं, तो भी यह जरूर ध्‍यान में रखें कि आपका इंटीमेट एरिया साफ-सुथरा रहे।”

  • 80
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख