वेजाइनल स्टिम्युलेशन या मैस्टरबेशन आनन्ददायक होता है, इसमें कोई संदेह नहीं है। यह आपका सेक्सुअल रेस्पॉन्स भी बढ़ाता है। लेकिन इस सिक्के का एक और पहलू भी है।
अगर आप अपनी वल्वा की बनावट समझती हैं, तो आपको पता होगा कि आपकी क्लाइटोरिस सबसे सेंसिटिव और उत्तेजक अंग है। इस अंग का काम ही आपको उत्तेजित करना है।
एक्सपर्ट के अनुसार, क्लिट की मदद से आप खुद को सेक्सुअली उत्तेजित कर सकती हैं और ऑर्गेज़म भी प्राप्त कर सकती हैं। लेकिन इसके साथ ही जानने वाली बात यह भी है कि आपकी क्लिट बहुत सेंसिटिव होती है। इसको अरॉउज करते वक्त अगर आप बहुत कठोर हो गईं, तो इसके बहुत गंभीर नुकसान हो सकते हैं।
मुंबई के वॉकहार्ड हॉस्पिटल की सलाहकार गाइनोकोलॉजिस्ट और ऑब्स्टट्रिशन डॉ गंधली देवरुखकर पिल्लई के अनुसार, क्लिट को अत्यधिक उत्तेजित करना, खास कर उपकरण जैसे वाइब्रेटर से, आपके लिए ठीक नहीं। इससे वेजाइना के आसपास कटने और चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है।
चोट लगने पर सूजन भी आ सकती है। चोट के कारण बैक्टीरिया और फंगस के लिए इन्फेक्शन का जरिया भी खुल जाता है।
गंदे हाथ या वाइब्रेटर से क्लिट को छूना यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ाता है। क्लिट आपकी यूरिनरी ओपनिंग के बहुत नजदीक होती है इसलिए बैक्टीरिया के फैलने का बहुत जोखिम होता है।
वह बताती हैं,”ऐसी स्थिति में पेशाब करते वक्त जलन और दर्द होता है।”
डॉ पिल्लई के अनुसार, जब आप अपनी क्लिट को रगड़ती हैं, उस हिस्से के स्वेद छिद्र यानी पसीने के ग्लैंड्स काम करने लगते हैं। बार-बार ऐसा करने पर ये पोर्स बन्द हो जाते हैं, जिससे वेजाइना सूखी हो जाती है। इससे सूजन भी हो सकती है।
डॉ पिल्लई बताती हैं,”जब आप किसी अंग पर अधिक दबाव डालते हैं, तो वह काम करना कम कर देता है। ऐसा ही आपके क्लिट के साथ भी होता है। क्लिट में बहुत सी नसें आकर खत्म होती हैं। यही कारण है कि यह अंग इतना सेंसिटिव होता है। इन नसों को बार-बार छेड़ने पर यह काम करना बंद कर सकती हैं। जिससे लिबिडो कम हो जाती है।”
अगर आप अपनी क्लिट को अत्यधिक उत्तेजित कर देती हैं, तो आपको चोट लग सकती है। इस स्थिति को डिस्परयूनिया कहते हैं। ऐसे में आपके जेनिटल्स में सेक्स के दौरान या उसके बाद बहुत दर्द होता है।
तो लेडीज, ध्यान रखें कि आप मैस्टरबेशन के दौरान अपनी क्लिट को अधिक उत्तेजित न करें।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।