क्या आप यौन संभोग के तुरंत बाद लू के लिए दौड़ती हैं? यदि आपने हाँ कहा है, तो हम आपको बताते हैं: कि आपकी यह आदत आपके लिए कितनी अच्छी है। आप सोच रही होंगी कि भला ऐसा क्यों? वह इसलिए क्योंकि गायनेकोलॉजिस्ट के अनुसार यह मूत्र पथ के संक्रमण (यूटीआई) से बचने का सबसे आसान तरीका है।
यूटीआई आपकी योनि के स्वास्थ्य के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। यह दर्द, उल्टी, मतली, बुखार, और असहनीय पीड़ा साथ लेकर आता है। और इस बीमारी का कारण वह बैक्टीरिया है जो सेक्स के दौरान आपको मिल सकते हैं, खासतौर से असुरक्षित सेक्स संबंध बनाने पर।
क्या आपका पार्टनर पेनिट्रेशन के दौरान कंडोम यूज कर रहा है? यदि हां, तो आप सुरक्षित हो सकती हैं। असल में जब बैक्टीरिया से संक्रमित वीर्य संभोग के दौरान आपकी योनि तक पहुंचता है, तो यह आपके मूत्रमार्ग को संक्रमण के लिए एक्सपोज कर देता है। और जब आप सेक्स के बाद पेशाब नहीं करती हैं, तो यह आपकी योनि के बायोम को असंतुलित कर वहां नुकसानदायक बैक्टीरिया की उपस्थिति को बढ़ा देता है।
मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा रंजन कहती हैं,“ असल में, बैक्टीरिया मूत्रमार्ग से मूत्राशय तक पहुंच जाता है और यदि लापरवाही की जाए तो यह आपकी किडनी तक पहुंच सकता है, जिससे किडनी खराब भी हो सकती हैं।
असल में जब आप यौन संभोग के ठीक बाद पेशाब करते हैं, तो यह बैक्टीरिया को बाहर निकाल देता है। जिससे यह बैक्टीरिया आगे बढ़ने की बजाए बाहर निकल जाता है।
डॉ. रंजन कहती हैं, “ यूरीनरी ट्रैक्ट महिलाओं में बहुत छोटा होता है, यही कारण है कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में यह संक्रमण ज्यादा होता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट डाटा नहीं है जो यह साबित कर सके कि सेक्स के बाद लू जाने से आप यूटीआई से बच सकती हैं, फिर भी इस आदत को फॉलो करना एक अच्छा अभ्यास है। इससे अधिकांश बैक्टीरिया फ्लश हो जाते हैं।”
तो अब यह आप पर है: भले ही आपका पार्टनर यह सोचे कि आप कितनी कठोर हैं और कडलिंग की बजाए लू भाग रहीं हैं, तब भी आपको अपनी वेजाइनल हेल्थ के बारे में पहले सोचना चाहिए। यूटीआई के जोखिम को कम करने के लिए लू जाना एक बेहतर उपाय है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।