इन 4 कारणों से सेक्स के बाद योनि में हो सकता है सूजन, जानें कैसे करना है बचाव

यदि सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद आपकी योनि में भी सूजन आ जाता है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, इसके कारणों (causes of Vaginal swelling after sex) से जुड़ी जानकारी साथ ही जानेंगे इससे कैसे बचाव करना है।
Pelvic area me pain iska early sign hai
केवल स्वेलिंग ही नहीं रैशेज लाल, खुजली वाले पैच से लेकर छाले और जलन तक कई रूपों में आपको प्रभावित कर सकते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 2 Dec 2024, 09:00 pm IST
  • 123

बहुत सी महिलाओं में सेक्स के बाद वेजाइनल स्वेलिंग की शिकायत होती है। खासकर वेजाइनल ओपनिंग के आसपास की स्किन में सूजन आ जाता है। सूजन की वजह से महिलाओं को काफी असहज महसूस होता है। अक्सर सूजन कुछ घंटों में खत्म हो जाता है, पर कई महिलाओं में यह एक से दो दिनों तक बना रहता है। हालांकि, अधिक परेशानी की बात नहीं है, पर महिलाओं में इसकी जानकारी होनी चाहिए (causes of Vaginal swelling after sex)। यदि सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद आपकी योनि में भी सूजन आ जाता है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, इसके कारणों (causes of Vaginal swelling after sex) से जुड़ी जानकारी साथ ही जानेंगे इससे कैसे बचाव करना है।

जानें सेक्स के बाद महिलाओं की योनि में क्यों हो जाता है सूजन (causes of Vaginal swelling after sex)

1. फ्रिक्शन

अधिक फ्रिक्शन होने के कारण सेक्स के बाद वेजाइना में स्वेलिंग आ सकता है। अधिक देर तक तेज इंटेंसिटी के साथ सेक्स करने से योनि की मांसपेशियों में फ्रिक्शन होता है, जिसके परिणामस्वरूप मांसपेशियां स्वेल हो जाती हैं।

jaane vaginitis ko kaise karna hai treat
वैजिनाइटिस के कारण भी हो सकता है सूजन। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. ल्युब्रिकेशन की कमी

सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल न करने से फ्रिक्शन बढ़ जाता है। विशेष रूप से यदि आपकी वेजाइना ड्राई है और आप आपको नेचुरल लुब्रिकेंट बहुत कम आता है, वहीं आप अन्य किसी ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल भी नहीं करती है, तो इस स्थिति में सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान वेजाइनल फ्रिक्शन काफी तेज होता है। वहीं आपके योनि के आसपास की स्किन को अधिक प्रभावित कर सकता है। जिसकी प्रतिक्रिया में मांसपेशियां सूजन पैदा करती हैं।

3. एलर्जिक रिएक्शन

यदि आपको हर बार सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद वेजाइना में स्वेलिंग हो जाती है, तो आप अपने स्किन एलर्जी की जांच करें। कई महिलाओं की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है और उन्हें बहुत जल्दी एलर्जी हो जाती है। विशेष रूप से लेटेक्स कंडोम, टैंपोन, साबुन, लुब्रिकेंट आदि आम तौर पर महिलाओं के वेजाइनल एरिया को इरिटेट करते हैं, जिसकी वजह से वेजाइना के आसपास की एरिया इंफ्लेम्ड हो जाती है।

वहीं बहुत बार कंडोम को बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री और लुब्रिकेंट की वजह से योनि के आसपास के एरिया में एलर्जिक रिएक्शन हो जाता है। जिसकी वजह से रेडनेस, सूजन,।खुजली आदि जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

4. यीस्ट इनफेक्शन

वेजाइना में सूजन के लिए यीस्ट संक्रमण जिम्मेदार हो सकते हैं। यीस्ट इनफेक्शन वेजाइनल ओपनिंग और इंटरनल सेक्सुअल ऑर्गेंस को प्रभावित करते हैं, इंटरकोर्स के दौरान ये इरिटेट हो जाते हैं, और फैलने लगते हैं, जिसकी वजह से योनि में सूजन महसूस हो सकता है। ऐसे में आवश्यक मेडिसिन लेने से कुछ समय में संक्रमण कम होता है, साथ ही साथ स्वेलिंग भी कम होने लगती है।

Pregnancy mei vaginal discharge ka karan
डिलीवरी की डेट नज़दीक आने पर इसकी थिकनेस बढ़ने लगती है और इसमें हल्की गंध भी महसूस होती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

5. प्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने के बाद योनि में सूजन का अनुभव हो सकता है। जैसे जैसे बेबी बड़ा होता है, इसका प्रेशर वेजाइनल वॉल और इसके आस पास के ब्लड वेसल्स पर पड़ता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि प्रेगनेंसी में पूरी तरह से सेक्स अवॉइड करना चाहिए, पर सेक सेशन को ज्यादा लंबा न रखें। इसके अलावा सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान भरपूर मात्रा में ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल करें, जिससे फ्रिक्शन को कम करने में मदद मिल सके।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

सूजन होने से कैसे बचाएं (how to prevent vaginal swelling)

कंडोम और ल्यूब्रिकेंट एलर्जी पर ध्यान दें, और ब्रांड में बदलाव करें। साथ ही परेशानी कम न होने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लें।
नॉन लेटेक्स कंडोम का इस्तेमाल करें।
यीस्ट इनफेक्शन या STI है, तो उतने दिन सेक्स नहीं करें और मेडिसिंस लें।
स्वेलिंग हो जानें पर प्रभावित एरिया पर कोल्ड कंप्रेस अप्लाई करें।
योनि को सेक्स के बाद गुनगुने पानी से साफ करें।
सेक्स के दौरान फ्रिक्शन को कम करने के लिए, पर्याप्त मात्रा में ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : हेल्दी इंटिमेट एरिया के लिए रात को बिस्तर पर जानें से पहले सभी महिलाओं को फॉलो करनी चाहिए ये 6 चीजें

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख
Chat with AHA!

Ask Healthshots सेChat करें