बहुत सी महिलाओं में सेक्स के बाद वेजाइनल स्वेलिंग की शिकायत होती है। खासकर वेजाइनल ओपनिंग के आसपास की स्किन में सूजन आ जाता है। सूजन की वजह से महिलाओं को काफी असहज महसूस होता है। अक्सर सूजन कुछ घंटों में खत्म हो जाता है, पर कई महिलाओं में यह एक से दो दिनों तक बना रहता है। हालांकि, अधिक परेशानी की बात नहीं है, पर महिलाओं में इसकी जानकारी होनी चाहिए (causes of Vaginal swelling after sex)। यदि सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद आपकी योनि में भी सूजन आ जाता है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, इसके कारणों (causes of Vaginal swelling after sex) से जुड़ी जानकारी साथ ही जानेंगे इससे कैसे बचाव करना है।
अधिक फ्रिक्शन होने के कारण सेक्स के बाद वेजाइना में स्वेलिंग आ सकता है। अधिक देर तक तेज इंटेंसिटी के साथ सेक्स करने से योनि की मांसपेशियों में फ्रिक्शन होता है, जिसके परिणामस्वरूप मांसपेशियां स्वेल हो जाती हैं।
सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल न करने से फ्रिक्शन बढ़ जाता है। विशेष रूप से यदि आपकी वेजाइना ड्राई है और आप आपको नेचुरल लुब्रिकेंट बहुत कम आता है, वहीं आप अन्य किसी ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल भी नहीं करती है, तो इस स्थिति में सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान वेजाइनल फ्रिक्शन काफी तेज होता है। वहीं आपके योनि के आसपास की स्किन को अधिक प्रभावित कर सकता है। जिसकी प्रतिक्रिया में मांसपेशियां सूजन पैदा करती हैं।
यदि आपको हर बार सेक्सुअल एक्टिविटी के बाद वेजाइना में स्वेलिंग हो जाती है, तो आप अपने स्किन एलर्जी की जांच करें। कई महिलाओं की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है और उन्हें बहुत जल्दी एलर्जी हो जाती है। विशेष रूप से लेटेक्स कंडोम, टैंपोन, साबुन, लुब्रिकेंट आदि आम तौर पर महिलाओं के वेजाइनल एरिया को इरिटेट करते हैं, जिसकी वजह से वेजाइना के आसपास की एरिया इंफ्लेम्ड हो जाती है।
वहीं बहुत बार कंडोम को बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री और लुब्रिकेंट की वजह से योनि के आसपास के एरिया में एलर्जिक रिएक्शन हो जाता है। जिसकी वजह से रेडनेस, सूजन,।खुजली आदि जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
वेजाइना में सूजन के लिए यीस्ट संक्रमण जिम्मेदार हो सकते हैं। यीस्ट इनफेक्शन वेजाइनल ओपनिंग और इंटरनल सेक्सुअल ऑर्गेंस को प्रभावित करते हैं, इंटरकोर्स के दौरान ये इरिटेट हो जाते हैं, और फैलने लगते हैं, जिसकी वजह से योनि में सूजन महसूस हो सकता है। ऐसे में आवश्यक मेडिसिन लेने से कुछ समय में संक्रमण कम होता है, साथ ही साथ स्वेलिंग भी कम होने लगती है।
प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने के बाद योनि में सूजन का अनुभव हो सकता है। जैसे जैसे बेबी बड़ा होता है, इसका प्रेशर वेजाइनल वॉल और इसके आस पास के ब्लड वेसल्स पर पड़ता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि प्रेगनेंसी में पूरी तरह से सेक्स अवॉइड करना चाहिए, पर सेक सेशन को ज्यादा लंबा न रखें। इसके अलावा सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान भरपूर मात्रा में ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल करें, जिससे फ्रिक्शन को कम करने में मदद मिल सके।
कंडोम और ल्यूब्रिकेंट एलर्जी पर ध्यान दें, और ब्रांड में बदलाव करें। साथ ही परेशानी कम न होने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लें।
नॉन लेटेक्स कंडोम का इस्तेमाल करें।
यीस्ट इनफेक्शन या STI है, तो उतने दिन सेक्स नहीं करें और मेडिसिंस लें।
स्वेलिंग हो जानें पर प्रभावित एरिया पर कोल्ड कंप्रेस अप्लाई करें।
योनि को सेक्स के बाद गुनगुने पानी से साफ करें।
सेक्स के दौरान फ्रिक्शन को कम करने के लिए, पर्याप्त मात्रा में ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें : हेल्दी इंटिमेट एरिया के लिए रात को बिस्तर पर जानें से पहले सभी महिलाओं को फॉलो करनी चाहिए ये 6 चीजें
सेChat करें