scorecardresearch

मैं सेक्स के बाद इतना ज्यादा क्यों थक जाती हूं? एक्सपर्ट दे रही हैं अकसर पूछे जाने वाले महिलाओं के इस सवाल का जवाब

सेक्सुअल एक्टिविटी करते वक्त शरीर की कई मांसपेशियां कॉन्ट्रैक्ट होती हैं, जिसके कारण सामान्य रूप से थकान हो सकता है, और यह पूरी तरह से नॉर्मल है। परंतु यदि यह असामान्य रूप से आपको प्रभावित कर रहा है, यानी कि लंबे समय तक बना रहता है तो इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Updated On: 28 Oct 2024, 07:19 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Astha Dayal
मेडिकली रिव्यूड
सभी चित्र देखे Expert revealing the causes and tips to stay energetic.
सेक्सुअल एक्टिविटी करते वक्त शरीर की कई मांसपेशियां कॉन्ट्रैक्ट होती हैं, जिसके कारण सामान्य रूप से थकान हो सकता है, और यह पूरी तरह से नॉर्मल है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

सेक्स को फन फिजिकल एक्टिविटी भी कहा जाता है। सेक्स के दौरान कपल कैलोरी बर्न करते हैं, बॉडी में हैप्पी हारमोंस रिलीज होते हैं, साथ ही इसके अन्य कई फायदे हैं, इसीलिए सेक्स को हेल्दी माना जाता है। पर बहुत सी महिलाएं सेक्स के बाद थकान का अनुभव करती हैं (fatigue after sex)। हालांकि, सेक्सुअल एक्टिविटी करते वक्त शरीर की कई मांसपेशियां कॉन्ट्रैक्ट होती हैं, जिसके कारण सामान्य रूप से थकान हो सकता है, और यह पूरी तरह से नॉर्मल है। परंतु यदि यह असामान्य रूप से आपको प्रभावित कर रहा है, यानी कि लंबे समय तक बना रहता है तो इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

डॉ. आस्था दयाल, सी के बिरला, गुरुग्राम में स्थित हॉस्पिटल की आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की डायरेक्टर ने सेक्स के बाद होने वाले थकान के कारण और इससे निपटने के उपाय से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दी है। तो चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं, इस बारे में कुछ जरूरी बातें (fatigue after sex)।

पहले जानते हैं सेक्स के बाद थकान महसूस होने के कुछ सामान्य कारण (causes of fatigue after sex)

1. हार्मोंस

सेक्स के दौरान शरीर कई तरह के हार्मोंस रिलीज करता है, जैसे कि ऑक्सीटोसिन, इंडोर्फिन और डोपामाइन, जो आपकी बॉडी को पूरी तरह से रिलैक्स कर देते हैं। ऑक्सीटोसिन को कडल हार्मोन के नाम से जाता है, जो आपकी बॉडी को आराम महसूस करने में मदद करते हैं और तनाव को कम कर देते हैं। शरीर में ऑक्सीटोसिन के बढ़ने से आपको थकान और नींद का अनुभव हो सकता है।

Pregnancy ke liye sex position se zyada mahatvpoorn hai sex ka sahi samay
बहुत सी महिलाएं सेक्स के बाद थकान का अनुभव करती हैं चित्र : अडोबी स्टॉक

2. शारीरिक सक्रियता

आमतौर पर सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान लोग फिजिकल काफी ज्यादा एक्टिव होते हैं। विशेष रूप से जब आप इंटेंस हो जाती हैं, तो यह बॉडी के लिए ठीक एक्सरसाइज की तरह काम करता है। 2013 में प्लास वन में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार 25 मिनट का फोरप्ले और इंटरकोर्स का सेशन लगभग 69 कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। ठीक एक्सरसाइज की तरह लंबे सेक्स सेशन के बाद आपकी बॉडी थकान महसूस कर सकती है।

3. डिहाईड्रेशन

सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान शरीर से पसीना आता है और फ्लूइड बाहर निकलता है। यदि आपने सेक्सुअल एक्टिविटी के काफी समय पहले पानी पिया था, तो आपको इस दौरान डिहाइड्रेशन महसूस हो सकता है। जिसकी वजह से थकान का अनुभव होता है।

4. ड्रंक सेक्स

यदि आप शराब पीकर नशे में सेक्स कर रही हैं, तो यह आपके सेक्स ड्राइव को प्रभावित करता है। साथ ही साथ थकान का कारण बन सकता है। ड्रंक सेक्स से हमेशा परहेज करें, क्योंकि यह थकान ही नहीं अनवांटेड प्रेगनेंसी के चांसेस को भी बढ़ा देता है।

5. कुछ हेल्थ कंडीशन भी हो सकते हैं जिम्मेदार

महिलाओं में खून की कमी यानी कि एनीमिया, थायराइड डिसऑर्डर, ओबेसिटी, आदि सेक्स के बाद शारीरिक थकान का कारण बन सकती हैं। एनीमिया की स्थिति में शरीर तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है, जिसकी वजह से शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के बाद थकान महसूस होता है। वहीं थायराइड डिसऑर्डर सामान्य तौर पर थकान पैदा करता है। शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के बाद यह शरीर को काफी ज्यादा लो कर सकता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
sexual health ko prbhavit krte hain yeh lakshan
ड्रंक होने के कारण सेक्स में दिलचस्पी कम हो जाती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

6. कुछ अन्य फैक्टर भी बन सकते हैं थकान का कारण

कई महिलाओं में सेक्स भावनात्मक थकान पैदा कर सकता है, यह न केवल फिजिकल कनेक्शन है, बल्कि यह इमोशनल कनेक्शन से भी जुड़ा है। इसके अलावा आधी रात को या देर रात सेक्स करने से लोगों की नींद प्रभावित हो सकती है, जिसकी वजह से भी थकान का अनुभव होता है। लंबे सेक्स सेशन के दौरान ब्रेक न लेना, या सेक्सुअल परफॉर्मेंस को लेकर अधिक तनाव में रहने से भी शारीरिक रूप से थकान महसूस हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Contraceptive Injection: गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवा रही हैं, तो एक्सपर्ट से जान लें इसके फायदे और नुकसान

जानें कब हो सकती है मेडिकल केयर की आवश्यकता

यदि किसी महिला को घंटों बाद तक या अगले दिन तक थकान का अनुभव होता रहता है, तो यह किसी शारीरिक समस्या का संकेत हो सकता है। विशेष रूप से एनीमिया और थायराइड डिसऑर्डर का। इसके अलावा यदि आपको थकान के साथ पेल्विक एरिया और कमर में दर्द हो रहा है, या सिर दर्द, मतली, आदि की शिकायत है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि यह रिप्रोडक्टिव हेल्थ संबंधी समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा यदि सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान थकान का अनुभव होता है और इसके बाद आपकी सेक्सुअल डिजायर कम हो जाती है, तो यह डिप्रेशन, एंजायटी और हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है।

Why do I feel weak after sex
अलावा यदि आपको थकान के साथ पेल्विक एरिया और कमर में दर्द हो रहा है, या सिर दर्द, मतली, आदि की शिकायत है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

अब जानें सेक्स के बाद थकान कम करने के टिप्स

1. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं: सेक्स के बाद आम तौर पर बॉडी डिहाइड्रेटेड हो जाती है, इसलिए इसे वापस से हाइड्रेट करने के लिए उचित मात्रा में पानी पिएं।

2. शरीर को आराम दें: सेक्स के बाद अपने शरीर को आराम करने का समय दें। अपने शरीर की सुने और इसे जितनी ज्यादा आराम की आवश्यकता हो उतने देर आराम करने दें।

3. पर्याप्त नींद लें: लेट नाइट सेक्स करने से नींद प्रभावित होती है जिसकी वजह से थकान हो सकता है, इसलिए सही समय पर सेक्स करें और अपने शरीर को 7 से 9 घंटों की हेल्दी स्लिप जरूर दें। इससे आप अगले दिन आप पूरी तरह से तरोताजा रहती हैं।

4. फोरप्ले को समय दें: आमतौर पर लोग सीधा इंटर कोर्स करना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से बॉडी एग्जास्ट हो सकती है। इसीलिए सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लें और फोरप्ले करें, इससे आपकी बॉडी को आराम करने का मौका मिल जाता है।

5. हेल्दी डाइट है जरूरी: शरीर में ऊर्जाशक्ति की कमी सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान आपको थका सकता है। प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट लें, ये आपके बॉडी में ऊर्जाशक्ति बनाए रखने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें :  हैवी पीरियड और अनियमित माहवारी का कारण बन सकता है थायरॉइड, आपको करने चाहिए लाइफस्टाइल में ये 4 बदलाव

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख