scorecardresearch

एसेक्‍सुअल होने का क्या अर्थ है? आइये जानते हैं एक मनोवैज्ञानिक से

एसेक्‍सुअल होने का अर्थ है किसी भी व्यक्ति, चाहे किसी भी लिंग का हो, के प्रति शारीरिक रूप से आकर्षित ना होना। जानिए इसके बारे में हर महत्वपूर्ण जानकारी।
Updated On: 28 Aug 2023, 11:19 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
एसेक्‍सुअल होना कोई अपराध नहीं बस एक प्रवृत्ति है। चित्र: शटरस्‍टॉक
एसेक्‍सुअल होना कोई अपराध नहीं बस एक प्रवृत्ति है। चित्र: शटरस्‍टॉक

संविधान की धारा 377 के विषय पर आए फैसले के बाद समाज में सेक्सुअलिटी को लेकर बातचीत के दरवाजे खुले हैं। अब हम आसानी से बैठकर इस विषय पर बात कर सकते हैं। होमोसेक्सयूएलिटी से लेकर और भी कई विषयों पर हम बात तो कर रहे हैं, लेकिन अभी भी इस विषय पर जानकारी की कमी है।

हम एक ऐसे समाज में रहते हैं, जहां सेक्स से जुड़ी कोई भी बात करना टैबू है। समाज की इस स्थिति के कारण ही एसेक्‍सुअल लोग अपनी सेक्सुअलिटी और अपनी पहचान को लेकर खुल के बात नहीं कर पाते हैं।

सबसे पहला सवाल, क्या है असेक्‍सुअलिटी?

इस सवाल का सटीक जवाब जानने के लिए हमने बात की क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ कामना छिब्बर से। डॉ छिब्बर फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट ऑफ मेन्टल हेल्थ और बिहेवियर साइंस की हेड हैं।

वह बताती हैं, “किसी भी व्यक्ति की सेक्सुअलिटी उसकी बीमारी नहीं है, जिसे लोग ठीक करने की कोशिश करते हैं। एसेक्सुअल होने का अर्थ है किसी भी जेंडर के प्रति शारीरिक इच्छाएं या आकर्षण ना होना और यह कोई समस्या नहीं है।”

अलग पहचान उन्‍हें कभी-कभी कई तरह के स्‍वास्‍थ्‍य जोखिमों को भी जन्‍म देती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हेट्रोसेक्सुअल यानी दूसरे जेंडर के प्रति आकर्षित होना और होमोसेक्सुअल मतलब अपने ही जेंडर के प्रति आकर्षित होना, उसी प्रकार एसेक्‍सुअल होने का अर्थ है किसी भी जेंडर के प्रति आकर्षित ना होना। शारीरिक रूप से आकर्षित न होने का यह अर्थ नहीं कि वे प्यार नहीं कर सकते या प्यार पाने की इच्छा नहीं होती। लोगों ने हाल ही में आगे बढ़कर खुद को अपनाया है और यही कारण है कि इस विषय में जानकारी बहुत सीमित है।

एसेक्‍सुअल होना अलग कैसे है?

सेक्सुअलिटी एक ऐसा विषय है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग होता है और एसेक्‍सुअलिटी में भी ऐसा ही होता है। यह जानना जरूरी है कि किसी भी प्रेम संबंध में दो भाग होते हैं-

1. सेक्सुअल यानी शारीरिक
2. इमोशनल यानी भावनात्मक

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

“सभी मानवों की तरह एसेक्‍सुअल व्यक्ति भी भावनात्मक लगाव चाहते हैं। इस प्यार की जरूरत को वह किस तरह पूरा करते हैं यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है। कुछ प्रेम संबंध बनाते हैं, तो कुछ अच्छे दोस्तों के माध्यम से ही इस जरूरत को पूरा कर लेते हैं। कुछ लोगों में लिबिडो भी हो सकता है बस उसे जाहिर करने या उसके अनुसार कदम उठाने की इच्छा नहीं होती और यह बिल्कुल सामान्य है।” कहती हैं डॉ छिब्बर।

कभी-कभी सेक्‍स ओरिएंटेशन के कारण उन्‍हें भावनात्‍मक मसलों का सामना करना पड़ता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कभी-कभी सेक्‍स ओरिएंटेशन के कारण उन्‍हें भावनात्‍मक मसलों का सामना करना पड़ता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका इलाज किया जाए, यह प्राकृतिक है और सही है।

एसेक्‍सुअलिटी के अंतर्गत क्या नहीं आता?

जानकारी के अभाव में लोग अक्सर बहुत से अन्य विषयों को एसेक्‍सुअल होना ही समझ लेते हैं। इसलिए यह जानना भी जरूरी है कि एसेक्‍सुअल होने के अंतर्गत क्या-क्या नहीं शामिल है।
सबसे महत्वपूर्ण, एसेक्‍सुअलिटी ब्रम्हचर्य नहीं है। ब्रह्मचर्य एक निर्णय है, जो व्यक्ति अपनी इच्छा और पसंद से लेता है। जबकि एसेक्‍सुअलिटी कोई चुनता नहीं है, यह आपके अंदर प्राकृतिक रूप से होती है।

दूसरा सबसे आम अंतर जो लोगों को जानना जरूरी है, वह ये कि एसेक्‍सुअलिटी शारीरिक संबंध बनाने का डर या लिबिडो की कमी नहीं है। यह बिल्कुल सामान्य है।

छिब्बर कहती हैं, “कई बार एसेक्‍सुअल व्यक्ति खुद को ही समझ नहीं पाता, जिसका जिम्मेदार यह समाज है। उस व्यक्ति को लगता है कि सेक्स ड्राइव की कमी होना कोई समस्या है या उनमें ही कोई कमी है। लेकिन ऐसी स्थिति में अपने मन की बात सुननी चाहिए और जरूरत पड़ने पर मदद भी लेनी चाहिए।

इससे उनके प्‍यार पर फर्क नहीं पड़ता। चित्र: शटरस्‍टॉक
इससे उनके प्‍यार पर फर्क नहीं पड़ता। चित्र: शटरस्‍टॉक

कैसे जानें कि आप एसेक्‍सुअल हैं या नहीं?

“एसेक्‍सुअलिटी के कोई संकेत या निशानी नहीं है जिससे आपको पता चले कि आप एसेक्‍सुअल हैं। यहां आपको सिर्फ अपनी अंतरात्मा की बात सुननी है। आपका मन क्या चाहता है, यह सुनेंगे तो आपको अपना जवाब मिल जाएगा।”, कहतीं हैं छिब्बर।
अगर आपको किसी भी व्यक्ति के प्रति सेक्सुअल भावनाएं महसूस नहीं होती, तो सम्भावना है कि आप एसेक्‍सुअल हैं।

“जरूरी है कि हम सेक्स से जुड़ी बातों को खुलकर डिस्कस करें। इस विषय में आज भी लोग बात करने में कतराते हैं, जिसके कारण लोग अपनी ही सेक्सुअलिटी नहीं समझ पाते। सबसे पहला कदम यही होना चाहिए कि आप सेक्स के विषय में खुलकर बात करें।” कहती हैं डॉ छिब्बर।
एसेक्‍सुअलिटी बिल्कुल सामान्य है, यह जानना बेहद जरूरी है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख