scorecardresearch

पीरियड्स में होने वाले ब्राउन डिस्चार्ज के बारे में जानिए क्या कहती हैं गाइनीकोलॉजिस्‍ट

कभी-कभी ब्राउन डिस्चार्ज सामान्य हो सकता है, पर इस पर यूं ही भरोसा न करें, बल्कि यहां पढ़ें कि स्त्री रोग विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहती हैं।
Updated On: 10 Dec 2020, 03:36 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
वेजाइनल डिस्‍चार्ज आपकी सेहत के बारे में गंभीर संकेत देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
वेजाइनल डिस्‍चार्ज आपकी सेहत के बारे में गंभीर संकेत देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हमारा शरीर रहस्यमय तरीके से काम करता है और कभी-कभी, यह हमें ऐसी जगह ला कर उलझा देता है कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं। महिलाओं को अकसर ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर से पीरियड्स के दौरान हम में से ज्‍यादातर इस तरह के अनुभवों से गुजरती हैं। खैर, यह इसलिए भी और ज्‍यादा होता है क्‍योंकि उस समय आपका शरीर एक परिवर्तन से गुजर रहा होता है।

पीरियड्स में ही ऐसी एक अजीब चीज है, जिसे हम में से ज्‍यादातर पीरियड्स के पहले और बाद में अनुभव करते हैं। वह ब्राउन या काले रंग का डिस्‍चार्ज। इस डिस्‍चार्ज को देखकर हम परेशान हो जाते हैं कि, यह सामान्‍य है। या वाकई इस पर हमें किसी डॉक्‍टर से संपर्क करने की जरूरत है!

इस बारे में हमने डॉ. बिल्सी मित्तल से बात की। डॉ. बिल्‍सी मित्‍तल मुंबई के वोकहार्ट अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।

तो, आइए जानते हैं पीरियड्स के पहले और बाद में क्‍यों होता है ब्राउन या डार्क कलर का डिस्‍चार्ज।

क्‍या है यह ब्राउन डिस्‍चार्ज ?

डॉ मित्तल के अनुसार, भूरे रंग का डिस्‍चार्ज चिंता का कारण नहीं है। वह कहती है, “यह थोड़ा पुराना ब्‍लड है जो आपकी वेजाइना में रह गया था, जिसके ऑक्‍सीजन के संपर्क में आने से इसका ऑक्‍सीकरण हो गया है। हमारे खून में लोहे की उपस्थिति के कारण, यह रंग में भूरा हो जाता है। लाल रंग जो आप पीरियड्स के दौरान देखते हैं वह ताजा खून है।”

menstrual hygeine day
जब आपका पीरियड ब्‍लड ऑक्‍सीडाइज्‍ड हो जाता है तो यह ब्राउन डिस्‍चार्ज के रूप में बाहर आता है। चित्र : शटरस्टॉक

साथ ही वे चेतावनी देती हैं कि “यदि यह ब्राउन डिस्‍चार्ज ज्‍यादा हो रहा है तो हो सकता है कि आपको इसे डॉक्‍टर को दिखाना पड़े। यदि इस डिस्‍चार्ज के साथ ही दर्द और खुजली भी हो रही है तो आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।”

क्‍या है ब्राउन डिस्चार्ज का कारण ?

डॉ. मित्तल बताती हैं, “यदि आपको पीरियड्स के एक या दो दिन से अधिक ब्राउन डिस्‍चार्ज हो रहा है तो यह तनावपूर्ण स्थिति  के कारण हो सकता है।”

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

वह कहती है कि, “मेरे सभी पेशेंट में मैं एक कॉमन रीजन देख रही हूं और वह है तनाव। यह हमारे शरीर में एक हार्मोनल असंतुलन पैदा करता है, जिससे यह ब्राउन डिस्‍चार्ज होने लगता है।  यह हार्मोनल असंतुलन मौसम में बदलाव और लगातार यात्रा के कारण भी हो सकता है।”

Stress
तनाव के कारण भी आपको पीरियड्स में ब्राउन डिस्‍चार्ज की समस्‍या हो सकती है। चित्र : शटरस्टॉक

डॉ. मित्‍तल के अनुसार, तनाव को फि‍र भी संभाला जा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी स्थितियां भी जिम्‍मेदार हो सकती हैं। जिनके बारे में चिंता होना स्‍वभाविक है।

तनाव के अलावा, इन 7 वजहों से भी हो सकता है ब्राउन डिस्‍चार्ज:

  • गर्भावस्था
  • एंडोमेट्रियोमा
  • फाइब्रॉएड
  • थायराइड का बढ़ना या घटना
  • श्रोणि सूजन
  • यौन संचारित संक्रमण
  • पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम (पीसीओएस)

कभी-कभी, मैंने यह भी देखा है कि टफ वर्कआउट के कारण भी ब्राउन डिस्‍चार्ज हो सकता है। इसलिए, मैं सलाह दूंगी कि जब आप  माहवारी में हों तो ज्‍यादा भारी वर्कआउट करने से बचें।

हमेशा ब्राउन डिस्चार्ज का मतलब प्रेगनेंसी नहीं होता

डॉ मित्तल के अनुसार, यह एक आम धारणा है। ज्‍यादातर महिलाओं को लगता है कि यह एग फर्टिलाइजेशन के समय होने वाली ब्‍लीडिंग है। पर ऐसे किसी भी निष्‍कर्ष पर पहुंचने से पहले जरूरी है कि डॉक्‍टर से संपर्क कर लें। ताकि किसी भी बात पर डबल श्‍योर हुआ जा सके।

यदि आपकी मम्‍मी ऐसे किसी अनुभव से गुजर रहीं हैं तो हो सकता है कि यह मेनोपॉज का संकेत हो। डॉ मित्तल कहती हैं, “हां, 45 से 50 की वर्ष की आयु की महिलाओं में ब्राउन डिस्‍चार्ज प्री मेनोपॉज के संकेत हो सकते हैं।”

“यह सुनिश्चित करने के लिए, आपको मेनोपॉज के अन्‍य लक्षणों जैसे हॉट फ्लश, मूडस्विंग, अनिद्रा, योनि सूखापन आदि पर भी गौर करना चाहिए।”

कब जरूरी है डॉक्‍टर से मिलना

डॉ मित्तल के अनुसार, अगर यह पहली बार हो रहा है, तो यह ज्‍यादा चिंता वाली बात नहीं है। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले दूसरे सायकल का इंतजार करें। अगर यह दोबारा होता है और दर्दपूर्ण है, साथ में  बुखार और अजीब सी गंध भी है तो निश्चित रूप से आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

तो, लेडीज, अपनी सेक्‍सुअल हेल्‍थ के प्रति बिल्‍कुल भी लापरवाह न रहें। वरना परेशानी बढ़ सकती है। अपने वेजाइना से होने वाले डिस्‍चार्ज पर नजर रखें। अ‍गर इसमें किसी भी तरह का अंतर और तकलीफ हो रही है, तो आपको जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर से परामर्श करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख