टीनेजर्स में भी हो सकता है हॉर्मोनल असंतुलन, पहचानिए इसके लक्षण और शुरू करें उपचार

हार्मोनल इंबैलेंस सभी को अलग-अलग रूपों में प्रभावित कर सकता है, इस स्थिति में नजर आने वाले लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कौन से हार्मोंस और ग्लैंड सही से काम नहीं कर रहे।
teenage life ka turning point hai, isme bahut sambhal kar rahne ki zarurat hai
सभी मदर्स को मालूम होना चाहिए की आखिर कौन से लक्षण हार्मोनल इंबैलेंस की ओर इशारा करते हैं। चित्र: शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 29 Sep 2024, 08:17 pm IST
  • 124

हार्मोनल इंबैलेंस किसी भी उम्र में महिलाओं को प्रभावित कर सकता है। यहां तक की टीनेजर्स लड़कियों में भी हार्मोनल इंबैलेंस (hormonal imbalance in teenagers) हो सकता है। आमतौर पर टीनएज में लोगों को हार्मोन से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं होती, इसलिए लड़कियां हार्मोनल इंबैलेंस के लक्षण को नहीं समझ पाती हैं। ऐसे में सभी मदर्स को मालूम होना चाहिए की आखिर कौन से लक्षण हार्मोनल इंबैलेंस (Warning signs of hormonal imbalance in teenagers) की ओर इशारा करते हैं।

हालांकि, हार्मोनल इंबैलेंस सभी को अलग-अलग रूपों में प्रभावित कर सकता है, इस स्थिति में नजर आने वाले लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कौन से हार्मोंस और ग्लैंड सही से काम नहीं कर रहे। हार्मोनल इंबैलेंस के लक्षण से जुड़ी जानकारी सभी को होनी चाहिए, ताकि उन्हें समय रहते समझा जा सके और उनके लिए ट्रीटमेंट लिया जा सके। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ लक्षण जो हार्मोनल इंबैलेंस के दौरान टीनेजर लड़कियों में नजर आते हैं।

टीनएजर लड़कियों में इन हार्मोंस का बैलेंस बिगड़ सकता है

1. प्रोजेस्टेरोन

यह हार्मोन ओवरी द्वारा निर्मित होता है और ओव्यूलेशन के दौरान इसका उत्पादन बढ़ जाता है। कम प्रोजेस्टेरोन सिरदर्द, एंजायटी और अनियमित पीरियड्स का कारण बन सकता है। प्रोजेस्टेरोन एस्ट्रोजन को संतुलित करने में भी अहम भूमिका निभाता है, इसलिए जब प्रोजेस्टेरोन कम होता है, तो प्रमुख एस्ट्रोजन अपनी तरह की कई समस्याएं पैदा कर सकता है।

Warning signs of hormonal imbalance in teenagers
मूड स्विंग्स का कारण बन सकती है हार्मोनल इम्बैलेंस। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. एस्ट्रोजन

एस्ट्रोजन असंतुलन एक यंग लड़की के जीवन के कई पहलू को प्रभावित कर सकता है। बहुत अधिक एस्ट्रोजन के कारण आपका वजन बढ़ सकता है, आपकी सेक्स ड्राइव कम हो सकती है, स्तन कोमल हो सकते हैं, मूड स्विंग और पीएमएस हो सकता है। बहुत कम एस्ट्रोजन के कारण हॉट फ्लैश, बार-बार यूटीआई, थकान, शरीर में दर्द और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है।

3. कोर्टिसोल

कोर्टिसोल को आमतौर पर “स्ट्रेस हार्मोन” कहा जाता है। अतिरिक्त कोर्टिसोल यंग लड़कियों में वेट गेन, एंजायटी और डिप्रेशन का कारण बन सकता है। कम कोर्टिसोल एडिसन रोग, थकान और वजन घटाने का कारण बनता है।

यह भी पढ़ें : स्विमिंग के दौरान जरूरी है वेजाइना की केयर, इंफेक्शन से बचाने में मददगार होंगे ये 8 टिप्स

4. थायराइड हार्मोन

हाइपरथायरायडिज्म, या बहुत अधिक थायराइड हार्मोन अन्य लक्षणों के अलावा एंजाइटी, वेट लॉस, रैपिड हार्टबीट, अनियमित पीरियड्स और थकान का कारण बन सकते हैं। हाइपोथायरायड, या कम थायरॉयड हार्मोन का स्तर भी थकान, वजन बढ़ना, अवसाद, शुष्क त्वचा और बाल के साथ अनियमित पीरियड्स का कारण बन सकता है।

5. टेस्टोस्टेरोन

टीनएजर लड़कियों में भी टेस्टोस्टेरोन होता है और यह पीसीओएस के कारणों में से एक है, लेकिन यह अन्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे चेहरे पर काले बाल आना और एक्ने की समस्या पैदा कर सकता है।

टीनएज लड़कियों में हार्मोनल इंबैलेंस में नजर आ सकते हैं ये समान लक्षण

हैवी, इरेगुलर और पेनफुल पीरियड
ऑस्टियोपोरोसिस
हॉट फ्लैश और रात को पसीना आना
वेजाइनल ड्राइनेस
ब्रेस्ट में दर्द महसूस होना
कब्ज की समस्या
पीरियड्स के पहले पिंपल्स आना

acne ki samasya kaise karein kum
इससे चेहरे पर बाल और दाग धब्बे आने लगते हैं। चित्र- शटर स्टॉक

कुछ अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं

डिप्रेशन
किसी भी कार्य को करने में मन न लगना
ध्यान केंद्रित करने में परेशानी आना
हर समय थकान का अनुभव होना
सेल्फ डाउट

जानें टीनएजर लड़कियों में हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने के टिप्स

1. पर्याप्त प्रोटीन लें : प्रोटीन अमीनो एसिड प्रदान करते हैं, इस पोषक तत्व को आपका शरीर खुद नहीं बना सकता है। वहीं ये पेप्टाइड हार्मोन बनाने के लिए आवश्यक होते हैं। ये हार्मोन कई शारीरिक प्रक्रियाओं को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसमें ग्रोथ, एनर्जी मेटाबॉलिज्म, भूख, तनाव और बहुत कुछ शामिल है।

2. एक्सरसाइज करने से मिलेगी मदद : रोजाना उचित समय के लिए शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने से आपके हार्मोनल स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह हार्मोन रिसेप्टर सेंसटिविटी को बढ़ाता है, पोषक तत्वों और हार्मोन संकेतों के वितरण में मदद करता है।

3. वेट मैनेजमेंट पर ध्यान दें : वजन बढ़ना सीधे तौर पर हार्मोनल असंतुलन से जुड़ा होता है। मोटापा महिलाओं में ओव्यूलेशन की कमी से संबंधित होता है। अपनी डाइट में सीमित कैलोरी युक्त खाद्य पदार्थ लें, इससे हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

bachche ko patle hone ka junoon ho jata hai.
योगासन टीनएजर्स को रखेंगे हेल्दी और फिट। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. गट हेल्थ पर ध्यान दें: आपका पेट कई मेटाबोलाइट्स बनाता है, जो हार्मोनल हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए फाइबर से भरपूर खान पान और प्रयाप्त मात्रा में पानी पिएं, इससे आंतों की सेहत बरकरार रहती है।

5. सीमित मात्रा में चीनी लें : अतिरिक्त चीनी का सेवन कम करने से हार्मोन को संतुलित करने में मदद मिल सकती है। अधिक चीनी लेने से इंसुलिन प्रतिरोध को बढ़ावा मिलता है, और फ्रुक्टोज का सेवन आंत के माइक्रोबायोम को असंतुलित कर देता है, जिससे अंततः हार्मोनल असंतुलन हो सकता है।

6. स्ट्रेस मैनेज करें : स्ट्रेस कई तरह से आपकी बॉडी हार्मोंस को नुकसान पहुंचा सकता है। नियमित तनाव को कम करने का प्रयास करें और स्ट्रेस मैनेजमेंट टेक्निक पर ध्यान दें।

7. पर्याप्त नींद लें : ज्यादातर बच्चे रात को देर से सोते हैं, जिसकी वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती। नींद हार्मोनल असंतुलन में एक महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। रात को 7 से 8 घंटे की नींद लें, इस प्रकार आपको हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : सेक्स ड्राइव बढ़ाकर आपको उन खास पलों को आनंद लेने में मदद कर सकता है चुकंदर, जानिए इसके फायदे

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख