Edging : हॉट सेक्स सेशन और ऑर्गेज़्म के लिए समझें क्या है ऐजिंग और इसे कैसे किया जाता है

सेक्सुअल लाइफ को हेल्दी बनाने और चरम सुख पाने के लिए लोग ऐजिंग का प्रयोग करते हैं। इससे कपल्स देर तक सेक्स को एजॉय कर सकते हैं। जानते हैं एजिंग क्या है और वो आर्गेज्म से कैसे कनेक्टिड है (edging in sex)।
Edging se kaise badhaayein orgasm
फेक ऑर्गज्म न करें। चित्र: अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 11 Jan 2024, 17:05 pm IST
  • 141

ये सवाल हमेशा से हर किसी के जहन में उठता है कि सेक्स को एजॉय करने और आर्गेज्म को पाने के लिए कितना समय देना ज़रूरी है। हालांकि इसकी कोई तय अवधि नहीं है। पर कुछ चीजें हैं, जो आपके सेक्स टाइम और प्लेजर को बढ़ा सकती हैं। सेक्स में ऐसी ही एक टर्म है ऐजिंग। सेक्सुअल लाइफ को हेल्दी बनाने और चरम सुख पाने के लिए लोग ऐजिंग का प्रयोग करते हैं। इससे कपल्स देर तक सेक्स को एजॉय कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि स्मॉल सेक्स सेशन उतना प्लेजरेबल नहीं हो पाता, जितना की देर तक सेक्स को एजॉय करना हो सकता है। जानते हैं एजिंग क्या है और वो आर्गेज्म से कैसे कनेक्टिड है (edging in sex) ।

पहले जानिए क्या है ऐजिंग

कुछ क्षणों के लिए रूककर दोबारा से आर्गेज्म की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ने की प्रक्रिया एजिंग कहलाती है। इससे सेक्सुअल सेशन को लॉन्ग लास्टिंग बनाया जा सकता है। इससे उत्तेजना का स्तर बढ़ता है, जिससे पार्टनर्स में इंटिमेसी बढ़ने लगती है। ऐजिंग को टचिंग, पिकिंग, टीज़िंग और सर्फिंग के नाम से भी जाना जाता है।

जर्नल ऑफ सेक्स एंड मेरिटल थेरेपी के अनुसार साल 2018 की एक स्टडी से पता चला है कि जहां 36 फीसदी महिलाएं क्लीटोरियल स्टीम्यूलिशेन से ऑर्गेज्म को प्राप्त करती हैं, तो वहीं 18 प्रतिशत महिलाएं सेक्सुअल इंटरकोर्स से ऑगेज्म को प्राप्त करती हैं।

सेक्स में लोग क्यों करते हैं ऐजिंग का इस्तेमाल (How edging works for sex)

1. आर्गेज्म तक पहुंचना हो जाता है आसान

ऐंजिंग की मदद से आर्गेज्म में तीव्रता आने लगती है। डिम लाइट में प्लेजेंट माहौल बनाकर सेक्स आर्गन्स को छूएं, उत्तेजित होने से बाद कुछ देर के लिए रूक जाएं। अब रक्त योनि में तेज गति से सर्कुलेट होन लगता है। कुछ देर रूककर फिर से वहीं पर पहुंचे और सेक्स के लिए खुद को तैयार करें। इससे आर्गेज्म की प्राप्ति होती हैं।

2. लिबिडो बढ़ा देती है ऐजिंग

अगर आपका पार्टनर सेक्स के प्रति अधिक रूचि नहीं लेता है, तो एजिंग के ज़रिए इस समस्या को हल किया जा सकता है। इसके निरंतर प्रयास से कामेच्छा और सेक्स के प्रति तीव्रता दोनों ही बढ़ने लगते हैं। सेक्सुअल लाइफ हेल्दी बनती है और पार्टनर के प्रति लगाव बढ़ने लगता है।

Edging libido ko badhaata hai
महिलाओं और पुरुषों में लिबिडो अलग-अलग हो सकती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. आप सेक्स को और बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर पाते हैं

ऐजिंग का प्रयोग करने से सेक्स के प्रति आप अधिक जागरूक होने लगते हैं। इससे एक्साइटमेंट, प्लेटयू, ऑगेज्म और रेसोल्यूशन की जानकारी मिलने लगती है। साथ ही अलग अलग सेक्स पोज़िशन की भी जानकारी मिलने लगती है, जिससे सेक्स लॉन्ग लास्टिंग बनने लगता है।

4. बढ़ जाता है सेक्स टाइम

सेक्सुअल सेशन के दौरान एजिंग से लंबे वक्त तक सेक्स का आनंद उठा सकते हैं। इससे शरीर में स्टेमिना बिल्ड होने लगता है, जिसके चलते आर्गेज्म को प्राप्त करने में मदद मिलती है और सेक्स लाइफ हेल्दी बनने लगती है। इससे इंटीमेसी बढ़ती है, जिससे यौन ज़रूरतों की भी जानकारी मिलती है।

5. ऐजिंग से आर्गेज्म तक कैसे पहुंचा जा सकता है

सेक्सुअल सेशन को देर तक एन्जॉय करने की प्रक्रिया को ऐजिंग कहा जाता है। सेक्स से पहले यौन उत्तेजना को बढ़ाने के लिए सेक्स टॉक और टचिंग इसमें शामिल होते हैं। इससे पार्टनर में कामेच्छा बढ़ने लगती है और सेक्सुअल प्लेज़र मिलता है।

Edging se der tak sex ka anand uth skte hain
सेक्सुअल सेशन के दौरान एजिंग से लंबे वक्त तक सेक्स का आनंद उठा सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

अकेले भी किया जा सकता है ऐजिंग का अभ्यास (How to practice edging alone)

ऐंजिंग का आनंद उठाने के लिए सेक्स टॉयज या हाथों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए मेंटली अलर्ट रहने की आवश्यकता है और आर्गेज्म के पास पहुंचने से पहले रूक जाएं और शरीर को ठण्डा होने दें। अब गहरी सांस लें और दोबारा से धीरे धीरे आर्गेज्म की ओर बढ़ें और ऑर्गेज्म को महसूस करें।

पार्टनर के साथ कैसे करें एजिंग (How to do edging with partner)

पार्टनर के लिए ऐजिंग के लिए सेक्स ऑर्गन, सेक्स टॉयज, माउथ और हाथों का प्रयोग कर सकते हैं। आर्गेज्म को पाने के लिए अलग अलग पोज़िशन को अपना सकते हैं। टचिंग के बाद कुछ देर के लिए रूक जाएं। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन नियमित होने लगता है। फिर धीरे धीरे आगे बढ़ें और पेनिटरेटिव सेक्स को एजॉय करें। इससे रिश्ते में मज़बूती बढ़ती है और सेक्स सेशन के दौरान आर्गेज्म हासिल कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें- बिस्तर पर डाउन फील करती हैं, तो स्टॉप-स्टार्ट की ये तकनीक कर सकती है आपकी मदद

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख