बोरिंग सेक्स लाइफ को बनाना है मजेदार, तो वीकेंड पर ट्राई करें ये 4 सेक्स गेम्स

“सेक्स गेम्स” नाम से ही कितने इंट्रेस्टिंग लग रहे हैं। क्यों न इनकी मदद से अपने सेक्स लाइफ को मजेदार बनाया जाए।
sex game
वीकेंड पर ट्राई करें ये 4 सेक्स गेम्स. चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 7 May 2023, 05:00 pm IST
  • 137

कहीं थकान, काम का स्ट्रेस, बच्चों की चिंता और शारीरिक समस्यायों का असर आपकी सेक्स लाइफ पर तो नहीं पड़ रहा? सेक्स केवल प्लेजर नहीं देता, बल्कि एक हैप्पी और हेल्दी रिलेशनशिप के लिए सेक्सुअल रिलेशनशिप का हेल्दी होना भी बहुत जरूरी है। यदि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे से सेक्सुअली सटिस्फाइड नहीं होते हैं तो इसका असर सीधा आप दोनों के रिश्ते पर नजर आ सकता है।

वहीं केवल सेक्स कर लेना काफी नहीं है इसे एन्जॉय करना भी बहुत ही जरुरी है। एक हेल्दी और एन्जॉयबल सेक्स आपके मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य पर सकरात्मक असर डालता है।

तो क्यों न अपने बोरिंग सेक्स को मजदेदार बनाया जाये, इसके लिए आप कुछ खास सेक्स गेम्स की मदद ले सकती हैं। गेम्स खेलना आखिर किसे पसंद नहीं होता। यदि देखा जाए तो “सेक्स गेम्स” (sex games) नाम से ही कितने इंट्रेस्टिंग लग रहे हैं।

तो फिर इंतजार किसका है हेल्थ शॉट्स आज आपके लिए लेकर आया है कुछ खास सेक्स गेम्स (sex games) की जानकारी जो सेक्स लाइफ को स्पाइस अप करने में आपकी मदद करेंगे। तो बिना देर किये आज ही अपने पार्टनर को इन खास गेम्स के साथ सरप्राइज करें और अपनी नजदीकियों को और ज्यादा बढ़ाएं।

sex game
शारीरिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य पर सकरात्मक असर डालता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जरूर ट्राई करें ये 4 सेक्स गेम

1. स्ट्रिप पोकर

स्ट्रिप पोकर एक पुराना गेम है परन्तु यह हमेशा से सभी के मनपसंदीदा कपल्स गेम में से एक रहा है। स्ट्रिप पोकर आपके एक्साइटमेंट को बढ़ा देता है और सेक्स के लिए दोनों पार्टनर को उत्तेजित करता है।

इस खेल में दोनों पार्टनर को एक समान संख्या में कपड़े पहनने होते हैं और जब दोनों में से कोई भी पोकर में अपना हाथ हारता है, उन्हें अपने शरीर से एक कपड़े को उतरना होता है।

पोल

क्या महिलाओं को इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

ठीक इसी प्रकार जब दोनों पार्टनर के शरीर से सारे कपड़े उतर जाएं तो हारने पर सेक्सुअल एक्टिविटी परफॉर्म करें। साथ ही जितने वाले अपने पार्टनर से मनपसंदीदा सेक्सुअल गतिविधि परफॉर्म करने को कह सकते हैं। इस प्रकार यह उत्तेजना को बढ़वा देता है।

2. ब्लाइंडफोल्ड पिकनिक

यह गेम काफी ज्यादा उत्तेजनात्मक हो सकता है। अपने साथी की आंखों पर पट्टी बांधें और उसे गर्म और ठंडे दोनों प्रकार के विभिन्न खाद्य पदार्थ खिलाएं। खाद्य पदार्थों को अपने शरीर के अंग पर लगा लें जैसे की उंगलियां, निप्पल्स, गर्दन आदि। अब अपने पार्टनर के मुंह के पास अपने अंगों को ले जाएं और उन्हें इसे टेस्ट करवाते हुए खाद्य पदार्थों के नाम बताने को कहें।

जब वे गलत हों तो अपनी मनपसंदीदा सेक्सुअल एक्टिविटी परफॉर्म करवा सकती हैं। परन्तु इस दौरान हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। इंटिमेट पार्ट्स पर किसी भी खाद्यपदार्थ को सावधानी से लगाएं कोशिश करें की वजाइनल ओपनिंग और क्लिटोरी से दुरी पर थाइ के आसपास फूड्स को लगा सकती हैं।

अपनी उंगलियों पर व्हीप्ड क्रीम डालें साथ ही इसे अपनी होठों पर भी लगा सकती हैं और अपने पार्टनर को इसका स्पर्श दें। यह आप दोनों को उत्तेजित कर देगा। चाहें तो निचले होंठ पर वाइन की बस एक बूंद रख कर अपने पार्टनर को उत्तेजित कर सकती हैं। केले को छीलकर उनके होठों पर लगा सकती हैं।

sex drive ko kaise badhayein
खास गेम्स के साथ सरप्राइज करें और अपनी नजदीकियों को और ज्यादा बढ़ाएं। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. गेस व्हाट

गैस व्हाट एक मजेदार गेम है, दोनों पार्टनर इसे एक दूसरे पर परफॉर्म कर सकते हैं। इसे खेलते वक़्त बॉडी में सेंसेशन महसूस होता है जो आपको और आपके पार्टनर की और उत्तेजित करता है।

फेदर, बर्फ़, फर का टुकड़ा, पतली तार, रेशम, ऊन, नॉबी फ़ैब्रिक, एक मुलायम गेंद, एक बैक स्क्रैचर और नम स्पंज की मदद से अपने पार्टनर के इंटिमेट पार्ट्स पर, पीठ, होंठ, पेट यदि फीमेल पार्टनर है तो बूब्स पर स्पर्श करें।

स्पर्श करने के बाद उन्हें बताने के लिए कहें की आखिर आपने क्या स्पर्श करवाया है। यदि वह गलत बताएं, तो उनसे अपनी मनपसंदीदा सेक्सुअल एक्टिविटी परफॉर्म करवाएं यदि वह सही बता देते हैं, तो अब दूसरे पार्टनर की बारी है। ऐसा तबतक करती रहें जबतक आप दोनों पूरी तरह सैटिस्फाई न हो जाएं।

यह भी पढ़ें : International no diet day 2023 : फिट रहना है, तो डाइटिंग से ज्यादा जरूरी है इन 6 गलतियों से बचना

4. ट्रुथ और डेयर

अक्सर आपने लोगों को ट्रुथ और डेयर खेलते हुए देखा होगा, आप इसे मजेदार और सेक्सी गेम में बदलते हुए अपनी सेक्सुअल लाइफ को स्पाइस आप करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके 4 से 5 राउंड खेलें आप चाहें तो इसे और लंबा खींच सकती हैं।

ट्रुथ लेने पर अपने पार्टनर से रोमांटिक और सेक्सुअल सवाल पूछ सकती हैं। साथ ही डेयर लेने पर सेड्यूसिंग एक्टिविटी परफॉर्म करने कहें। उदाहरण के लिए “अपने पति को सेक्सी ब्रा पहनने के लिए कहें”।

कागज के टुकड़ों को एक टोपी में टॉस करें और खेल की शुरुआत करें। जैसा की हम सब जानते हैं सेक्सुअल टॉक एक व्यक्ति को कितना ज्यादा उत्तेजित कर सकता है। तो ट्रुथ लेने पर अपने पार्टनर से सेक्सुअल टॉक करने की कोशिश करें यह सभी चीजे एक रिश्ते में बहुत ज्यादा मायने रखती हैं।

यह भी पढ़ें : गर्मी में रखना है खुद को हेल्दी, तो कीवी से तैयार करें ये 3 रिफ्रेशिंग और टेस्टी स्मूदीज़

  • 137
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख