गर्मियों में अक्सर पर्सनल हाइजीन की समस्याएं बढ़ जाती हैं, क्योंकि मौसम में नमी और गर्मी दोनों बढ़ जाती है। ऐसे में खुजली, पसीना आना, जलन यह सब शरीर में इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं – खासकर वेजाइनल एरिया में। जी हां… गर्मियों में खराब इंटीमेट हाइजीन के कारण वेजाइनल बर्निंग जैसी कई समस्याएं आ सकती हैं। जो आगे चलकर योनि में कई तरह के इन्फेक्शन पैदा कर सकती है।
गर्मियों के मौसम में इस समस्या को नज़रअंदाज़ करना आप पर भारी पड़ सकता है। इसलिए यह समझना ज़रूरी है कि आखिर वेजाइनल बर्निंग क्यों होती है (yoni me jalan kyu hoti hai) और इसके कारण क्या हैं। योनि की खुजली और जलन को रोकने के लिए, आपको सही हाइजीन बनाए रखने की आवश्यकता है। हालांकि, इन लक्षणों से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकती हैं (how to stop vaginal burning) ।
बीते दिनों मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और मुझे इसका पता तब चला जब समस्या बढ़ गई। ऐसे में डॉक्टर को दिखाने के बाद मेरी मां ने मुझे कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी जो आज आपके साथ साझा करूंगी (Remedies for vaginal burning)।
दही प्रोबायोटिक्स का अच्छा स्त्रोत है और इसमें गुड बैक्टीरिया होते हैं। जो आपकी गट हेल्थ और वेजाइनल हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं। एनसीबीआई के अनुसार दही किसी भी तरह के इन्फेक्शन या यूटीआई को कम कर सकता है। यह इंटीमेट हाइजीन का ख्याल रखने में फायदेमंद है।
इतना ही नहीं आप दही को अपनी वेजाइनल पर भी लगा सकती हैं। इससे तुरंत बर्निंग शांत हो सकती है। ये प्राइवेट पार्ट में जलन के घरेलू उपाय हैं (yoni me jalan ke liye gharelu upay)।
एनसीबीआई के अनुसार सेब के सिरका के जीवाणुरोधी और एंटिफंगल गुण योनि की खुजली और जलन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। यह योनि और त्वचा के पीएच को संतुलित करता है। आप एक गिलास पानी के साथ एक चम्मच सेब का सिरका हर रोज़ पी सकती हैं या आप अपने नहाने के पानी में इसका आधा कप मिला सकती हैं।
यदि किसी वजह से आप डॉक्टर के पास नहीं जा पा रही हैं और आपकी जलन या खुजली रुक नहीं रही है, तो आइस क्यूब लगाएं। यह प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय हैं। जो तुरंत जलन या खुजली से राहत दिलाएगी और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। आप आइस को एक कपड़े में बांध कर प्रभावित क्षेत्र पर लगा सकती हैं।
बेकिंग सोडा, जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट भी कहा जाता है, वेजाइनल बर्निंग से राहत दिला सकता है। यह किसी भी बैक्टीरिया को बढ़ने नहीं देता है। यह खुजली, जलन और सूजन को शांत करने में मदद करता है। बस अपने नहाने के पानी में कप बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे घुलने दें। इस पानी में कुछ देर बैठी रहें।
यह भी पढ़ें : डियर लेडीज, इन 4 कारणों से आपको नहीं होना चाहिए विड्रॉल या पुलिंग आउट मेथड के लिए सहमत
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।
सेChat करें