पीरियड्स में आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ा सकती हैं ये 5 एक्सरसाइज, इनसे बचना है जरूरी

पीरियड्स में आपका एनर्जी लेवल डाउन हो सकता है, वहीं पेट का दर्द आपको असहज भी कर सकता है। इससे बचने के लिए विशेषज्ञ व्यायाम की सलाह देते हैं। पर कुछ व्यायाप उन दिनों के लिए नहीं होते।
Periods mei inn exercise ko na karein
पीरियड्स में इन हैवी वेट एक्सरसाइज़ को करने से बचें। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 22 Mar 2023, 09:00 pm IST
  • 141

हल्का दर्द, क्रैंप्स, थकान और तनाव इस बात की ओर इशारा करते है कि अब पीरियड साइकिल (Period cycle) आरंभ होने वाली है। बावजूद इसके हम दिन भर घर और ऑफिस के कामों कें बीच में मसरूफ रहते हैं। बाकी दिनों के समान इस दिन भी सभी कामों को उसी प्रकार से पूर्ण करते हैं। अगर आप इन दिनों में आलस को दूर रखकर अपनी बॉडी को अन्य दिनों की तरह एक्टिव बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज़ करना चाहती है, तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है। इस बात का ध्यान रखें कि ये 5 तरह के व्यायाम दिनचर्या में शामिल न हों ( exercises avoid during periods) ।

इस बारे में सेलिब्रिटी ट्रेनर प्रवीण नायर बताते हैं कि पीरियड्स के दौरान हमें किस तरह के व्यायाम से दूरी बनानी चाहिए।

सेलिब्रिटी ट्रेनर प्रवीण नायर के मुताबिक रेगुलर एक्सरसाइज़ हमारी बॉडी और माइंड को फायदा पहुंचाती है। ऐसा कोई साइंटिफिक रीज़न नहीं है कि आपको इन दिनों में वर्कआउट को छोड़ना चाहिए। वहीं प्रवीण नायर का कहना है कि आपको व्यायाम जारी रखना चाहिए, लेकिन स्पीड का ख्याल रखना ज़रूरी है। अगर आप थका हुआ महसूस कर रहे हैं, तो शरीर के फिट होने तक व्यायाम से दूरी भी बना सकते हैं।

इन एक्सरसाइज़ से रहें दूर और रखें इन बातों का ख्याल

Heavy weight trainings ko na karein
पीरियड्स में हैवी वेट ट्रेनिंग को अवॉइड करें। चित्र अडोबी स्टॉक

1. कार्डियो एक्सरसाइज़ (Cardio exercise)

फासट कार्डियो एक्सरसाइज पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो बढ़ने लगता है। इससे तनाव का असर आपके दिमाग के साथ साथ आपके शरीर पर भी नज़र आने लगता है। दिनभर थकान का अनुभव होने लगता है और मूड स्विंग्स की समस्या भी सामान्य होती है।

2. हैवी वेट ट्रेनिंग (heavy weight training)

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आपको पहले दिन या उससे भी पूर्व क्रैंप्स महसूस होने लगे हैं, तो आराम करें। ऐसी कंडीशन में करीबन दो से तीन दिनों के लिए हैवी वेट ट्रेनिंग को अवॉइड करें। अपनी बॉडी को फिट होने के लिए थोड़ा सा समय दें। जब तक आप पूरी तरह से हेल्दी न हो जाएं, तब तक इस तरह के व्यायाम अपनी दिनचर्या में शामिल न करें।

3. सिर के बल की जाने वाली योग मुद्राएं (Inverted yoga poses

योग मुद्राएं पीरियड्स के दौरान शरीर को आराम पहुंचाने का काम करती है। वो योग मुद्राएं जो सिर के बल खड़े होकर की जाती हैं। वे योगासन जिनमें मांसपेशियों में खिंचाव आता है। साथ ही कंधे के स्टैंड, हेडस्टैंड और हल मुद्रा को करने से बचना चाहिए। विशेषज्ञ कहते हैं अपने सिर के बल खड़े होने से आपके यूटर्स में वसकुलर कंजेशन होने का खतरा रहता है। जो अधिक ब्लड फ्लो का कारण बन जाता है।

4. क्रंच और स्क्वाटस से बचें (Squats)

वो महिलाएं, जिन्हें पेल्विक दर्द की समस्या है, उन्हें स्क्वाट करने से बचना चाहिए। अगर आपको इन दिनों में बहुत ज्यादा दर्द या ऐंठन रहती है, तो क्रंच करने से परहेज करें

पोल

क्या महिलाओं को इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

5. जंपिंग और उच्च तीव्रता वाले व्यायाम ( High intensity exercise)

यदि आप पूरे पांच दिन तक थका थका महसूस करती हैं, तो उच्च तीव्रता वाले व्यायाम से बचने की सलाह दी जाती है। इससे शरीर में ज्यादा थकान के साथ साथ शारीरिक अंगों में दर्द की समस्या हो सकती है।

पीरियड्स के दौरान महिलाएं इन एक्सरसाइज को करें दिनचर्या में शामिल

 

exercise
जाने पीरियड्स में एक्सरसाइज करने को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय. चित्र शटरस्टॉक।

पीरियड्स के दौरान अधिकतर महिलाएं व्यायाम करना पूरी तरह से छोड़ देती हैं। इन पांच दिनों को आसान बनाने के लिए इन एक्सरसाइज को रूटीन से करें।

1 सैर करें

महावारी में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सुबह सैर पर निकलें। मार्निंग टाइम में सनलाइट और प्राकृतिक दृश्य हमारे शरीर को हेल्दी रखने का काम करते है।

2 पिलेट्स है ज़रूरी

पीरियड्स के दौरान पिलेट्स अवश्य करें। इससे पेट में होने वाली ऐंठन, पेट दर्द और थकान को कम करने में मदद मिलती है।

3 हल्के योगासन

इन दिनों को आसान बनाने के लिए आप अपनी दिनचर्या में हल्के योग एड कर सकते हैं। सूर्य नमस्कार की कुछ मुद्राओं के ज़रिए आप खुद को रिलैक्स महसूस करने लगते हैं।

4. लाइट एरोबिक्स

हल्के एरोबिक व्यायाम से मूड स्विंग और तनाव से राहत मिलती है। साथ ही हमारा मांइड दूसरी ओर डायवर्ट हो जाता है।

5 लो वॉल्यूम स्ट्रेंथ एक्टिविटीज़

इन्हें करने से शरीर में एंडोर्फिंस हार्मोन रिलीज होते हैं। इससे मूड स्विंग की समस्या अपने आप हल हो जाती है।

ये भी पढ़ें- ओवर स्वैटिंग से परेशान हैं, तो इसे कंट्रोल करने के लिए अपने लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख