पॉजिटिविटी जीने का तरीका है, चाहे वो आपकी मनोस्तिथि हो या फिर आपकी सेक्स लाइफ। हम यहां सेक्स का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि भारत जैसे देश में ‘एस‘ से शुरू होने वाले इस शब्द को हमेशा ही टैबू माना गया है। वैसे तो लोगों को इंटरनेट पर सेक्सुअल कंटेंट देखना बहुत अच्छा लगता है, मगर कोई असल जिंदगी में आगे आ कर कहे कि उसे सेक्स पसंद है, तो लोग उसे गलत नजरों से देखने लगते हैं।
और यहीं सेक्स पॉजिटीविटी की जरूरत होती है।
सेक्स पॉजिटिव का मतलब है सच्चा होना, ईमानदार होना और सबकी सेक्सुअल लाइफ स्टाइल को समझना। इसका मतलब है इस चीज को दिमाग से निकालना कि एक तरह की सेक्स लाइफ दूसरी से अच्छी या खराब है।
हालांकि इन चीजों को सीखने में थोड़ा समय लग सकता है। मगर आज से शुरू तो कर ही सकते हैं न? तो अब बिना समय नष्ट किये, आइये समझें कि आप ज्यादा सेक्स पॉजिटिव कैसे बन सकती हैं-
यह बहुत स्वभाविक है कि आप एक दिन में नहीं बदल सकतीं, तभी पहला कदम है खुद को शिक्षित करना। रेसिज़्म के बारे में पढ़ें, फेमिनिज्म के बारे में पढ़ें और ऐसी चीजें पढ़ें, जिससे आपकी सोच बेहतर हो। ताकि आप समाज को बेहतर तरीके से समझ पाएं। ऐसे साहित्य से आपका दिमाग खुलेगा और आप अपने आसपास की चीजों को बेहतर तरीके से अपना पाएंगी। तो अपना समय लें और खुद को शिक्षित बनाएं ।
हमें हमेशा ये सिखाया गया है कि सेक्सुअलिटी बुरी चीज है और अगर कोई इसे ले कर कम्फर्टेबल है तो उसे गलत बता दिया जाता है। इस सोच को बदलना जरूरी है।
पोर्न या ऐसी किसी चीज से सीखने की जगह थोड़ा समय निकालें और समझें कि आपके लिए सेक्सुअलिटी का असली मतलब क्या है और आपके डिजायर क्या हैं?
आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपकी सेक्स लाइफ आपकी ज़िंदगी के दूसरे हिस्सों पर प्रभाव तो नहीं डाल रही। ऐसे सवालों के जवाब देना बहुत जरूरी है। अपने दिमाग पर थोड़ा ज़ोर डालें और इस बारे में सोचें।
यह भी देखे:आपकी सेक्स लाइफ को हेल्दी बना सकती है हरी इलायची, जानें इसके चमत्कारिक गुण
जब सेक्स से जुड़ी किसी चीज के बारे में बात होती है, बात करनी जरूरी है। ये सेक्स पॉजिटिविटी के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपके मन मे कोई सेक्सुअल डिजायर है तो उसे अपने पार्टनर को बताएं बिना किसी शर्म के, जब तक आप उस इंसान के साथ सहज हैं।
आपको कोई सेक्सुअल प्रैक्टिस अजीब लग सकती है बस इस वजह से क्योंकि वो आपको नही पसंद। मगर जो दूसरों को पसंद है उसे स्वीकार करना सीखें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं।
जैसे ही आप ज्यादा ऐक्सेप्टिंग बनेंगे आप सेक्स पॉजिटिव बनने के ज्यादा करीब जाएंगे।
यह भी देखे:बिस्तर पर आपका वो हॉट सेशन एक बेहतरीन वर्कआउट हो सकता है, जानिए कैसे