scorecardresearch

योनि में कितने समय तक जीवित रह सकता है शुक्राणु, आइए जानते हैं

शुक्राणु आपकी योनि में लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। ये इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना स्‍वस्‍थ है।
Published On: 1 Jun 2021, 06:42 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
महिलाओं में अंडों की संख्‍या कम हो रही हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
सेक्स के बाद पेशाब करने से योनि से शुक्राणु नहीं निकल पाते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

अगर आपको लगता है कि सेक्स के तुरंत बाद पेशाब करना आपके जीवन को सरल बनाने वाला है, तो हमारे पास आपको चौंका देने के लिए एक तथ्‍य है! असल में शुक्राणु आपकी योनि में छिपने की जगह ढूंढकर लंबे समय तक जीवित रह सकता है। इसका मतलब ये है कि अगर आप असुरक्षित यौन संबंध बनाती हैं, तो पेशाब करने या अपनी योनि को साफ करने के बाद भी, आप गर्भवती हो सकती हैं – क्योंकि ये सब कुछ आपके साथी के शुक्राणु की ताकत पर निर्भर करता है।

क्‍या है इस पर विशेषज्ञों की राय

यह सबसे ज्‍यादा पूछे जाने वाले सवालों में से एक है। इस बारे में दिल्ली के फर्टिलिटी क्लीनिक की सीनियर कंसल्टेंट, आईवीएफ स्पेशलिस्ट और क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ इला गुप्ता कहती हैं कि नेचुरल प्रेगनेंसी के मामले में सीमेन नॉर्मल होना चाहिए। एक अंडे को निषेचित करने के लिए लाखों शुक्राणुओं की आवश्यकता होती है।

जानिए कुछ चौंकाने वाले तथ्‍य

क्या आप जानती हैं कि एक चम्मच वीर्य में 100-600 मिलियन शुक्राणु होते हैं। लेकिन आपके गर्भवती होने की संभावना इस पर निर्भर करती है: मात्रा, गणना, गतिशीलता और आकृति।
इनमें से किसी भी पैरामीटर में कमी प्राकृतिक गर्भाधान को कठिन बना सकता है। उस समय आपको कम शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता के कारणों और उपचार के बारे में जानने के लिए किसी गायनोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

लाखों शुक्राणुओं में से केवल 10-20 शुक्राणु ही अंडे तक पहुंचते हैं। चित्र : शटरस्टॉक
लाखों शुक्राणुओं में से केवल 10-20 शुक्राणु ही अंडे तक पहुंचते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

आपको जानकर हैरानी होगी कि इन लाखों शुक्राणुओं में से केवल 10-20 शुक्राणु ही अंडे तक पहुंचते हैं।

एक शुक्राणु आपकी योनि के अंदर और बाहर कितने समय तक रह सकता है

  • शुक्राणु शरीर के बाहर केवल 20-30 मिनट तक ही जीवित रह सकते हैं। गर्म वातावरण में,
  • शुक्राणु केवल कुछ सेकंड से लेकर मिनटों तक जीवित रहते हैं।
  • स्खलन के बाद, शुक्राणु महिला जननांग पथ में लगभग तीन से पांच दिनों तक जीवित रहता है।
  • जननांग पथ से स्राव शुक्राणु को पोषण प्रदान करते हैं।
  • योनि में स्खलित वीर्य से, उत्तरोत्तर गतिशील शुक्राणु गर्भाशय ग्रीवा के स्राव के माध्यम से गर्भाशय में तैरते हैं, और फिर अंडे को निषेचित करने के लिए फैलोपियन ट्यूब तक जाते हैं।

डॉ. गुप्ता के अनुसार “अंडे को निषेचित करने के लिए तेजी से आगे बढ़ने वाले शुक्राणु का प्रतिशत महत्वपूर्ण होता है। गर्भावस्था के लिए, शुक्राणु को ओव्यूलेशन के समय जननांग पथ में मौजूद होना पड़ता है, क्योंकि शुक्राणु की तुलना में अंडे का जीवन बहुत कम (कुछ घंटे) होता है।

तापमान 196 डिग्री सेल्सियस होने पर शुक्राणु जमी हुई अवस्था में वर्षों तक जीवित रह सकते हैं। वे विभिन्न कारणों या चिकित्सा स्थितियों के लिए जमे हुए शुक्राणु काम में लिए जा सकते हैं, जो पुरुष प्रजनन क्षमता पर प्रभाव डाल सकते हैं- जैसे प्रजनन उपचार से गुजरना, कैंसर से पीड़ित होना या कीमोथेरेपी / रेडियोथेरेपी से गुजरना।

गर्भावस्था के अलावा वीर्य भी आपकी योनि को नुकसान पहुंचाता है

स्खलन के बाद, शुक्राणु महिला जननांग पथ में लगभग तीन से पांच दिनों तक जीवित रहता है। चित्र : शटरस्टॉक
स्खलन के बाद, शुक्राणु महिला जननांग पथ में लगभग तीन से पांच दिनों तक जीवित रहता है। चित्र : शटरस्टॉक

अगर सेक्स करने के बाद आपकी योनि से अजीब सी महक आती है, तो ये इस बात का संकेत है कि आपकी योनि में मौजूद वीर्य स्वस्थ नहीं है। वास्तव में, इसका मतलब ये भी है कि ये संक्रमित हो सकता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

क्या आप जानती हैं कि आपकी योनि में पुरुष के स्खलन के बाद, वीर्य या तो रिस जाएगा या सूख जाएगा? यदि वीर्य संक्रमित नहीं है, तो ये निश्चित रूप से आपकी योनि के अंदर ‘गंदगी’ नहीं करेगा, ये अपने आप साफ हो जाएगा। लेकिन अगर वीर्य स्वस्थ नहीं है, तो ये आपकी योनि के बायोम को बाधित कर सकता है, जिससे आपकी योनि के स्वस्थ बैक्टीरिया मर सकते हैं।

अस्‍वस्‍थ शुक्राणु का दुष्‍प्रभाव

इससे बैक्टीरियल वेजिनोसिस, फंगल और यीस्ट इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यदि समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो, ये आगे फैल सकता है और यूटीआई और एसटीआई का कारण भी बन सकता है।

अब तो आप जान ही गयी होंगी कि असुरक्षित यौन संबंध और अस्वस्थ वीर्य आपके योनि स्वास्थ्य को कैसे बर्बाद कर सकता है। इसलिए सावधान रहें!

इसे भी पढ़ें-प्यूबिक हेयर बढ़ गए हैं , तो इनकी हाइजीन के लिए ये 5 टिप्स करें फॉलो

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख