पीरियड में नॉर्मल नहीं है बार-बार ब्लड क्लॉट्स आना, इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं ये 7 कारण

हेवी ब्लीडिंग के साथ लगातार ब्लड क्लॉट्स आना या हर बार पीरियड्स में क्लॉटिंग होना (Period blood clots), अच्छा संकेत नहीं है। इसके पीछे कई सामान्य कारणों से लेकर कई गंभीर स्थितियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं।
scanty periods kyun hote hai
थायरॉयड असंतुलन जैसी कुछ स्थितियां भी नियमित मेंस्ट्रुअल पीरियड को बाधित कर सकती हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 4 Aug 2024, 08:00 pm IST
  • 123

पीरियड्स के दौरान कभी कभार ब्लड क्लॉट्स नजर आना पूरी तरह से नॉर्मल है। वहीं ज्यादातर महिलाएं अपने जीवन के किसी न किसी पड़ाव पर पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स का अनुभव जरूर करती हैं। पर हेवी ब्लीडिंग के साथ लगातार ब्लड क्लॉट्स आना या हर बार पीरियड्स में क्लॉटिंग होना (Period blood clots), अच्छा संकेत नहीं है। इसके पीछे कई सामान्य कारणों से लेकर कई गंभीर स्थितियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं। आज हम बात करेंगे पीरियड्स के दौरान बनने वाले ब्लड क्लॉट्स के बारे में।

“डॉ. आस्था दयाल , डायरेक्टर – आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी, सी के बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम” ने पीरियड्स के दौरान बनने वाले ब्लड क्लॉट्स के कुछ संभावित कारणों के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह की है कि यदि आपके पीरियड्स में लगातार ब्लड क्लॉट्स आ रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर से मिलकर सलाह लें (causes of heavy blood clots in periods)।

जानें पीरियड्स में क्लॉट्स आने के कारण (causes of heavy blood clots in periods)

1. पॉलीप्स और फाइब्रॉएड (Polyps and fibroid)

पॉलीप्स और फाइब्रॉएड की ग्रोथ ओवरी और उसकी परत में हो सकती है और यह आपके पीरियड्स को सामान्य से ज़्यादा भारी और लंबा बना सकती है। सौम्य फाइब्रॉएड के कई प्रकार हैं, लेकिन सबम्यूकोसल फाइब्रॉएड होने पर भारी ब्लीडिंग होने और बड़े क्लॉट्स बनने की सबसे अधिक संभावना होती है।

Uterin fibroids ke kya hai kaaran
हार्मोन खासकर एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन नए फाइब्रॉइड के विकास और वृद्धि के प्रमुख कारणों में से एक हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

सर्विक्स और यूट्स की परत में बढ़ने वाले गर्भाशय पॉलीप्स भी भारी थक्के का एक कारक हो सकते हैं। यदि आपको भारी ब्लीडिंग, पीरियड्स के दौरान बड़े ब्लड क्लॉट्स या पीठ के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव हो रहा है, तो यह फाइब्रॉएड जैसी गर्भाशय की रुकावट हो सकती है।

2. बर्थ कंट्रोल के तरीके (birth control)

यदि आपने हाल ही में बर्थ कंट्रोल का कोई नया तरीका शुरू किया है, और पीरियड्स के दौरान बड़े रक्त के थक्के निकल रहे हैं, तो कहीं न कहीं बर्थ कंट्रोल मेथड आपकी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हो सकते है। जन्म नियंत्रण के कुछ तरीके, जैसे कि नॉन-हार्मोनल आईयूडी, कुछ महिलाओं में सामान्य से ज़्यादा हेवी पीरियड्स और थक्के का कारण बन सकती है। अगर आपके पास आईयूडी है और आपको हेवी क्लॉट्स और ब्लीडिंग का अनुभव हो रहा है, तो इन लक्षणों को लेकर डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि पता चल सके कि यह आपके लिए सही गर्भनिरोधक है या नहीं।

3. कुछ खास दवाएं (medication)

गर्भनिरोधक की तरह, कई अन्य ओवर-द-काउंटर और निर्धारित दवाएं हैं, जो ब्लड क्लॉट्स के साथ हेवी ब्लीडिंग में योगदान कर सकती हैं। एंटी इन्फ्लेमेटरी दवाइयां, हार्मोनल दवाएं (जैसे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन) और एंटीकोआगुलंट्स असामान्य मासिक धर्म प्रवाह और रक्तस्राव का कारण बन सकते हैं।

यदि आपको पीरियड्स के दौरान बड़े ब्लड क्लॉट्स निकल रहे हैं, तो आप जो दवाएं ले रहे हैं, उनकी सूची बनाएं और डॉक्टर से उनके संभावित साइड इफेक्ट्स के बारे में चर्चा करें।

miscarriage mei partner ko akele na chore
आपकी उम्र बढ़ती है, खासकर 35 साल की उम्र के बाद क्रोमोसोमल समस्याओं और गर्भावस्था के नुकसान के लिए जोखिम काफी बढ़ जाता है। चित्र शटरस्टॉक।

4. गर्भपात (miscarriage)

प्रेगनेंसी के शुरुआती स्टेज में, यदि मिसकैरेज होता है, तो इसे अक्सर सामान्य से अधिक हेवी ब्लीडिंग और थक्के के रूप में देखा जा सकता है। प्रीमेच्योर डिलीवरी भी सामान्य से अधिक बड़े ब्लड क्लॉट्स को जन्म दे सकती है।

यह भी पढ़ें: पीरियड्स के बिना हो रही है स्पॉटिंग और क्रैम्प्स तो जानिए क्या हो सकते हैं इसके कारण

5. एंडोमेट्रियोसिस (endometriosis)

एंडोमेट्रियोसिस तब होता है जब आपके ओवरी के अंदर सामान्य रूप से विकसित होने वाले टिश्यू यूटरिन कैविटी के बाहर विकसित होते हैं। यह आपके पीरियड्स के दौरान बड़े ब्लड क्लॉट्स और ब्लीडिंग, पेट में दर्द और गंभीर ऐंठन का कारण बन सकता है। यह एक दर्दनाक स्थित है, जिसे डायग्नोज करना और इसका ट्रीटमेंट दोनों ही एक मरीज के लिए मुश्किल हो सकता है।

7. पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS)

पीसीओएस, एक सामान्य हार्मोनल असंतुलन है। ओवरीज पर फॉलिकल्स बनते हैं, जो नियमित रूप से अंडे जारी करने में विफल हो जाते हैं, उनके परिणामस्वरूप अनियमित मासिक धर्म होता है।

period
विटामिन बी 12, आयरन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी ब्लड क्लॉटिंग का कारण बनती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इन कारणों पर ध्यान देना भी है जरूरी

35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में पीरियड्स के दौरान क्लॉट्स आना बेहद सामान्य है। ज्यादातर महिलाओं को उसका अनुभव होता है। इसके अलावा स्मोकिंग आपके ब्लड वेसल्स को डैमेज कर देती है, जिसकी वजह से क्लॉटिंग का खतरा बढ़ जाता है। यदि आप नियमित रूप से अधिक स्ट्रेस में रहती हैं, तो इन्फ्लेमेशन के बढ़ने से भी पीरियड्स के दौरान ब्लड में क्लॉट्स आ सकते हैं। खान-पान के प्रति अधिक सचेत रहें, क्योंकि विटामिन बी 12, आयरन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी ब्लड क्लॉटिंग का कारण बनती है। वहीं वेट मैनेजमेंट भी जरूरी है, क्योंकि अत्यधिक वजन होने से बॉडी में इन्फ्लेमेशन बढ़ता है, जिसकी वजह से क्लॉटिंग हो सकती है।

नोट: क्या आपको लगातार पीरियड्स के दौरान ब्लड क्लॉट्स आ रहे हैं, तो बिना इंतजार किए अपने डॉक्टर से मिले और सलाह लें, क्योंकि इसे सेल्फ ट्रीट करना मुमकिन नहीं है। ऊपर बताए गए कई कारण बेहद गंभीर हैं, जिसे फौरन मेडिकल अटेंशन की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: वियाग्रा से ज्यादा प्रभावी हैं ये 5 तरह के फूड्स, बिना किसी साइड इफेक्ट लिबिडो बढ़ाते हैं

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख