क्या आपके पेशाब से भी आती है एक अजीब सी दुर्गंध, ये 8 कारण हो सकते हैं इसके लिए जिम्मेदार

हम सभी ने कभी न कभी अपने पेशाब में सामान्य दिनों की तुलना में अलग और खराब गंध महसूस किया होगा। आपकी सेहत का हाल बताते हैं ये बदले हुए गंद। इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज न करें।
common symptoms about health
व्यक्ति को बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है. चित्र : शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 23 Apr 2023, 08:00 pm IST
  • 130

जैसा कि हम सभी जानते हैं पेशाब का रंग हमारी सेहत का हाल बयां करता है। ठीक उसी प्रकार आपके पेशाब का गंध भी बताता है कि आपकी सेहत किस हाल में है। कई बार पेशाब का गंध पता भी नहीं लगता तो कई बार यह इतना ज्यादा होता है, कि इसे बर्दाश्त करना भी मुश्किल हो जाता है। क्या आपने कभी सोचा है इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। आपकी सेहत का बदलता हाल आपके पेशाब के गंद में भी बदलाव लाता है। यदि आपके पेशाब से भी खराब गंध आती है, तो सचेत हो जाएं और अपनी सेहत का जांच करवाएं।

हेल्थ शीट्स ने इस बारे में जेन हॉस्पिटल, मुंबई की गाइनीकोलॉजिस्ट डॉ वीणा औरंगाबादवाला से बातचीत की। उन्होंने इस विषय पर कई जरूरी जानकारी दी है। तो आइए जानते हैं आखिर किन स्थितियों में हमारे पेशाब का गंध दुर्गंध में बदल जाता है (bad smell in urine)।

जाने क्यों आती है पेशाब से दुर्गंध

1. डिहाइड्रेशन

पेशाब से गंध आने का एक सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन है। सभी के यूरिन में अमोनिया होता है, तो आप जितनी ज्यादा हाइड्रेटेड रहती हैं अमोनिया उतना ही कम कंसंट्रेट हो पाता है। पर जब आप डीहाइड्रेटेड रहती हैं, तो अमोनिया का कंसंट्रेशन बढ़ता है जिसकी वजह से पेशाब से दुर्गंध आता है।

yahan jane UTI me kya krna hai
यूटीआई की स्थिति में आ सकती है पेशाब से गंध। चित्र शटरस्टॉक।

2. हो सकता है यूटीआई

यूटीआई की स्थिति में भी पेशाब से काफी तेज गंध आती है जैसे की सड़ा हुआ अंडा। इसके साथ ही यदि आपके यूरिन से भाप निकल रहा है, या पेशाब करते वक्त आपको जलन महसूस हो रही है, तो आप यूटीआई की शिकार हो सकती हैं। इस दौरान पेशाब में गंध इसलिए आता है, क्योंकि यूटीआई के दौरान वेजाइना में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया का अपना एक खराब गंध होता है।

3. हो सकता है डायबिटीज का खतरा

पेशाब में महक आने का एक बड़ा कारण डायबिटीज भी हो सकता है। यदि आप डायबिटिक हैं और आपके पेशाब से मीठी सी महक आ रही है, तो समझ जाएं की आपका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। यदि डायबिटीज नहीं है तो यह डायबिटीज होने का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

4. जेनेटिक डिसऑर्डर

डॉक्टर के अनुसार पैनल केटोन्यूरिया अर्थात PKU और मेपल सिरप दो ऐसे जेनेटिक डिसऑर्डर हैं, जो बचपन में ही डिटेक्ट हो जाते हैं और पूरी जिंदगी बने रहते हैं। इन स्थिति से ग्रसित व्यक्ति में अक्सर पेशाब में दुर्गंध की शिकायत रहती है।

पोल

क्या महिलाओं को इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

5. लिवर में गड़बड़ी हो सकती है

यदि आपके पेशाब में से अचानक से तेज दुर्गंध आने लगा है तो आपको इसे भूलकर भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। पेशाब में आने वाली गंध कभी कभार लिवर की सेहत बिगड़ने का भी संकेत देती है। अपने पेशाब के गंध के बदलावों को देखते हुए फौरन किसी डॉक्टर से मिलें और इसपर सलाह लें।

liver ki dikkat bhi ban sakti hai iska karan
लिवर की दिक्कत भी पेशाब में महक का कारण बनती है. चित्र : एडॉबीस्टॉक

6. जरुरत से ज्यादा कॉफी पीना

डॉक्टर बताती हैं की कॉफी पीने से डिहाइड्रेशन होता है। कॉफी का अधिक सेवन करने से पेशाब में मरी हुई मछली की महक आने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए कॉफी पीने से पहले और बाद में एक-एक गिलास पानी पी सकती हैं। ताकि आप इससे होने वाले डिहाइड्रेशन को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : STI Awareness Month : समलैंगिकों को ज्यादा हो सकता है एसटीआई का खतरा, जानिए कैसे करना है अपना बचाव

7. लहसुन प्याज का अधिक सेवन

आमतौर पर जो लोग लहसुन प्याज युक्त खाद्य पदार्थ का ज्यादा सेवन करते हैं, उनके पेशाब के साथ साथ पसीने से भी एक लाग सी बदबू आती है। लहसुन और प्याज का अपना गंध होता है और कोई भी तेज गंध वाले खाद्य पदार्थ का सेवन आपके पेशाब को बदबूदार बना देता है।

8. प्रेग्नेंसी में आती है गंध

गर्भावस्था में शरीर में हॉर्मोन्स काफी तेजी से बदलते हैं, जिसकी वजह से पेशाब में महक आ सकती है। एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन ऐसे हार्मोन से जो पेशाब में दुर्गंध का कारण बनते हैं। आमतौर पर प्रेगनेंसी में पेशाब से गंध आती है, यदि पेशाब की गंध दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है, तो डॉक्टर से मिलें और सलाह लें।

यह भी पढ़ें : देर से प्लान करना चाहती हैं प्रेगनेंसी, तो आपको जानना चाहिए ओवेरियन रिजर्व के बारे में सब कुछ

  • 130
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख