scorecardresearch

ये लक्षण बताते हैं कि आपकी योनि भी डिहाइड्रेट हो गई है, जानिए क्या है इससे बचाव का तरीका

उचित स्वच्छता न रखने से लेकर हार्मोनल असंतुलन तक, ये सभी योनि के डिहाइड्रेशन का कारण बन सकते हैं। तो इसका समाधान क्या है?
Published On: 2 Mar 2022, 07:23 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
vagina dry ho sakti hai
सर्दियों में आपकी योनि के सूखने का खतरा रहता है। चित्र:शटरस्टॉक

योनि आपके शरीर का एक बहुत ही नाजुक हिस्सा है। जरा सी चूक उसकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। संक्रमण का अनुभव करना, खुजली और जलन कुछ ऐसी सामान्य समस्याएं हैं, जो आपकी योनि को हो सकती हैं। हालांकि, यदि आप सेक्स के दौरान वहां दर्द महसूस कर रही हैं, तो इसका कोई गंभीर कारण भी हो सकता है। इसका वास्तव में मतलब यह हो सकता है कि आप योनि में पानी की कमी का अनुभव कर रही हैं।

हेल्थशॉट्स ने योनि की इस स्थिति पर चर्चा करने के लिए मदरहुड अस्पताल खारघर, मुंबई की सलाहकार प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सुरभि सिद्धार्थ, से बात की।

वह कहती हैं, “किसी की योनि निर्जलित हो सकती है। वास्तव में, निर्जलीकरण योनि माइक्रोबायोम में मौजूद अच्छे यीस्ट और बैक्टीरिया के संतुलन को बिगाड़ देता है। बैक्टीरिया का विघटन भी यीस्ट संक्रमण को आमंत्रित कर सकता है।”

ये हैं डिहाइड्रेटेट वेजाइना के 5 संकेत या लक्षण

  1. पेशाब करते समय जलन होना।
  2. योनी क्षेत्र में लालिमा या खराश।
  3. संभोग के दौरान दर्द का अनुभव।
  4. वेजैनाइटिस से योनि में सूजन और खुजली होती है।
  5. असामान्य योनि डिस्चार्ज।
  6. बार-बार पेशाब आना।
  7. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)।
Dry vagina ke kay kaaran hai
सूखी हुई योनि के कई कारण है। चित्र:शटरस्टॉक

तो, योनि के निर्जलित होने का क्या कारण है?

1. डुशिंग

डूशिंग एक ऐसा तरीका है जिससे योनि में पानी की कमी हो सकती है। दरअसल, वहां पर परफ्यूम या केमिकल बेस्ड साबुन का इस्तेमाल करने से भी आपकी योनि डिहाइड्रेट हो सकती है।

2. हार्मोनल असंतुलन

डॉ सिद्धार्थ कहती हैं, “हार्मोनल उतार-चढ़ाव जब एक महिला प्रसवोत्तर अवस्था में होती है, स्तनपान कराती है, या कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से गुजर रही है, तो भी योनि के निर्जलीकरण का कारण बन सकता है।”

3. गर्भनिरोधक

गर्भ निरोधकों के कुछ दुष्प्रभाव होते हैं और यह महिलाओं को अलग तरह से प्रभावित करता है। कुछ महिलाओं को गर्भ निरोधकों के कारण निर्जलित योनि का अनुभव होता है।

4. धूम्रपान

धूम्रपान न केवल फेफड़ों के लिए हानिकारक है, बल्कि योनि का सूखापन जैसी समस्याएं भी पैदा करता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

5. तनाव

तनाव और चिंता भी एक निर्जलित योनि के कुछ कारण हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तनाव से हार्मोनल असंतुलन होता है जो पीएच संतुलन में बदलाव का कारण बन सकता है। इससे योनि में सूखापन हो सकता है।

6. हिस्टरेक्टॉमी

डॉ सिद्धार्थ कहती हैं, “आपके अंडाशय को सर्जरी से हटाने से योनि में सूखापन भी आएगा।”

Stress aapke vagina ko dry bana sakta hai
तनाव आपकी योनि को सूखा बना सकता है। चित्र:शटरस्टॉक

7. केमिकल युक्त उत्पाद

सुगंधित साबुन, बहुत अधिक सुगंध और रसायनों वाले इंटिमेट हाइजीन उत्पाद भी योनि में पानी की कमी का कारण बन सकते हैं।

8. कम एस्ट्रोजन का स्तर

एस्ट्रोजन एक हार्मोन है जो कम मात्रा में मौजूद होता है लेकिन आपके स्वास्थ्य को बनाए रखने में एक बड़ी भूमिका निभाता है। यह वेजाइनल लुब्रिकेंट, लोच और मोटाई बनाए रखने में मदद करता है। हालांकि, कम एस्ट्रोजन का स्तर आपकी योनि में सूखापन और सूजन पैदा कर सकता है। इसके साथ ही मेनोपॉज के कारण भी योनि में पानी की कमी हो जाती है।

अब जानिए कि आप इस स्थिति से कैसे बच सकती हैं

डॉक्टर सिद्धार्थ के अनुसार, ये टिप्स आपको योनि के पीएच संतुलन को बनाए रखने और निर्जलित योनि की स्थिति को ठीक करने में मदद करेंगे।

1. हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी

हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ाने में मदद करती है। योनि का सूखापन आमतौर पर रजोनिवृत्त महिलाओं में देखा जाता है जिनमें एस्ट्रोजन का स्तर कम होता है।

2. लुब्रिकेंट

योनि को हाइड्रेट रखने के लिए पानी आधारित लुब्रिकेंट का विकल्प चुनें।

Aap lubricant ka use kar sakte hai
आप लूब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चित्र:शटरस्टॉक

3. मॉइस्चराइजर

विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही योनि के लिए उपयुक्त मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।

4. स्वच्छता बनाए रखें

किसी भी रासायनिक उत्पाद या साबुन का उपयोग करने के बजाय अपनी योनि को सादे पानी से साफ करें और डूशिंग से बचें।

क्या होगा अगर सूखापन दूर नहीं हुआ?

याद रखें कि यदि आपका योनी सूखा है, तो डॉक्टर से बात करना आवश्यक है कि इस सूखेपन और जलन का कारण क्या है।

यह भी पढ़ें: Safe abortion : गर्भपात के बारे में कुछ जरूरी बातें, जो हर स्त्री को जाननी चाहिए

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख