प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (Premenstrual syndrome) यानी पीएमएस (PMS) के लक्षणों का सामना हर महिला को करना पड़ता है। उम्र के अलग-अलग दौर में ये अलग-अलग तरह से आपको परेशान कर सकते हैं। कभी पेट में होने वाली भयंकर ऐंठन तो कभी हर बात पर गुस्सा आने वाले मूड स्विंग्स। कुछ महिलाएं तो पीएमएस के दौरान इतना ज्यादा खाने लगती हैं, कि ब्लॉटिंग और अपच का भी सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं, जिन्हें पीरियड्स आते तो हैं, पर ज्यादा परेशान किए बिना आराम से गुजर जाते हैं। आखिर क्या है इसकी वजह? विशेषज्ञ इसके लिए लाइफस्टाइल संबंधी कुछ आदतों को जिम्मेदार ठहराते हैं। आइए जानते हैं उन्हीं आदतों (PMS causes) के बारे में जो आपके पीएमएस के लक्षणों को और भी जटिल बना सकती हैं।
विशेषज्ञ कहते हैं, “आपकी जीवनशैली की कुछ चीजें भी प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम को और ज्यादा जटिल बना देती हैं। हालांकि पीएमएस के दौरान मूड स्विंग होना बहुत आम है। बाकी लक्षणों में स्तनों का कोमल हो जाना, फूड क्रेविंग होना, थकान, चिड़चिड़ापन और डिप्रेशन शामिल हैं। मायो क्लीनिक के अनुसार हर 4 महिलाओं में से 3 महिलाओं को पीरियड आने से पहले किसी न किसी रूप में प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम का सामना करना पड़ता है।
कई बार ये लक्षण इतने कम होते है कि अनुभव नहीं हो पाते है। लेकिन कई बार प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम में आप शारीरिक और भावनात्मक रूप से इन चाजों को महसूस कर पाते है। इन समस्याओं को नजरअंदाज करने की बजाय आप अपने जीवनशैली में बदलाव करके इन लक्षणों को कम कर सकते है या प्रबंधित कर सकते है।
ये भी पढ़ें- 6 संकेत जो बताते हैं कि आपको है अपनी वेजाइनल हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत
न्यूट्रीशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट करिश्मा शाह बताती हैं कि पीएमएस बहुत आम है और कई शोध बताते है कि दुनिया में आधी महिलाएं इसका सामना करती है। कई महिलाओं में ये लक्षण कम होते है तो कई में इतना ज्यादा होता है कि ये उनके लिए परेशानी पैदा करने के साथ उनकी दिनचर्या को भी प्रभावित करता है। करिश्मा शाह कुछ ऐसी चीजें बता रही है जो पीएमएस के लक्षणों को कम करने में आपकी मदद कर सकते है।
पीएमएस के समय आपको जंक फूड की क्रेविंग बढ़ जाती है। लेकिन आप पीएमएस के दौरान ज्यादा शूगर, नमक या वसा का सेवन करेंगी तो ये आपके मूड को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। पीएमएस के समय जंक फूड के सेवन को थोड़ा सा कम कर दें और इसकी जग फल, सब्जियों और अनाज का सेवन करें जो आपको अच्छा पोषण देगा। ये सभी चीजें आपके ब्लड शूगर लेवल को गिरने से बचाएंगा और आपको पूरा दिन काम करने की उर्जा देगा।
जितना हो सके अपने आप को एक्टिव रखने की कोशिश करें। कम से कम 30 मिनट व्यायाम जरूर करें। वॉक करें इससे आपको एंक्जाइटी को दूर करने में मदद मिलेंगी। व्यायाम आपको अच्छा महसूस कराने में मदद करेगा और आपकी चीड़चीड़ाहट को भी खत्म कर सकता है। ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें- आप शादीशुदा है या नहीं फर्क नहीं पड़ता, सेक्स के बारे में सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बातें
अपने तनाव को प्रबंधित नहीं कर पाने के कारण भी आपको मूड स्विंग का सामना करना पड़ सकता है। इस चीज को कम करने के लिए आप गहरी सांस ले सकती है, मेडिटेशन कर सकता है, योगा कर सकती है इससे आपको शारिरीक और मानसिक दोनों रूपो से फायदा होगा। पीएमएस के लक्षणों के दौरान या उससे पहले अगर आप अपने शरीर को तैयार करेंगी तो आपको काफी मदद मिल सकती है।
अगर आप अच्छी नींद नहीं ले रहे है तो ये आप में तनाव का कारण बन सकता है और आपको मूड स्विंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जब भी आपके पीरियड आने वाले हो तो उससे एक सप्ताह पहले आपको सात से आठ घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। नींद आपके तनाव को कम करेगी जिससे आपका माइंड रिलैक्स महसूस करेगा।
एक अध्यन मे सामने आया कि धूम्रपान नहीं करने वाली महिलाओं को धुम्रपान करने वाली महिला मे पीएमएस के ज्या संकेत देखे गए। जो महिलाएं धुम्रपान करती है उनमें पीएमएस के ज्यादा और खराब लक्षणों को अनुभव किया गया।
ये भी पढ़ें- World Toothache Day 2023 : क्या जरूरत से ज्यादा चाय-कॉफी का सेवन भी बन सकता है दांत दर्द का कारण? जवाब है हां