scorecardresearch

इनर थाइज के रंग को हल्का करने में में मददगार हो सकती हैं ये 5 घरेलू सामग्रियां, जानिए इस्तेमाल का सुरक्षित तरीका

इंटिमेट एरिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते इनर थाइज़ को क्लीन करने के लिए कुछ खास घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह घरेलू नुस्खे ऑर्गेनिक होते हैं और इनमें किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
Published On: 21 Aug 2024, 09:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
dark thighs ke liye remedies
कई कारणों से जांघों का रंग गहरा हो सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

इनर थाई यानी की जांघ का निचला हिस्सा बेहद कोमल होता है, साथ ही साथ ज्यादातर महिलाओं का यह हिस्सा त्वचा के सामान्य रंगत से अधिक डार्क होता है। ज्यादातर महिलाओं को इसकी शिकायत होती है। स्किन फ्रिक्शन इसका एक बेहद कॉमन कारण है, वहीं मोटापा और हार्मोनल इंबैलेंस भी इनर थाईज पिगमेंटेशन का कारण बन सकते हैं। हालांकि, इसपर किसी भी प्रकार की केमिकल युक्त स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करना उचित नहीं है, क्योंकि यह एरिया आपकी वेजाइना के करीब होता है। छोटी सी भी गलती आपको वेजाइनल संक्रमण का शिकार बना सकती है।

इंटिमेट एरिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते इनर थाइज़ को क्लीन करने के लिए कुछ खास घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह घरेलू नुस्खे ऑर्गेनिक होते हैं और इनमें किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस प्रकार यहां के गहरे रंग को हल्का करने के साथ ही यह आपके इंटिमेट एरिया के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं। तो चलिए जानते हैं इन घरेलू नुस्खे के बारे में।

डार्क इनर थाईज की रंगत को हल्का करने के लिए घरेलू नुस्खे (Home remedies to lighten dark inner thighs)

1. नारियल तेल और नींबू का रस

नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो हाइपरपिग्मेंटेशन को ट्रीट करने में मदद करता है। नारियल तेल लोशन की तरह काम कर सकता है और यह आपकी जांघों को कोमल और दाग धब्बों से मुक्त रहने में मदद कर सकता है।

lemon-juice
इसे अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक

इस तरह करें नारियल तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल

एक बड़े नींबू के रस के साथ दो बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
इस मिश्रण से प्रभावित क्षेत्र को मसाज दें। 10 मिनट या उससे ज़्यादा समय तक मालिश करें।
फिर इस क्षेत्र को धोकर साफ़ कर लें।

2. चंदन और खीरे का उपयोग करें

चंदन और खीरा दोनों में प्राकृतिक कूलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है। जो जांघों के अंदर की त्वचा की कोमलता को बरकरार रखती है, साथ ही साथ दाग धब्बों को हल्का करने में भी मदद करती है। वहीं इसमें मौजूद नींबू के एसिडिक गुण दाग धब्बों को कम करते हैं।

इस तरह अप्लाई करें

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

एक खीरे को छीलकर मैश कर लें और उसमें एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। फिर नींबू निचोड़ें और सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
इस पेस्ट को अपनी जांघों के अंदर की त्वचा पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें।
फिर आखिर में इसे साफ कर लें।

3. आलू के स्लाइस को रब करें

आलू को अपनी त्वचा पर रगड़ना त्वचा पर काले धब्बों के लिए एक लोकप्रिय उपाय है। यह माना जाता है कि आलू में मौजूद कैटेकोलेज़ नामक केमिकल कंपाउंड त्वचा के जिद्दी दाग धब्बों की रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं।

potato for tanning
आलू आपके टैन को हटाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

इस तरह आजमाएं

आलू को अच्छी तरह क्लीन कर के स्लाइस में काट लें।
आलू के कटे हुए हिस्से को प्रभावित क्षेत्र पर हल्के हाथों से 15 मिनट या उससे ज़्यादा समय तक रगड़ें।
फिर हल्के हाथों से उस एरिया को साफ करते हुए पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें : लिबिडो बढ़ाकर महिलाओं की सेक्स लाइफ में सुधार करता है केसर, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके फायदे

4. प्रभावी साबित हो सकती है मसूर की दाल

लाल दाल यानी की मसूर की दाल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करते हैं। इनका नियमित इस्तेमाल त्वचा के पिगमेंटेशन को धीरे-धीरे हल्का करता है, और एक सामान्य त्वचा प्राप्त करने में आपकी मदद करता है।

इस तरह अपलाइ करें

पैक बनाने के लिए, मसूर की दाल को रात भर पानी में भिगो कर छोड़ दें। फिर, इसे दूध के साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को त्वचा पर अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर आखिर में इसे सामान्य पानी से साफ कर लें।

aloevera
स्किन से पिगमेंटेशन हटाने के लिए जाने जाते हैं। चित्र- अडोेबी स्टॉक

5. सदाबहार औषधि है एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं और त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। एलोवेरा की प्रकृति सूदिंग होती है। इसका नियमित इस्तेमाल धीरे-धीरे इनर थाई के पिगमेंटेशन को हल्का कर देता है।

इस तरह अप्लाई करें

फ्रेश एलोवेरा जेल को अपनी जांघों पर लगाएं, और इससे मालिश करें। पूरी तरह सूखने के बाद पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आएगा।

यह भी पढ़ें : मॉर्निंग सेक्स कभी ट्राई किया है? रिसर्च में सामने आए इसके बेमिसाल फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख