कोविड ने महिलाओं और पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ को भी किया है प्रभावित, स्टडी में देखी गई लिबिडो और स्टेमिना में कमी

कोविड मानसिक के साथ-साथ शारीरिक समस्याओं का भी कारण बनता है। हाल की स्टडी बताती है कि यह वीमेन सेक्सुअल हेल्थ को भी प्रभावित करता है। लंबे समय तक रहा कोविड सेक्सुअल एक्टिविटी में कमी का कारण बन सकता है।
sex mei anxiety kyun hone lagti hai
लंबे समय तक रहने वाला कोरोना वायरस के लक्षण वास्तव में महिलाओं के सेक्सुअल वेलनेस पर शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव डाल सकते हैं। चित्र शटरस्टॉक
Updated On: 7 Mar 2024, 10:57 am IST
Dr. Ritu Sethi
मेडिकली रिव्यूड

यह अब तक कई अध्ययन और शोध से साबित हो चुका है कि कोविड मेंटल और फिजिकल हेल्थ को प्रभावित करता है। पिछले दिनों एक स्टडी से यह बात भी सामने आई है कि कोविड सेक्सुअल हेल्थ को भी प्रभावित करता है। लंबे समय तक रहा कोविड पुरुषों में सेक्स के प्रति दिलचस्पी तो कम करता ही है। महिलाओं के सेक्सुअल हेल्थ को भी यह प्रभावित कर जाता है। यह स्टडी अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में की गई। इस बारे में भारत के विशेषज्ञ क्या कहते (Covid effect on sexual health) हैं, यह भी जानना जरूरी है।

सेक्सुअल हेल्थ पर किस तरह का है यह अध्ययन (study on women sexual health)

अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में 2,000 से अधिक महिलाओं के सेक्सुअल हेल्थ पर एक अध्ययन किया गया। अध्ययन में पाया गया कि कोरोनोवायरस रोग सेक्सुअल एक्टिविटी को ख़राब कर (Covid effect on sexual health) सकता है। लंबे समय तक प्रभावित करने वाला कोविड ​विशेष रूप से हानिकारक प्रभाव डालता है।

सेक्सुअल डिजायर में हो सकती है कमी (covid can affect sexual desire)

बोस्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण सेक्स में दिलचस्पी कम हो जाती है। हो सकता है कि शरीर सेक्स करने के लिए कम तैयार हो पाए। लंबे समय तक रहने वाला कोरोना वायरस के लक्षण वास्तव में महिलाओं के सेक्सुअल वेलनेस (Covid effect on sexual health) पर शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव डाल सकते हैं।
महिलाओं में यौन स्वास्थ्य पर लंबे समय तक कोविड के प्रभाव को उजागर करने वाला पहला अध्ययन है। इसके निष्कर्ष जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में भी प्रकाशित हुए।

लंबा कोविड और यौन इच्छा (Long term Covid and sexual disease)

इंटिमेसी पर कोविड (COVID-19) के प्रभाव का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया। भाग लेने वाली लगभग आधी महिलाओं ने बताया कि उन्हें कोविड हुआ था और उनका परीक्षण सकारात्मक था। इस स्टडी में ऐसे उपकरण का भी इस्तेमाल किया गया, जो उत्तेजना और संतुष्टि जैसे कारकों को मापता है। इसकी मदद से पिछले 4 हफ्तों में कितनी बार यौन इच्छा महसूस करने की जांच की गई।

sexual health ko prbhavit krte hain yeh lakshan
कोरोना वायरस के कारण सेक्स में दिलचस्पी कम हो जाती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

लो लीबिडो (Corona causes low libido) 

जिन महिलाओं को कोविड हुआ था, उनमें इच्छा, उत्तेजना और संतुष्टि का स्तर उन लोगों की तुलना में कम था जिन्हें नहीं कोविड नहीं था। शोधकर्ताओं ने पाया कि लंबे समय तक कोविड से पीड़ित महिलाओं में संज्ञानात्मक और शारीरिक लक्षणों के साथ प्रारंभिक संक्रमण के बाद हफ्तों, कभी-कभी महीनों तक बनी एक ख़ास स्थिति बनी रहती है। इस स्थिति में उत्तेजना, लुब्रिकेशन, सेक्सुअल डिजायर के स्कोर काफी खराब थे।

हॉर्मोन पर कितना प्रभाव डालता है (covid effect on sexual hormone)

एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन दोनों ओवरी से निर्मित होते हैं। पेरिमेनोपॉज़ और मेनोपॉज के दौरान इन दोनों हॉर्मोन का स्तर कम हो जाता है। लॉन्ग कोविड से पीड़ित 1294 महिलाओं के ऑनलाइन सर्वेक्षण में पाया गया कि 73% महिलाओं में कोविड 19 के लक्षण दिखने के बाद से उनके मासिक धर्म में बदलाव आया। यह भी संभव हो सकता है कि लंबे समय तक रहने वाला कोविड ​​पेरीमेनोपॉज़ और मेनोपॉज के लक्षणों को खराब कर देता है। क्योंकि एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन का लेवल लो हो सकता है।

 ठीक होने में समय लग सकता है (covid affect sexual health)

शोधकर्ता स्टैंटन और उनके सहयोगियों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण यौन क्रिया के संज्ञानात्मक और शारीरिक दोनों पहलुओं की हानि से जुड़ा हो सकता है। जिस तरह काम, अध्ययन और व्यायाम की बात आती है, तो शरीर और दिमाग को सभी सिलेंडरों पर वापस आने में कुछ समय लग सकता है। वही बात सेक्स पर भी लागू हो सकती है। महामारी के कारण होने वाले व्यापक सामाजिक परिवर्तन एक कारक (Covid effect on sexual health) हो सकते हैं।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
covid ne sexual health ko prabhavit kiya hai.
जिन महिलाओं को कोविड हुआ था, उनमें इच्छा, उत्तेजना और संतुष्टि का स्तर उन लोगों की तुलना में कम था जिन्हें नहीं कोविड नहीं था। चित्र : अडोबी स्टॉक

ध्यान दें

कोविड संक्रमण महिलाओं के यौन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है, लेकिन टीकाकरण से फर्टिलिटी प्रभावित नहीं होती है। वैक्सीनेशन से गर्भधारण की संभावना कम नहीं होती है या मासिक धर्म पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ता (Covid effect on sexual health) है।

यह भी पढ़ें :- मेनोपॉज में एक्टिव रहने वाली महिलाओं में कम होता है स्तन कैंसर का जोखिम, एक्सपर्ट बता रही हैं जोखिम कारक और बचाव के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख
Chat with AHA!

Ask Healthshots सेChat करें