पीसीओएस का भी कारण बन सकता है बासी और अनहेल्दी खाना, जानिए क्यों जरूरी है इससे बचना

आहार का आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। जंक, प्रोसेस्ड और बासी खाना न सिर्फ आपके पाचन तंत्र को डिस्टर्ब करता है, बल्कि इसका असर आपकी मेंटल और रिप्रोडक्
basi khaane se mahilaao me ho sakti hai pcos ki samasya
चित्र-अडॉबीस्टॉक

मॉनसून में बैक्टीरिया और वायरस काफी सक्रिय होते है और इसीलिए मॉनसून में कई तरह की बीमारियां भी देखने को मिलती है। इस कारणवश मॉनसून में हमें अपनी स्वच्छता और खान-पान को लेकर अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।मॉनसून में तमाम तरह के बचावों के साथ-साथ हमें पुराने या बासी खाद्य पदार्थों, सब्जियों और फलों का सेवन करने से भी बचना चाहिए क्योंकि बासी (Side Effects of Stale Food) खाना आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

मॉनसून में हमें विशेष रूप से बासी सब्जियों को खाने से बचने की आवश्यकता होती है क्योंकि खाना लंबे समय तक स्टोर कर के रखने से इसमें कई तरह के बैक्टीरिया जमा हो जातें हैं, जिनसे अलग-अलग प्रकार के रोग हो जाते हैं। इस मौसम में बासी सब्जियों का सेवन करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। सब्जियों को बासी होने का कारण बर्तनों में रखे जाने से होता है, जिससे उनमें बैक्टीरिया विकसित हो सकते हैं। इससे आपको पेट संबंधी समस्याएं जैसे जैसे कि पेट दर्द, डायरिया, और उलटी हो सकती हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स (Experts On Stale Food)

मॉनसून में बासी सब्ज़ियों और फलों पर डाइटीशियन सोनम कोचर अपनी किताब में लिखती हैं कि ये खाने से आपके शरीर कई तरह की बीमारियों की उत्पत्ति हो सकती है। साथ ही वे बतातीं हैं कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें भूख नहीं लगती लेकिन फिर भी हम बासा खाना खा लेते हैं और बीमारियों के बंधन में बंध जातें हैं।

डाइटीशियन के मुताबिक़, अगर आपको भूख नहीं लगती तो कुछ न खाएं, ये ही मॉनसून में फिट और हेल्थी रहने का मंत्र है और साथ ही ऐसा करके आप बासी खाद्य पदार्थ (Stale food) नहीं खाएंगे और इससे अपच की बीमारी का बचाव भी हो जाएगा।

क्या कहते हैं आंकड़े? (Figures Of Stale Food)

अगर दुनिया भर में बासी खाने के कारण होने वाली बीमारियों से पीड़ित होने वाले लोगों पर नज़र डाली जाए तो एक शोध के अनुसार दुनियां की सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका में हर छठवा व्यक्ति खाने से जुड़ी बीमारियों की कैद में है। पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार 1,28,000 लोगों को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं इससे 3000 लोगों की मौत भी हो गई।

बासी खाने के कारण लड़कियां हो रहीं इस बीमारी का शिकार

हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एक अनुमान के मुताबिक़, 10 से 30 फीसदी महिलाओं में एक अनुमान के मुताबिक़, बासी खाना (Stale food) खाने के कारण 10 से 30 फीसदी महिलाएं PCOS से प्रभावित हो रहीं हैं।

baasi khane se ho skto hai pcos ki samasya
बासी खाना खाने के कारण 10 से 30 फीसदी महिलाएं PCOS से प्रभावित हो रहीं हैं।

भोजन को बैक्टीरिया और बीमारियों से बचाने के लिए किया जा सकता है इन तरीकों का इस्तेमाल

1 करें विनेगर का इस्तेमाल:

विनेगर सब्जियों और फलों को खराब होने से बचाता है। विनेगर के अंदर बैक्टीरिया किलिंग कैपिसिटी होने के कारण वो सब्जी और फलों की सतह पर मौजूद बैक्टेरिया को मार देता है। इसको प्रयोग करने के लिए एक कंटनेर में हल्का गर्म पानी लें।

उसमें लगभग एक ढक्कन विनेगर डालें। सभी फल और सब्जियों को कुल 10 मिनट तक इसमें भीगा रहने दें। इसके बाद इन्हें साफ पानी से धोकर और पोंछ कर फ्रिज में रख सकते हैं।

2 ठंडी जगह पर रखें :

जब भी आप बाज़ार से कोई फल या सब्जी खरीद कर लायें तो उसे धो कर ठंडी जगह पर रख दें।

आमतौर पर हम, सब्जियों और फलों को फ्रिज में रखते है, लेकिन फ्रिज में रखने के बाद भी इसे ज्यादा समय तक ताज़ा बनाये रखने के लिए एक एयर टाइट कंटेनर में इन्हें रख लें।

3 खुद को रखें साफ़ :

मॉनसून के समय में आप सबसे पहले खुद को साफ़ रखें क्योंकि नमी के कारण आप हाथ में वायरस और बैक्टीरिया हो सकते है, जो आपके हाथ से सब्जियों में ट्रांसफर हो जाते हैं और बीमारियां पैदा करतें हैं।

4 ढक कर रखें पका हुआ खाना :

ये बात तो साफ-तौर पर जाहिर है कि पका हुआ खाना ज्यादा समय तक ताज़ा नहीं रह सकता। लेकिन फिर भी कुछ समय के लिए आप इसे ताज़ा रख सकते है। बना-बनाया खाना ताज़ा रखने के लिए आप खाने को सीलबंद डिब्बे में न रखे और साथ ही उसे फ्रिज में स्टोर करें।

बाज़ार से लाईं हुई सब्जियां और फल अगर आप पेपर में लपेट कर फ्रिज में रख सकते हैं। बारिश के समय में ये सब्जियां काफी जल्दी खराब हो सकतीं हैं इसलिए ये हैक आपकी सब्जियों को लंबे समय तक ताज़ा रखेगा।

यह भी पढ़ें: PCOS and Yeast Infection : क्या पीसीओएस होने पर बढ़ जाता है यीस्ट इन्फेक्शन का जोखिम? आइए एक एक्सपर्ट से जानते हैं

  • 132
लेखक के बारे में

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख