Spotting: पीरियड साइकल के बगैर होने लगती है स्पॉटिंग, तो जानें इस समस्या के कारण

महिलाएं अपने जीवन में पीरियड्स के अलावा कई बार हल्के रक्त स्त्राव का अनुभव करती हैं। जानते हैं किन कारणों से पीरियड के बगैर होने लगती है स्पॉटिंग की समस्या (spotting instead of period)।
Spotting ki samasya ka kya kaaran hai
बार बार पीरियड्स के बगैर होने वाली स्पॉटिंग (spotting) को लेकर सतर्क हो जाएं। चित्र : एडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 15 Dec 2023, 21:00 pm IST
  • 141

इसमें कोई दोराय नहीं कि बेवजह स्पॉटिंग महिलाओं की चिंताओं को बढ़ा देती है। हल्की ब्लीडिंग और स्पॉटिंग कई गंभीर बीमारियों का कारण साबित होती है। हांलाकि, महिलाएं अपने जीवन में पीरियड्स के अलावा कई बार हल्के रक्त स्त्राव का अनुभव करती हैं। मगर बार बार पीरियड्स के बगैर होने वाली स्पॉटिंग (spotting) को लेकर सतर्क हो जाएं। शरीर में कई कारणों से होने वाले हार्मोनल बदलाव स्पॉटिंग का कारण साबित होते हैं। जानते हैं किन कारणों से पीरियड के बगैर होने लगती है स्पॉटिंग की समस्या (spotting instead of period) ।

स्पॉटिंग किसे कहते हैं

असामान्य योनि रक्तस्राव को स्पॉटिंग (spotting) कहा जाता है, जो पीरियड साइकल के अलावा अन्य दिनों में होता है। स्पॉटिंग (spotting) बेहद हल्की होती है। जो हरे भूरे, लाल या गुलाबी रंग की होता है। ये समस्या कई बार कई दिनों तक बनी रहती है। पीसीओएस, गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन, तनाव और अर्ली प्रेगनेंसी समेत कई कारणों से होने लगती है।

Jaanein spotting ke kaaran
जानते हैं किन कारणों से पीरियड के बगैर होने लगती है स्पॉटिंग की समस्या। चित्र : अडोबी स्टॉक

जानें पीरियड के अलावा किन कारणों से होने लगती है स्पॉटिंग की समस्या (Reasons of spotting)

1. पेल्विक इंफ्लामेटरी डिजीज (Pelvic inflammatory disease)

गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर आस्था दयाल के अनुसार एक से अधिक व्यक्ति से सेक्सुअल रिलेशनशिप बिल्ड करने से पेल्विक इंफ्लामेटरी डिजीज का खतरा बना रहता है। शरीर में इसका जोखिम बढ़ने से सिरदर्द, बुखार, पेट के निचले हिस्से में ऐंठन और ब्लीडिंग की समस्या बढ़ने लगती है। दरअसल, वेजाइना से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स तक पहुंचने वाला संक्रमण पीरियड साइकिल न होने के बावजूद भी स्पॉटिंग की समस्या का कारण बनने लगता है। कई बार एसटीआई हिस्ट्री भी समस्या का कारण साबित होता है।

2. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानि पीसीओएस (PCOS)

पीसीओएस (PCOS) के कारण अनियमित पीरियड्स (irregular periods) की समस्या से होकर गुज़रना पड़ता है। शरीर में एण्ड्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ने से ओव्यूलेशन में बाधा आने लगती है। साइकल में एक एग की जगह मल्टीपल फॉलिकल्स रिलीज होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में पीरियड के दौरान ब्लीडिंग की बजाय कभी भी हल्की फुल्की स्पॉटिंग की संभावना बनी रहती हैं।

pcos ke karan spotting kyu hoti hai
चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में सब कुछ। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. वज़न का बढ़ना या घटना (Weight gain or weight loose)

एक्सरसाइज़ के कारण विट रिडक्शन होने लगता है, जो इररेगुलर मासिक धर्म का मुख्य कारण साबित होता है। इससे शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस होने लगता है। जो शरीर में ओव्यूलेशन को रोककर एमेनोरिया की स्थिति को पैदा करता है। इससे पीरियड साइकल अनियमित होने लगती है। जो स्वॉटिंग का कारण साबित होने लगता है।

4. अर्ली प्रेगनेंसी (Early pregnancy)

प्रारंभिक गर्भावस्था (early pregnancy) के समय स्पॉटिंग होना सामान्य है। इसका रंग भूरा या हल्का गुलाबी रहता है। ओव्यूलेशन के लगभग 10 से 14 दिन बाद होने वाली ब्लीडिंग गर्भावस्था का संकेत है। दरअसल, फर्टिलाइज्ड एग जब यूटर्स की लाइनिंग में गहराई से डूब जाता है, तो उस वक्त स्पॅटिंग की समस्या बढ़ती हैं।

5. थायराइड (Thyroid)

ऑफिस ऑन वुमेन्स हेल्थ के अनुसार शरीर में थायराइड हॉर्मोन की कमी भी स्पॉटिंग का कारण साबित होती है। हर आठ में से 1 महिला थायरॉइड का शिकार होती है। शरीर में हाइपोथयरोइडिस्म और हाइपरथयरोइडिस्म दोनों ही स्थितियों में स्पॉटिंग की समस्या का खतरा रहता है। इसके अलावा इनफर्टिलिटी, वेटगेन और थकान की समस्या भी बनी रहती है।

birth control pills se spotting ka khatra badh jaata hai
बर्थ कंट्रोल पिल्स और स्पॉटिंग का कोई संबंध है? चित्र : शटरस्टॉक

6. बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth control pills)

गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से भी महिलाओं को स्पॉटिंग की समस्या से गुज़रना पड़ सकता है। इससे पीरियड्स के दौरान वेजाइना से ब्राउन डिस्चार्ज होने लगता है। इससे शरीर में मूड सि्ंवग और सिरदर्द की परेशानी भी बनी रहती है। हार्मोन इंबैलेंस इस समस्या को बढ़ाने का मुख्य कारण साबित होते हैं।

ये भी पढ़ें- कंडोम के इस्तेमाल से जुड़ी इन 5 बातों का ध्यान रखना है बेहद महत्वपूर्ण, एक्सपर्ट बता रही हैं क्यों

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख