प्रेगनेंसी के दौरान कपल्स के मन में सेक्स करने या नहीं करने को लेकर असमंजस की स्थिति होती है। 9 महीने की गर्भावस्था के दौरान जोड़े कई बार चाह कर भी कॉम्प्लिकेशन के डर से संबंध बनाने से कतराते हैं। उनके असमंजस और परेशानियों से जुड़ी तमाम शंकाओं का समाधान करने के लिए हमने बात की एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की चेयरमें और हेड डॉक्टर अनिता कान्त से।
डॉक्टर अनिता – गर्भाशय में एमनियोटिक फ्लूइड में विकसित होता आपका बच्चा सुरक्षित है, साथ ही साथ गर्भाशय की मजबूत मांसपेशियों द्वारा भी इसकी सुरक्षा होती रहती है। इंटरकोर्स आपके बच्चे को तब तक प्रभावित नहीं कर सकता, जब तक कि आपको समय से पहले प्रसव या प्लेसेंटा की समस्या जैसे कॉम्प्लिकेशन न हों। हालांकि, गर्भावस्था के कारण आपके आराम और लिबिडो के स्तर में बदलाव आ सकता है।
सेक्स के प्रति बढ़ती दिलचस्पी या रुचि की कमी दोनों सामान्य हैं। कई गर्भवती महिलाओं को लगता है कि थकान, जी मिचलाना, स्तनों में कोमलता और पेशाब करने की बढ़ती जरूरत जैसी चीजें सेक्स को कम आनंददायक बनाती हैं, खासकर पहली तिमाही के दौरान।
आमतौर पर, ये लक्षण दूसरी तिमाही के दौरान कम हो जाते हैं और कुछ महिलाओं को पता चलता है कि उनकी सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है। साथ ही, जन्म नियंत्रण की चिंताओं से मुक्ति और अपने साथी के साथ नए सिरे से निकटता सेक्स को और अधिक संतोषजनक बना सकती है।
तीसरी तिमाही के दौरान इच्छा आमतौर पर फिर से कम हो जाती है क्योंकि गर्भाशय और भी बड़ा हो जाता है। गर्भावस्था और अजन्मे बच्चे से जुड़ी चिंताओं के कारण भी सेक्स की इच्छा में कमी हो सकती है।
डॉक्टर अनिता – गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने से गर्भपात नहीं होगा। अधिकांश गर्भपात इसलिए होते हैं क्योंकि भ्रूण सामान्य रूप से विकसित नहीं होता।
डॉक्टर अनिता – शुरुआती तीन महीने और बाद के तीन महीने संबंध बनाने से बचना सेफ रहता है. जब तक आप रिलैक्स हैं, सभी सेक्स पोजीशन आपके लिए ठीक ही हैं बस ध्यान रखिए कि आपके पेट पर किसी तरह का वजन भार या स्ट्रेस न पड़े। गर्भावस्था के दौरान ओरल सेक्स भी सुरक्षित है।
गर्भावस्था का समय बीतने के साथ ही आप अलग अलग सेक्स पोजीशन में सबसे बेहतर आपके लिए क्या है यह समझने के लिए एक्सपेरिमेंट करें और एक्सप्लोर करें। जब तक आप आपसी खुश और आराम को ध्यान में रखते हैं, तब तक सावधानी के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने से हिचकने की ज़रुरत नहीं है।
डॉक्टर अनिता – गर्भावस्था के दौरान यौन संचारित संक्रमण होने से आपको और आपके बच्चे के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। आपको सभी प्रकार के असुरक्षित यौन संबंध से बचना चाहिए अगर आपके साथी को यौन संचारित संक्रमण रहा है या इसका पता चला है।
कंडोम का प्रयोग तब भी ज़रूर करें जब आप गर्भावस्था के दौरान एक नए साथी के साथ यौन संबंध बनाने का चुनाव करती हैं। कंडोम के अलावा अन्य कॉन्ट्रासेप्टिव्स की भी ज़रूररत नहीं है।
डॉक्टर अनिता – स्तन उत्तेजना, कामोन्माद और वीर्य में प्रोस्टाग्लैंडीन नाम के कुछ हार्मोन गर्भाशय के संकुचन का कारण बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आप भी झगड़ा निपटाने के लिए सेक्स को टूल बनाती हैं? तो जानिए क्या होता है इसका प्रभाव