scorecardresearch

Sex Detox : कभी-कभी सेक्स से ब्रेक लेना भी बढ़ा सकता है आपका एक-दूसरे के प्रति आकर्षण, कुछ दिन ट्राई करें सेक्स डिटॉक्स

हेल्दी रिलेशनशिप का सिमेंटिक फैक्टर है सेक्स। इसके अलावा ये आपकी इमोशनल और मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। पर क्या कभी आपने सेक्स डिटॉक्स ट्राई किया है?
Updated On: 23 Oct 2023, 09:12 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sex detox benefits
कंडोम और अन्य कांट्रेसेप्शन का इस्तेमाल जरूर करें। चित्र शटर स्टॉक

सेक्स को लेकर एक तरफ हमारे समाज में इतने सारे टैबूज (Sex taboos) हैं। वहीं दूसरी तरफ कभी-कभी हम उस व्यक्ति के साथ भी सेक्स में शामिल हो जाते हैं, जो हमारी भावनात्मक और यौन जरूरतों को ठीक से समझ ही नहीं पाता। सेक्स को लेकर सभी की अपनी-अपनी पसंद और प्राथमिकता हो सकती है। कुछ लोग हर रोज़ सेक्स करना पसंद करते हैं, तो कुछ के लिए यह एक लेज़र एक्टिविटी है और वे इसे वीकेंड या फुर्सत में ही करना पसंद करते हैं। पर क्या कभी आपने सेक्स से ब्रेक लेने के बारे में सोचा है? जी हां, ब्रेक यानी सेक्स डिटॉक्स (Sex detox)। विशेषज्ञ इसे इमोशनल और सेक्सुअल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद मानते हैं।

क्या सेक्स आपके लिए एक रुटीन वर्क बन गया है?

कभी-कभी सेक्स किसी के लिए उन डेली रुटीन का हिस्सा बन जाता है, जिसे उसे हर हाल में करना ही है। जिसकी वजह से न केवल मानसिक स्वास्थ्य, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। हेल्दी रिलेशनशिप और हेल्दी बॉडी के लिए सेक्स जरुरी है, परन्तु उसे बोझ समझकर किया जाना, उल्टा असर करता है।

जिस प्रकार किसी भी चीज की अधिकता हानि पहुंचती है, ठीक उसी प्रकार सेक्स की अधिकता भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है। तब आपके काम आता है सेक्स डिटॉक्स। आज हेल्थशॉट्स के इस लेख में जानते हैं क्या है सेक्स डिटॉक्स और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है।

ek dusre ka khayal rakhein
आपके लिए काफी मददगार है सेक्स डेटॉक्स। चित्र अडोबी स्टॉक

एक्सपर्ट से जानिए क्या है सेक्स डिटॉक्स

हेल्थ शॉट्स ने सेक्स डिटॉक्स के विषय पर “टू फैट टू लाउड टू एंबिशियस” की ऑथर देविना कौर से बातचीत की। तो चलिए जानते हैं इस पर क्या है उनकी राय।

यह कहावत हम सालों से सुनते आ रहे हैं, कि जिस भी चीज पर हमारा नियंत्रण नहीं होता वह हमें बर्बाद कर देती है। सेक्सुअल प्लेजर और सेक्सुअल एडिक्शन पर भी यह बात लागू होती है। सेक्सुअल डिटॉक्स आपको कुछ दिन के लिए सेक्स से ब्रेक लेने की अनुमति देता है। पहले भी बहुत सारे लोग किन्हीं खास दिनों में सेक्स करने से परहेज किया करते थे। इसी को आधुनिक भाषा में सेक्स डिटॉक्स कहा जाता है।

यह छोटा सा ब्रेक आपके शरीर, भावनाओं और आत्मा को डिटॉक्स करते हुए रिफ्रेश रहने में मदद करता है। साथ ही आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूरी तरह से हील होने में भी मदद करता है।

सेक्सुअल डिजायर पर नियंत्रण पाने के लिए मेडिटेशन का अभ्यास करना बहुत जरूरी है। सेक्स डिटॉक्स के दौरान महिलाओं को प्लेजर प्राप्त करने के लिए अन्य साधन जैसे कि योग, मेडिटेशन और रचनात्मक गतिविधियों को अपना साथी बनाना चाहिए।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

इसके साथ ही आप खेल की मदद भी ले सकती हैं। यह एक स्थायी समाधान नहीं है, परंतु आपकी चेतना को अगले चरण तक पहुंचाने के लिए इन गतिविधियों का सहारा लेना उचित रहेगा।

यह भी पढ़ें : वेजाइनल इंफेक्शन और रैशेज का कारण बन सकता है पुराने रेजर का इस्तेमाल, इंटीमेट हाइजीन में न करें ये 5 गलतियां

जानिए आप दोनों के लिए कैसे फायदेमंद है सेक्स डिटॉक्स

1. किसी तरह का दवाब महसूस नहीं होता

देविना कौर कहती हैं, “सेक्स डिटॉक्सीफिकेशन आपको सेक्स करने के लिए दबाव महसूस करने से बचाता है। आमतौर पर महिला हों या पुरुष कई बार दोनों ही सेक्स को लेकर दवाब महसूस करते हैं। उन्हें लगता है की पार्टनर को मना नहीं कर सकते ऐसे में मन न होने के बाबजूद भी उन्हें सेक्सुअल गतिविधियों में भाग लेना पड़ता है।

हो सकता है कभी किसी एक पार्टनर का मूड खराब हो या हो सकता है उन्हें किसी तरह की शारीरिक समस्या हो, या वह एंग्जायटी या डिप्रेशन से जूझ रहे हों। आमतौर पर ऐसे मामलों में, पार्टनर को इन स्थितियों से निपटने के लिए सेक्स डिटॉक्स करने की जरुरत होती हैं।”

हालांकि, ऐसी स्थिति में और भी बहुत चीजे मायने रखती हैं। परन्तु सेक्स के प्रेशर को कम करते हुए कम से कम आप अपने पार्टनर की एक परेशानी तो दूर कर सकती हैं।

janiye rishton mein kaise barkaraar rakhein spark
एक दूसरे को समझें और रिश्ते को मजबूती दें। चित्र : शटरस्टॉक

2. रिश्ते में स्पार्क वापस आ जाता है

विशेषज्ञों की माने तो सेक्स डेटॉक्स एक-दूसरे के लिए लालसा को बढ़ा देता है और आपको वापस से अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह पैसोनेट होने में मदद करता है। इस विषय पर लेखक इयान केर्नर ने अपनी किताब, “सेक्स डिटॉक्स” में, बताया हैं प्यार, सेक्स और डेटिंग के संबंध में, अपने पार्टनर के साथ हम आसानी से शारीरिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं परन्तु एक समय के बाद कहीं न कहीं यह उबाऊ होने लगता है। जिस प्रकार आप हर रोज बाहर डिनर पर नहीं जा सकती ठीक उसी प्रकार नियमित सेक्स आपके ऊपर एक बोझ बन जाता है। सेक्स डेटॉक्स सेक्स को खास बना देता है और आप इसे अधिक एन्जॉय कर पाती हैं। साथ ही आप और आपके पार्टनर एक दूसरे के साथ सेक्स करने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।

यह भी पढ़ें : वेजाइना के साथ गट और ब्लैडर को भी स्वस्थ रखने में मदद करेंगे ये 6 वेजाइना क्लेनजिंग फूड्स

3. भावनात्मक नजदीकियां बढ़ती है

हर रिश्ते में शारीरिक नजदीकियां जरुरी है। परन्तु आजकल फिजिकल कनेक्टिविटी के चक्कर में हम कहीं न कहीं अपने पार्टनर के भावनात्मक आवश्यकताओं को समझने में असमर्थ होते जा रहे हैं।

सेक्स डिटॉक्स यानि की सेक्स से कुछ दिनों का ब्रेक लेना पार्टनर्स को एक दूसरे की भावनात्मक जरूरतों का पता लगाने के लिए पर्याप्त समय देता है। यदि आपके रिश्ते में समस्याएं ]हैं या किसी तरह के भावनात्मक मुद्दे हैं जो आपको परेशान कर रहे हैं, तो शारीरिक अंतरंगता से एक ब्रेक व्यक्ति को अपनी भावनात्मक जरूरतों को व्यक्त करने और अपने साथी के साथ संवाद को बनाये रखने में मदद करता है।

4. एक दूसरे को जानने और समझने का मौका मिलता है

विशेषज्ञों की माने तो सेक्स डिटॉक्स डेटिंग या रिश्ते के शुरुआत में दोनों व्यक्ति को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और समझने की अनुमति देता है। शारीरिक संबंध और इंटिमेसी रिश्ते में बहुत ज्यादा मायने रखती है परन्तु जब आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर रही होती हैं, तो अन्य एक दूसरे को भावनात्मक रूप से समझना सबसे ज्यादा जरुरी है।

इसलिए रिश्ते की शुरुआत में सेक्स डेटॉक्स आपके लॉन्ग टर्म रिश्ते की नीव तैयार कर सकता है। साथ ही साथ आप एक दूर को लेकर अधिक एक्साइटेड रहती हैं।

sex detox try kren
कुछ दिन ट्राई करें सेक्स डिटॉक्स। चित्र शटरस्टॉक।

5. शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी जरुरी है सेक्स डिटॉक्स

नियमित रूप से सेक्स करने से कोई खास परेशानी नहीं होती परन्तु यदि शरीरी के किसी अंग को आराम न मिले तो वह अंग कहीं न कहीं नकारात्मक रूप से प्रभावित हो जाता है। ठीक इसी प्रकार आपकी योनि को भी आराम की आवश्यकता होती है, ऐसे में सेक्स डिटॉक्स आपको वेजाइनल केयर के लिए पर्याप्त समय देता है। कई बार रेगुलर सेक्स वेजाइनल इचिंग और इन्फेक्शन का कारण बन जाता है। यदि आप सेफ सेक्स कर रही हैं फिर भी योनि स्वास्थ्य के प्रभावित होने का खतरा बना रहता है। कंडोम पर लगा ल्यूब भी आपके वेजाइनल स्किन को इर्रिटेट कर सकता है।

यह भी पढ़ें : World Tuberculosis Day : इनफर्टिलिटी का जोखिम बढ़ा सकते हैं ओवेरियन ट्यूबरकुलोसिस, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इस बारे में सब कुछ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख