Period Flu : जानिए क्‍यों माहवारी से पहले बीमार हो जाती हैं कुछ महिलाएं

क्या आप अपने पीरियड्स से पहले बीमार हो जाती हैं? यह हो सकता है पीरियड्स फ्लू।
माहवारी से पहले सर्दी-जुकाम और सिरदर्द पीरियड्स फ्लू के लक्षण हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
पीरियड्स क्रैम्प्स से राहत प्रदान कर सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 12 Oct 2023, 05:35 pm IST
  • 101

पीरियड्स से पहले पीएमएस होना सामान्य है। किसी को ब्लोटिंग हो सकती है, मूड स्विंग हो सकते हैं, क्रैम्प्स हो सकते हैं या रैशेज भी हो सकते हैं। लेकिन अगर आप पीरियड्स होते ही सर्दी-जुकाम का शिकार हो जाती हैं, तो आपको पीरियड फ्लू (Periods flu) की शिकायत है।

ये सिर्फ हम नहीं कह रहे, यह समस्या कई महिलाएं पीरियड्स से पहले और उसके दौरान झेलती हैं। अधिकांश महिलाएं इसे पीएमएस समझ कर नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो यह समस्या गंभीर है।

क्या है पीरियड्स फ्लू?

मदरहुड हॉस्पिटल नोएडा के सलाहकार ऑब्स्टट्रिशन और गायनोकोलॉजिस्ट डॉ संदीप चड्ढा के अनुसार यह कुछ भी असामान्य नहीं है। पीरियड्स फ्लू में फ्लू वाले लक्षण होते हैं – जैसे सिर दर्द, बुखार और नॉजिया। इसे कोविड-19 के फ्लू से कंफ्यूज न करें, यह पीरियड्स के दौरान ही होता है।

क्या हैं पीरियड फ्लू के कारण?

आपकी पूरी मेंस्ट्रुअल साइकिल हॉर्मोन्स पर ही निर्भर है। आपके हॉर्मोन्स ही आपके यूटेरस और पूरे सिस्टम को नियंत्रित करते हैं।

अगर दर्द आपके डेली रूटीन को बाधित कर रहा है तो डॉक्‍टर से सलाह लें। चित्र: शटरस्टॉक।
अगर दर्द आपके डेली रूटीन को बाधित कर रहा है तो डॉक्‍टर से सलाह लें। चित्र: शटरस्टॉक।

डॉ. चड्ढा कहते हैं, “हालांकि एक्सपर्ट अभी भी इसके सटीक कारण का पता लगा रहे हैं, इसके पीछे हॉर्मोनल असंतुलन को ही जिम्मेदार माना जा सकता है। पीरियड्स से पहले, प्रोस्टाग्लैंडीन (हॉर्मोन जैसा फैटी एसिड) यूटेरस में बनी खून की परत निकालने के लिए जिम्मेदार है।”

ये हैं पीरियड्स फ्लू के 8 प्रमुख लक्षण-

नॉजिया
सिर दर्द
डायरिया
कब्ज
मांसपेशियों में दर्द
थकान
क्रैम्प्स
बुखार

पर चिंता न करें, कुछ ऐसे उपाय भी हैं, जिनसे आप इन लक्षणों को कम कर सकती हैं।

अपनी अगली माहवारी के लिए इन बदलावों से खुद को तैयार करें-

1. पानी की कमी न होने दें

पर्याप्त पानी पीना हमेशा ही आवश्यक है। लेकिन पीरियड्स के दौरान इसका महत्व और बढ़ जाता है। पीएमएस के दौरान आपको स्नैक्स और जंक फूड खाने की इच्छा होती है। ऐसे भोजन को पचाने के लिए हाइड्रेटेड रहना आवश्यक है। इससे सिर दर्द नहीं होता, पाचन सम्बंधी समस्याएं नहीं आती और अत्यधिक क्रेविंग से भी बच सकते हैं।

2. नियमित एक्सरसाइज करें

“ये तो आप जानती ही हैं कि हर दिन एक्सरसाइज करने से पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं जैसे क्रैम्प, डिप्रेशन और ऊर्जा की कमी को कम किया जा सकता”, वह बताते हैं।

माहवारी के दौरान भी व्‍यायाम जरूर करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
माहवारी के दौरान भी व्‍यायाम जरूर करें। चित्र: शटरस्‍टॉक

3. अधिक से अधिक कैल्शियम लें

पीरियड्स के दौरान कैल्शियम आपका बेस्ट फ्रेंड है। यह पीएमएस के लक्षणों को कम करता है। आप या तो इसे सप्लीमेंट के रूप में ले सकती हैं या अपने आहार में कैल्शियम युक्त फूड शामिल करें।

4. पूरी नींद लें

डॉ चड्ढा बताते हैं, “नींद की कमी डिप्रेशन, मूड स्विंग और एंग्जायटी का कारण हो सकती है। पीरियड्स के दौरान पूरी नींद न लेना क्रेविंग्स और अत्यधिक खाने के लिए भी जिम्मेदार हो सकती है।”

लेडीज, याद रखें कि पीरियड्स की तरह ही पीरियड फ्लू भी नियमित हो सकता है। इन टिप्स को आपको सिर्फ उन पांच दिन नहीं, हमेशा ही अपनाना है।

अब आप पीरियड्स फ्लू के बारे में सब कुछ जानती हैं। तो अपने पीएमएस के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और इन टिप्स का पालन करें।

यह भी पढ़ें – वेजाइना को रखना है स्‍वस्‍थ, तो फॉलो करें गायनोकोलॉजिस्ट के बताए ये 10 जरूरी नियम

  • 101
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख