Menstrual Hygiene Day: रिप्रोडक्टिव हेल्थ को प्रभावित कर सकती है पीरियड्स में बरती गई लापरवाही, एक्सपर्ट से जानें कैसे

इंटिमेट हाइजीन के प्रति की गई छोटी सी भी लापरवाही आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है। पीरियड्स हाइजीन के प्रति बरती गई लापरवाही रिप्रोडक्टिव हेल्थ को प्रभावित कर सकती है।
Jaane menstrual hygiene aur reproductive health ka sambandh.
जानें मेंस्ट्रूअल हाइजीन और रिप्रोडक्टिव हेल्थ का संबंध। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 26 May 2024, 09:26 pm IST
  • 111

पीरियड्स के दौरान हाइजीन का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है। आम दिनों में भी इंटिमेट हाइजीन बेहद जरूरी होती है, परंतु जब हम पीरियड्स में होते हैं तो हाइजीन मेंटेन करना अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। पूरे दिन पैड, मेंस्ट्रूअल कप आदि के इस्तेमाल से वेजाइना इरिटेट हो जाती है। ऐसे में इंटिमेट हाइजीन के प्रति की गई छोटी सी भी लापरवाही आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है। इन दिनों संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। कई बार पीरियड्स हाइजीन के प्रति बरती गई लापरवाही रिप्रोडक्टिव हेल्थ को प्रभावित कर सकती है।

हेल्थ शॉट्स ने पीरियड्स में हाइजीन मेंटेन न करने पर होने वाली रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के बारे में जानने के लिए सीके बिरला हॉस्पिटल, गुरुग्राम की ऑब्स्ट्रक्ट्रिक्स और गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की लीड कंसलटेंट डॉक्टर आस्था दयाल से बात की। डॉक्टर ने इस विषय पर कुछ जरूरी बातें बताई हैं। तो चलिए जानते हैं इस विषय पर अधिक विस्तार से।

क्यों है मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के बारे में जानने की जरूरत (Menstrual Hygiene Day)

मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे को मनाने का मुख्य मकसद एक बेहतर मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैनेजमेंट क्रिएट करना है। इस दिन को माहिया एवं लड़कियों को समर्पित किया जाता है। स्कूल, कॉलेजेस, अस्पताल और टेलीविजन पर मेंस्ट्रूअल हाइजीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के कैंपेन और प्रोग्राम किए जाते हैं। वहीं कई रूलर एरिया में घर-घर जाकर पैड दिए जाते हैं और लड़कियों को मेंस्ट्रूअल हाइजीन से जुड़ी जरूरी बातें समझाई जाती हैं। हालांकि, जागरूकता एक दिन में नहीं फैलेगी, इसलिए हर एक लड़की और महिला को अपने आसपास की महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए।

 Menstrual Hygiene Day
पीरियड्स अनुभव करने वाली महिलाओं की भलाई की गारंटी के लिए उचित मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इनफर्टिलिटी का कारण बन सकता है पीरियड हाइजीन को नजरअंदाज करना (menstrual hygiene and reproductive health)

आस्था दयाल कहती हैं “पीरियड्स के स्वच्छता संबंधी मुद्दे प्रजनन स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। वहीं इसके परिणामस्वरूप कई रिप्रोडक्टिव समस्याएं हो सकती हैं। यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन और बैक्टीरियल वेजिनोसिस जैसे बैक्टिरियल इन्फेक्शन उन्हेल्दी सामग्रियों का उपयोग करने या पीरियड्स उत्पादों को अक्सर पर्याप्त रूप से न बदलने के कारण हो सकते हैं। यदि समय पर इनका इलाज नहीं किया जाता है, तो इन संक्रमणों के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में जाने और पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी) उत्पन्न करने की क्षमता होती है, जिससे इनफर्टिलिटी या लगातार पेल्विक दर्द हो सकता है।”

यह भी पढ़ें: इस मौसम में भी टाइट ब्रा और पैंटी पहनकर सोती हैं? तो जानिए इनके बिना सोने के फायदे

“गंदे, गीले पीरियड प्रोडक्ट्स के लंबे समय तक उपयोग से चकत्ते, त्वचा में जलन और फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अनडेवलप एरिया में, पीरियड हाइजीन के अनुचित प्रबंधन के कारण लड़कियां कई चीजों में पार्टिसिपेट नहीं कर पाती। सेहत के साथ साथ पीरियड्स को लेकर चली आ रही सामाजिक अवधारणाओं से भी लड़कियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सभी बातों पर विचार करने पर, रिप्रोडक्टिव हेल्थ से लेकर अन्य प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से बचने और पीरियड्स अनुभव करने वाली महिलाओं की भलाई की गारंटी के लिए उचित मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है।”

early signs of cervical cancer
लापरवाही रिप्रोडक्टिव हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानें मेंस्ट्रुअल हाइजीन मेंटेन करने के लिए खास टिप्स (how to maintain Menstrual Hygiene)

1. हर 4 घंटे पर बदले पैड

सभी महिलाओं के लिए हर 4 घंटे पर मेंस्ट्रूअल हाइजीन प्रोडक्ट को बदलना बेहद महत्वपूर्ण है। आपके पैड या अन्य प्रोडक्ट्स ब्लड के कारण गीले हो जाते हैं, वहीं ऐसे में इन्हे लंबे समय तक गिला छोड़ने की वजह से संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं के ग्रोथ का खतरा बढ़ जाता है। अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें और हर चार घंटों पर पैड जरूर बदलें।

पोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

2. एक समय में एक ही पीरियड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

बहुत सी महिलाएं एक साथ दो पैड या एक पैड एक टैंपोन का इस्तेमाल करती हैं। यह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा करना अनकंफरटेबल होने के साथ ही अनहाइजीनिक भी होता है। जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर स्किन रैशेज और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए एक समय में एक ही हाइजीन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

period-product
महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. हाइड्रेटेड रहें

पीरियड्स के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें। इससे यूरिन क्लियर रहेगा और यदि किसी प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया हुए तो वे यूरीनेट करने से निकल जायेंगे। ऐसे में आप संक्रमण से सुरक्षित रहेंगी।

4. साबुन और वेजाइनल हाइजीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें

वेजाइना सेल्फ क्लींजिंग मेकैनिज्म अपनाती है। ऐसे में यदि आप साबुन या सेंटेड वेजाइनल हाइजीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे वेजाइना के पीएच के साथ ही गुड और बैड बैक्टीरिया भी असंतुलित हो सकते हैं। जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। खासकर पीरियड के दौरान वेजाइना नॉर्मल नहीं होती, ऐसे में संक्रमण का अधिक खतरा होता है।

यह भी पढ़ें: World Thyroid Day 2024 : पीरियड साइकल में ये 5 बदलाव बताते हैं कि आपको है थायरॉइड टेस्ट करवाने की जरूरत

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख
Chat with AHA!

Ask Healthshots सेChat करें