मेनोपॉज में बढ़ रहा है योनि में सूखापन, तो ओमेगा 3 फैटी एसिड कर सकता है आपकी मदद, जानिए कैसे 

मेनोपाॅज या प्री मेनोपोज में योनि में सूखेपन की समस्या बहुत बढ़ जाती है। इसके लिए लुब्रिकेंट ट्राई करने से पहले अपने आहार में ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें।
yoni men sookhapn se bachne ke liye sugandhit product istemal nahin karen.
योनि सूखापन की समस्या एस्ट्रोजन लेवल में कमी के कारण होती है। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 14 Oct 2022, 10:00 pm IST
  • 127

मेनोपोज या प्री मेनोपाज में योनि में सूखेपन की समस्या होने लगती है। जिससे उस हिस्से में न केवल खुजली और इरिटेशन बढ़ जाती है, बल्कि सेक्स में भी असुविधा होने लगती है। जिसके चलते कुछ महिलाओं के लिए सेक्स पेनफुल हो जाता है, जबकि कुछ लिबिडो में कमी भी महसूस करती हैं। पर इसके लिए सिर्फ लुब्रिकेंट ही उपचार नहीं हैं। असल में ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा देती है। इसलिए जरूरी है कि वेजाइनल ड्राईनेस से बचने के लिए आप अपने आहार में ओमेगा 3 फैटी एसिड की आपूर्ति बढ़ा लें। 

कई रिसर्च बताते हैं कि ओमेगा 3 फैटी एसिड के सप्लीमेंट लेने या आहार में ओमेगा 3 फैटी एसिड खाद्य पदार्थ को शामिल करने से योनि में लुब्रीकेशन आ पाता है और ड्राईनेस से राहत मिल सकती है।

 वेजाइनल ड्राईनेस के बारे में क्या कहती है रिसर्च

इंसानों और पशुओं पर की गई अलग-अलग स्टडी बताती हैं कि ओमेगा 3 फैटी एसिड स्किन हाइड्रेशन बढ़ाता है और ड्राईनेस को घटाता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड एस्ट्रोजन लेवल को भी बढ़ा सकता है। इससे योनि में सूखापन की समस्या नहीं हो पाती है। ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी कोम्प्रीहेंसिव कैंसर सेंटर ने  ब्रैस्ट कैंसर से बची मरीजों पर एक स्टडी की। इसमें मरीज ब्रैस्ट कैंसर से उबरने के बाद वेजाइनल अट्रोफी या वेजाइनल ड्राईनेस से जूझ रही थी। ये सभी मरीज पोस्ट मेनोपॉज फेज से भी गुजर रही थी।उन्हें 6 महीने तक रोजाना ओमेगा -3 फैटी एसिड दिया गया और उसके प्रभावों को जांचा गया। उन्हें 3.5 ग्राम ओमेगा 3 फैटी एसिड ओरली दिया गया। साथ ही ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर डाएटरी प्रोडक्ट भी दिए गये। 6 महीने बाद स्टडी से यह  निष्कर्ष निकला कि उन्हें योनि की सूखापन की समस्या में राहत मिली।

 ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फिश ऑयल से मिली समस्या में राहत

जर्नल ऑफ़ मेनोपोजल मेडिसिन में प्रकाशित एक स्टडी आलेख के अनुसार, ओमेगा -3 फैटी एसिड आहार और सप्लीमेंट कुछ हद तक प्रभावी हैं। यह आलेख पबमेड सेंट्रल में भी शामिल है।  

स्टडी के अनुसार, मेनोपोज ओवेरियन हार्मोनल सीक्रेशन,  विशेष रूप से एस्ट्राडियोल की कमी के कारण होता है। महिलाएं आमतौर पर उम्र के चालीसवें दशक के अंत में इसका अनुभव करती हैं। हालांकि यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। मेनोपोज के कारण शरीर में भी परिवर्तन शुरू हो जाते हैं। यह स्वाभाविक प्रक्रिया महिलाओं को शारीरिक और भावनात्मक रूप से भी प्रभावित करने लग जाती हैं। 

हॉट फ्लेशेज,  सिर में दर्द,  वेट गेन करना, योनि का सूखापन, डिप्रेशन, और सेक्सुअल डिजायर में कमी होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं।

शोध में शामिल महिला प्रतिभागियों को जब ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फिश ऑयल दिया गया, तो उनकी वेजाइनल ड्राईनेस कुछ हद तक खत्म हुई। सेक्स के दौरान जो दर्द और परेशानी होती थी, वह भी खत्म होने में मदद मिली। फिश ऑयल बैकटीरियल इन्फेक्शन दूर करने में भी मददगार माना गया।  

पोल

क्या महिलाओं को इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

यहां हैं फिश ऑयल के अलावा ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर भोजन

1 सी फ़ूड (Sea Food)

कोल्ड वाटर फैटी फिश जैसे कि सैल्मन, टूना, हेरिंग, मैकरेल और सार्डीन जैसी मछलियां ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं। इन्हें सप्ताह में कम से कम 2 दिन संतुलित मात्रा में अपने आहार में शामिल किया जा सकता है।

   2 अलसी (Flaxseed)

फाइबर, मैग्नीशियम, सोडियम का स्रोत अलसी ओमेगा 3 फैटी एसिड से भी भरपूर होती है। इसमें अल्फ़ा लिनोलिक एसिड मौजूद होता है। अलसी के तेल को भी  ओमेगा 3 फैटी एसिड सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

flax seed
पानी में रात भर भिगोकर अलसी के बीज खाने सेे दूना फायदा मिलता है। चित्र: शटरस्टॉक

1 चम्मच अलसी पाउडर किसी भी भोजन में मिलाकर या सलाद में डालकर खाया जा सकता है।

3 चिया सीड्स (Chia seeds)

मैग्नीज, कॉपर, फ़ॉसफोरस से भरपूर चिया सीड्स ओमेगा 3 फैटी एसिड से भी भरपूर होता है। इसे सलाद या पानी में भिगोकर खाया जा सकता है। एक टेबलस्पून चिया सीड रोज खाया जा सकता है।

4अखरोट (Walnut)

फाइबर, मैग्नीज, कॉपर, विटामिन बी 6 और फोलेट से भरपूर अखरोट ओमेगा 3 फैटी एसिड से भी भरपूर होता है। सुबह खाली पेट भिगोया हुआ 2-4 अखरोट लिया जा सकता है।

walnut ke fayde
सुबह खाली पेट भिगोया हुआ 2-4 अखरोट लिया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

इन सभी खाद्य पदार्थों का नियमित सेवन करने से योनि का सूखापन दूर होता है। यदि समस्या अधिक हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क कर सप्लीमेंट भी ले सकती हैं। 

यह भी पढ़ें :- अपनी और बच्चों की मेमोरी बढ़ानी है, तो ये आयुर्वेदिक हर्ब कर सकती है कमाल, जानिए क्या है ये 

  • 127
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख