सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों (STD) के बारे में सबसे बड़ी अवधारणा है कि अगर आप इससे ग्रस्त हैं, तो आपको पता लग जाएगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है। अधिकांश लोगों को STD के कोई भी लक्षण नजर नहीं आते हैं, जब तक बीमारी गंभीर स्तर तक नहीं पहुंचती। यही कारण है कि आपको अपने पार्टनर को सभी जरूरी टेस्ट करवाने की सलाह देनी चाहिए।
अगर आपके पार्टनर के अन्य सेक्सुअल पार्टनर रहे होंगे, बहुत संभावना है कि वह किसी STI के सम्पर्क में आये हों। इसलिये यह समय ईमानदारी से बात करने का है।
इन 5 STD के टेस्ट जरूर करवाएं-
अमेरिकन सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार क्लेमीडिया की जांच जरूर करवानी चाहिए। अगर आपका पार्टनर सेक्सुअली एक्टिव रहा है और उनके एक से अधिक पार्टनर रहे हैं, तो उनसे टेस्ट कराने को कहें। इस टेस्ट में सिर्फ आपके यूरिन सैंपल की जरूरत होती है और कोई दर्द नहीं होता।
गोनोरिया के लिए भी साल में एक बार जांच कराने की सलाह दी जाती है। एक नया पार्टनर आपका गोनोरिया के जोखिम को कई गुना बढ़ा सकता है। अगर आपके पार्टनर ने ओरल या ऐनल सेक्स पहले कभी किया है, तो डॉक्टर को यह भी बताएं। गोनोरिया ऐनल और ओरल सेक्स से भी फैलता है।
सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सुझाता है कि 13 से 64 साल की उम्र के हर व्यक्ति को एक बार तो HIV का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। CDC के अनुसार, HIV के 25 प्रतिशत मरीजों को यह भी नहीं पता होता कि उन्हें HIV है। इसलिए यह टेस्ट कराना आप दोनों की जिंदगी बचा सकता है।
हर्पीस एक आम सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन है जिसके प्रमुख लक्षण जेनिटल हिस्सो में दर्द, छाले और खुजली हैं। लेकिन कई बार व्यक्ति को इंफेक्शन के लक्षण नजर नहीं आते। इसलिए इसकी जांच करवाने की सलाह दी जाती है। अगर कोई लक्षण नहीं हैं तो खून का सैंपल लेकर जांच की जाती है। अगर लक्षण हैं, तो प्रभावित हिस्से का स्वाब सैम्पल लिया जाता है।
सिफलिस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो शुरुआत में अक्सर दर्दहीन दाने के रूप में नजर आता है। अगर शुरुआती स्टेज में इसका पता नहीं चला तो यह आपके दिमाग, नसों, आंखों, यहां तक कि दिल को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। सुरक्षा के नजरिए से, आवश्यक है कि आपका पार्टनर सिफलिस की जांच जरूर करवाएं।
अब STI बहुत कॉमन हो गयी हैं, फिर भी लोग आगे आकर जांच करवाने में झिझकते हैं। इसमें शर्म की कोई बात नहीं है। अपने पार्टनर से अपनी और उनकी सुरक्षा के लिए टेस्ट कराने की बात करने में कोई बुराई नहीं है।
यह भी पढ़ें – महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बुरा नहीं है मास्टरबेशन, बस इन 4 चीजों का जरूर रखें ध्यान