जानें वो, 4 बॉडी लैंग्वेज जिनसे मिलता है सेक्स का इशारा

दो लोग जो एक दूसरे को प्यार करते हैं वो अपने पार्टनर के करीब आने के लिए कोई न कोई रास्ता खोजते रहते हैं। आइए जानते हैं, वो संकेत जो आपको बताते हैं कि आपका पार्टनर आपके करीब आना चाहता है।
sex detox benefits
कंडोम और अन्य कांट्रेसेप्शन का इस्तेमाल जरूर करें। चित्र शटर स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 11 Feb 2023, 20:03 pm IST
  • 150

दो लोग जो एक दूसरे को पसंद करते है, वे ज्यादातर समय एक साथ गुज़ारने लगते हैं। एक दूसरे की लाइकिंग (liking) और डिसलाइकिंग (disliking) को जानने लगते हैं। जाहिर है, रोज़ाना या बार बार मिलने से दो लोगों में नज़दीकियां बढ़ने लगती है। अधिकतर ये नज़दीकियां रिश्तों में खुशी ले आती है। मगर कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि आपसी अंडरसटैण्डिंग (Mutual understanding) न होने के चलते रिश्तों को खराब भी कर सकती है। खैर, अगर आपका पार्टनर आपके बेहद करीब है, तो इस प्रकार की बॉडी लैंग्वेज (Body language) से आप पता लगा सकते हैं कि उसका इशारा सेक्स (Sex indication) की ओर है।

प्यार के दौरान दो लोगों के दिल में में एक दूसरे के प्रति भावनाओं का संचार होता है। वे कहीं न कहीं जल्दी से एक दूसरे के करीब आने से केलिए बेताब रहते हैं। ऐसे में दो लोग एक दूसरे को अपनी बात कई बार खुल कर नहीं कह पाते हैं। ऐसे में कुछ संकेतों के ज़रिए अपनी बात को अपने लवर तक पहुंचाने के लिए इन साइन्स का प्रयोग करते है।

premaritally sex
अगर आपका साथी बात बात पर आपका हाथ अपने हाथ में थाम लेता है, तो इसका मतलब है कि वो आपके और करीब आने का प्रयास कर रहा है। चित्र शटर स्टॉक

1. बार बार हाथ पकड़ना

हाथ थामना प्यार, प्रोटेक्शन और सेक्स की ओर इशारा करता है। अगर आपका साथी बात बात पर आपका हाथ अपने हाथ में थाम लेता है, तो इसका मतलब है कि वो आपके और करीब आने का प्रयास कर रहा है। वो चाहता है कि आप दोनों के बीच कोई भी दूरी न रहे। हांलाकि कई बार ये चीजें रिश्तों में जल्दबाजी का कारण साबित होती है। अगर आप भी अपने पार्टनर के इस इशारे को समझती हैं, तो सोच समझकर रिश्ते में कदम आगे बढ़ाएं। कई बार बिना सोचे समझे लिया फैसला हमें बाद में उस रिलेशन से बाहर आने में परेशानी खड़ी कर सकता है।

2. एकांत खोजना

जब भी आप अपने साथी के साथ होती हैं, अगर उस वक्त वो हमेशा एकांत को तलाशने लगता है। इसका मतलब है कि वो आपसे कुछ ज्यादा एक्सपैक्ट कर रहा है। किसिंग और हगिंग के अलावा अब वो आपके करीब आना चाहता है। अन्य लोगों के सामने वो खुद को आपके साथ कंफर्टेंबल महसूस नहीं कर पाता। ऐसे में वो अकेले में आपसे मिलने का प्रयास करता है। अगर आपका पार्टनर भी कुछ इस तरह से आपके करीब आने की कोशिश कर रहा है, तो ये साइन सेक्स की ओर इशारा करता है।

अगर आपका पार्टनर बार बार आपके खुले बालों में हाथ फिराता है, तो इसका मतलब वो आपके करीब आना चाहता है। चित्र शटर स्टॉक

3. लॉन्ग ड्राइव के लिए कहना

इसमें कोई दोराय नहीं है कि किसी भी रिश्ते में बंधने से पहले एक दूसरे को जान लेना बेहद ज़रूरी है। अगर आपका पार्टनर भी आपको करीब से जानने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए इनव्हाइट कर रहा हैं, तो आप पहले से मैंटली तैयार हो कर जाएं। दो प्यार करने वाले जब एक साथ घंटों बितातें है, तो एक दूसरे के करीब आना लाज़मी है। दरअसल, वो सेक्स की तरफ एक इशारा भी हो सकता है। अगर आप भी अपने साथी के साथ ब गाड़ी में किसी लंबे रूट पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो अपनी तैयारी कर के रखें।

4. बालों पर हाथ फेरना

अगर आपका पार्टनर बार बार आपके खुले बालों में हाथ फिराता है और आपको अपनी बांहों में ले लेता है, तो इसका मतलब वो आपके करीब आना चाहता है। वो चाहता है कि आप दोनों एक रिलेशन में जल्द आ जाएं। ये एक ऐसा संकेत है, जो कई बार आपका अच्छा दोस्त भी आपके करीब आने के लिए आपको दे सकता है। इसके अलावा आपकी कमर पर हाथ रखना और आपके बटस को हल्का सा सहलाना भी सेक्स के लिए निमंत्रण देने मात्र है।

अगर आपको अपने साथी से उपर दिए गए संकेत बार बार मिल रहे हैं, तो इन बातों का ख्याल रखें।

अपने पास कण्डोम ज़रूर रखें, ताकि आप एसटीडी समेत हर प्रकार के संक्रमण से बच सकें।
इसके अलावा लुब्रीकेशन के लिए सीरम साथ लेकर चलें, ताकि सेक्स और भी रोमांचक बन पाए।
आप चाहें, तो प्लैज़र के लिए अपने पास सेक्स टॉयज रखें।
अपने पास माउथ फ्रेशनर जरूर रखें।

ये भी पढ़ें- सेक्स को और भी मज़ेदार बना सकता है शॉवर सेक्स, पर इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

  • 150
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख