लॉग इन

लिवर और किडनी को भी खराब कर सकता है ब्लैडर इनफेक्शन, ब्लैडर को स्वस्थ रखने में मदद करेंगे ये खास टिप्स

पेशाब को बहुत देर तक रोके रखना या खराब इंटीमेट हाइजीन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आपकी ब्लैडर में इंफेक्शन बढ़ा सकता है। जिससे आपको कई और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ब्लैडर इंफेक्शन भी हो सकता है इसके लिए जिम्मेदार। चित्र : शटरस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 1 Jan 2023, 19:30 pm IST
ऐप खोलें

कई बार दिनचर्या की कुछ गलतियों की वजह से ब्लैडर इन्फेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। वहीं ब्लैडर में सूजन आने से लेकर उसके गर्म हो जाने तक की समस्या भी देखने को मिलती है। यह काफी ज्यादा दर्दनाक हो सकता है। इस वजह से यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि इसे समय रहते नियंत्रित न किया जाए, तो यह आगे चलकर किडनी तक को प्रभावित कर सकता है। इसके साथ ही यह कई अन्य बीमारियों का कारण बनता है। इसलिए इस समस्या को भूलकर भी नजरअंदाज न करें। हेल्थ शॉट्स से जाने ऐसे कुछ खास टिप्स जो आपके ब्लैडर की सेहत (Tips to keep your bladder healthy) को बनाये रखने में मदद करेंगे।

यहां जाने ब्लैडर इंफेक्शन से बचाव के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

एनआईएच (NIH) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एजिंग द्वारा ब्लैडर इंफेक्शन से बचाव के कुछ जरूरी उपाय बताए गए हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में विस्तार से।

1. यूरिन को रोके न रहें

हर 3 से 4 घंटे में कम से कम एक बार यूरिन पास जरूर करें। ब्लैडर में अधिक देर तक यूरिन को रोके रखने से आपके मूत्राशय की मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं और ब्लैडर इंफेक्शन की संभावना भी बढ़ जाती है।

यूटीआई का कारण बन सकती है ब्लैडर इन्फेक्शन। चित्र:शटरस्टॉक

2. यूरिन पास करते वक़्त रिलैक्स रहें

जब आप ब्लैडर के आसपास की मांसपेशियों को रिलैक्स रखती हैं तो ब्लैडर को खाली करने में मदद मिलती है। महिलाओं को खाकर इस बात का ध्यान रखना चाहिए और टॉयलेट सीट पर आराम से बैठकर यूरिन पास करनी चाहिए।

3. जरूरी है कि यूरिन पास करने के लिए पर्याप्त समय लें

यूरिन पास करते वक़्त किसी प्रकार की हड़बड़ी करने से बचें। जल्दी में रहने के कारण ब्लैडर पूरी तरह खाली नहीं हो पाता है। वहीं यदि यूरिन मूत्राशय में बहुत देर तक रहता है, तो इससे ब्लैडर के संक्रमित होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

4. अपने इंटिमेट पार्ट को आगे से पीछे की ओर पोंछें

गट बैक्टीरिया को मूत्रमार्ग में जाने से रोकने के लिए महिलाओं को अपने इंटिमेट एरिया को आगे से पीछे की ओर पोंछना चाहिए। मल त्याग के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि ऐसा न करना आपको संक्रमण से
ग्रसित कर सकता है।

कोल्डड्रिंक से दूरी बनाए रखें। चित्र- शटरस्टॉक।

5. खानपान का रखें खास ध्यान

सोडा, आर्टिफिशियल स्वीटनर, मसालेदार भोजन, खट्टे फल, जूस और टमाटर जैसे खाद्य पदार्थ, मूत्राशय की समस्या को तेजी से बढ़ाते हैं। ऐसे में अपने आहार में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने से आपको बेहतर महसूस होगा। इसलिए अपनी डाइट में प्रोबायोटिक्स और कुछ अन्य गट फ्रेंडली खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

6. धूम्रपान से परहेज रखें

धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को मूत्राशय के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही इंफेक्शन भी तेजी से फैलता है। यदि आप धूम्रपान करती हैं, तो आज ही इसे छोड़ दें।

7. शराब और कैफीन के सेवन को सीमित रखें

शराब पीने से ब्लैडर की समस्या तेजी से उत्तेजित होती है। कैफीन युक्त पेय जैसे कॉफी, चाय, सॉफ्ट ड्रिंक, सोडा मूत्राशय को परेशान कर सकते हैं। वहीं यह संक्रमण के लक्षण जैसे कि बार-बार या तत्काल रूप से पेशाब करने की आवश्यकता को बढ़ा देता है।

8. सेक्स के तुरंत बाद यूरिन पास करें

सेक्सुअल एक्टिविटी के कारण आंत और वेजाइनल कैविटी के बैक्टीरिया उरेथ्रल ओपनिंग में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में ब्लैडर इनफेक्शन की संभावना काफी ज्यादा होती है। इसलिए सेक्स के तुरंत बाद महिला और पुरुष दोनों को यूरीन पास करना चाहिए।

सिंथेटिक अंडरवियर कम पहने। चित्र: शटरस्‍टॉक

9. कॉटन अंडरवियर और ढीले-ढाले कपड़े पहनें

ढीले और कॉटन अंडर गारमेंट पहने से यूरिन ट्रैक के आसपास के क्षेत्र को सूखा रखने में मदद मिलेगी। टाइट-फिटिंग पैंट और नायलॉन अंडरवियर नमि को सोखने में असमर्थ होते हैं जिस वजह से बैक्टीरिया को ग्रो करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें :  न्यू ईयर स्नैक्स बनाने की है तैयारी तो ट्राई करें चिली चीज़ बेक्ड पोटैटो की ये टेस्टी रेसिपी

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख