छींक आने से हम यही अंदाजा लगाते हैं कि सामने वाले को सर्दी है। आपको यह जानकर अजीब लगेगा कि कुछ लोगों को सेक्स के बारे में विचार कर या सेक्स के दौरान छींक आ जाती है। कई शोध बताते हैं कि कुछ लोगों को सेक्स के बारे में मात्र कल्पना करने पर भी छींक आने लगती है। कभी-कभी यह समस्या जीन के माध्यम से भी आ जाती है। पुरुष और महिला दोनों इस समस्या के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। जानते हैं क्या है सेक्स और छींक के बीच क्या है (Sneeze and sexual activity) संबंध।
जर्नल ऑफ़ द रॉयल सोसाइटी ऑफ़ मेडिसिन की स्टडी के अनुसार, स्नीज़ और सेक्स ऑटोनोमस नर्वस सिस्टम से जुड़े हुए हैं। यह छींक और सेक्सुअल एक्टिविटी दोनों को नियंत्रित करता है। यह कुछ इसी तरह है, जिस प्रकार कुछ लोगों में आई बॉल की मालिश करने से उनकी हार्ट रिदम प्रभावित हो सकती है। अभी तक वैज्ञानिकों को इसका स्पष्ट कारण नहीं मालूम चल पाया है।
कुछ व्यक्तियों को सेक्स संबंधी बातें सोचने, उत्तेजना, सेक्स या ऑर्गेज़्म के बाद भी छींक का अनुभव होता है। इस तरह की छींक बाहरी नाक की उत्तेजनाओं या एलर्जी से स्वतंत्र होती हैं। यह सेक्सुअल एक्सपीरिएंस के दौरान यौन अनुभव के दौरान किसी भी समय आ सकती है।
जर्नल ऑफ़ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के शोध निष्कर्ष के अनुसार, सेक्स के दौरान या इसके बारे में सोचने मात्र से जो छींक आती है, वह वासोमोटर राइनाइटिस प्रभावित होने के कारण होता है। कंजेशन, नाक बहने के अलावा सेक्स के बाद या उसके दौरान भी छींक आ सकती है। इसे कभी-कभी हनीमून राइनाइटिस (honeymoon rhinitis) भी कहा जाता है। यह तब होता है जब नाक के पाथ वेज में मौजूद नयूरोंस और ब्लड वेसल्स उत्तेजित हो जाती हैं। इस स्थिति का संबंध उन तीव्र भावनाओं से भी हो सकता है, जो सेक्स को उत्तेजित करते हैं।
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि सेक्स इन्डयूस स्नीज़ के कारण क्या हैं। इसलिए इसे रोकने के उपायों का भी पता नहीं चल पाया है। जर्नल ऑफ़ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, इस तरह की छींक को रोकने में नाक के डीकॉन्गेस्टेंट (Nasal decongestants) ही कारगर हो सकते हैं।
डिकॉन्गेस्टेंट एक प्रकार की दवा (Nasal decongestants) है, जो बंद या भरी हुई नाक को थोड़े समय के लिए राहत प्रदान कर सकती है। यह नाक में ब्लड वेसल्स की सूजन को कम करके काम करती है। इससे एयर वेज को खोलने में मदद मिलती (Sneeze and sexual activity) है। ज्यादातर डिकॉन्गेस्टेंट को बिना प्रिस्क्रिप्शन के फार्मेसी काउंटर पर खरीदा जाता है। हालांकि सेक्स इन्डयूस स्नीज़ के लिए डिकॉन्गेस्टेंट का इस्तेमाल करते समय डॉक्टर से सलाह जरूरी है।
यदि लगातार छींक आ रही है, तो उठकर अपनी नाक साफ़ कर लें। नाक साफ़ करने से यदि किसी अन्य कारणों से छींक ट्रिगर हो रही है, तो इसे दूर करने में मदद मिल सकती (Sneeze and sexual activity) है। अपनी नाक साफ करने का घरेलू नुस्खा हमेशा प्रभावी नहीं हो सकता है।
विटामिन सी की तरह कैमोमाइल में एंटीहिस्टामाइन प्रभाव होता है। छींक को रोकने में मदद करने कर सकती है हिस्टामाइन। एक कप कैमोमाइल टी आपके ब्रेन को बूस्ट कर सकता है और आपकी छींक खत्म हो सकती है। इस घरेलू नुस्खे को कोई शोध के निष्कर्ष प्रमाणित नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें :- पार्टनर के साथ एक्सरसाइज करना सेक्स लाइफ के लिए भी है फायदेमंद, जानिए कैसे