आज कल सोशल मीडिया पर बबल बाथ (bubble bath) के कई वीडियोज आ रहे हैं। वहीं लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। खासकर बबल बम (bubble bum) की वीडियो देख कर तो सभी इसे ट्राई करना चाहते होंगे। यह काफी ज्यादा रिलैक्सिंग और सूथिंग होता है। आखिर थकान भरे दिन के बाद एक रिलैक्सिंग शॉवर किसे नहीं चाहिए होती है। यह शरीर के दर्द और स्ट्रैस को कम करने में मदद करता है। हालांकि, आपमें से कई लोगों ने इसे ट्राई भी कर लिए होगा। परंतु क्या आपको मालूम है यह जितना फायदेमंद है उससे कहीं अधिक ये आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। बबल बाथ खासकर योनि स्वास्थ्य के लिए अधिक नुकसानदेह होता है।
वेजाइना शरीर के संबेदनशील अंगों में से एक है। ऐसे में महिलाओं को इसके प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत है। परंतु ट्रेंडिंग बबल बाथ (bubble bath) ले रही हैं तो सचेत हो जाएं। बबल बाथ आपकी योनि को कई रूप में प्रभावित कर सकता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं बबल बाथ से वेजाइना को होने वाले नुकसान की कुछ अहम जानकारी। तो बिना देर किए जानते हैं क्या है बबल बाथ, साथ ही जानेंगे ये किस तरह योनि को नुकसान पहुंचाती है।
बाथ तब में गुनगुने पानी में अपने मनपसंदीदा खुसबू वाले बाथ बम, बबल बाथ लिक्विड और बाथ साल्ट को डालकर पानी में झाग बनाकर उसमें रिलैक्स करने को बबल बाथ (bubble bath) कहते हैं। बबल बाथ में इस्तेमाल होने वाले बाथ बम और बबल बाथ लिक्विड विब्भिन प्रकार के टेक्सचर, कलर और खुसबू में उपलब्ध होते हैं। इन्हे पानी में डालते ही पानी का रंग बदल जाता है और झाग आने लगते हैं। साथ ही पानी ग्लिटरी और खुशबूदार हो जाता है।
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, फरीदाबाद की सीनियर ओबीएस और गयनेकोलॉजिस्ट डॉ नीति कौतिश के अनुसार बबल बाथ शरीर के लिए जितना रिलैक्सिंग होता है वेजाइना के लिए उतना ही हानिकारक हो सकता है। बाजार में बाथ बम (bubble bum), बबल बाथ लिक्विड (bubble bath liquid) और बाथ साल्ट (bath salt) जैसे अन्य कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिसके कम्पोजीशन आपकी वेजाइना के लिए बिलकुल भी उचित नहीं होते।
इन्हें बनाने में कई हानिकारक केमिकल्स और डाई का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसमें इमल्सीफायर, फिलर्स, वैक्स और रेसिंस मौजूद होते हैं। वहीं कई ऐसे बाथिंग प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें एसएलएस (sodium Lauryl sulfate) मौजूद होते हैं। असल में यह सभी प्रोडक्ट्स वेजाइनल हेल्थ के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके योनि स्वास्थ्य को है तत्काल मदद की जरूरत, भूलकर भी न करें नजरंदाज
डॉक्टर के अनुसार वेजाइना की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है जिस वजह से बबल बाथ में मौजूद केमिकल इसके पीएच लेवल को असंतुलित कर देते हैं ऐसे में वेजाइनल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। बबल बाथ लिक्विड और बाथ साल्ट की तुलना में बबल बम में अधिक केमिकल्स मौजूद होता है। ऐस में बबल बाथ लेने के लिए बबल बम का इस्तेमाल करना और ज्यादा हानिकारक हो सकता है।
परन्तु इसका मतलब ये नहीं है की बाथ साल्ट सुरक्षित है। साल्ट के रंगबिरंगे छोटे टुकड़े सेंटेड होते हैं ऐसे में ये वेजाइना की सेहत के लिए बिलकुल भी उचित नहीं होता। यह वेजाइना के पीएच लेवल को असंतुलित कर देता है, इस वजह से बार बार आप यीस्ट इन्फेक्शन और वेजाइनल इचिंग का शिकार हो सकती हैं।
वेजाइना एक सेल्फ क्लींजिंग ऑर्गन है ऐसे में इसपर अन्य तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इसे इरिटेट कर सकता है। साथ ही बबल बाथ वेजाइना के नेचुरल बैक्टीरिया को प्रभावित करता है जिसकी वजह से यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन होने की सम्भावना बनी रहती है।
डॉक्टर बताती हैं की यदि आपके प्राइवेट पार्ट्स में किसी तरह की एलर्जी और खुजली महसूस होती है तो ऐसे में एसएलएस फ्री प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। क्योंकि एसएलएस एसएलएस (sodium Lauryl sulphate) वाले प्रोडक्ट्स आपकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा देता है। यदि इंफेक्शन लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा तो फौरन डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। क्योंकि गर्मियों में योनि की समस्या काफी परेशान कर देती है और बाद में गंभीर समस्या में तब्दील हो जाती है।
यह भी पढ़ें : Morning sex : डियर लेडीज, इन 6 फायदों के लिए इस वीकेंड ट्राई करें मॉर्निंग सेक्स