Vulvodynia : टाइट पेंटी बन सकती है वल्वा में दर्द यानी डिप्रेस्ड वेजाइना का कारण, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इसके बारे में सब कुछ

डिप्रेस्ड वेजाइना यानी वुलवोडीनिया एक स्थिति है, जिसमें महिलाओं को वल्वा में तेज दर्द या जलन का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं इस गंभीर स्थिति के बारे में।
Tight penty ke dushprabhav
वेजाइनल बॉइल एक गंभीर समस्या है, जिसमें महिला को वल्वर रीजन में सेंसेशन महसूस होती है। चित्र : एडोबी स्टॉक
ईशा गुप्ता Updated: 31 Mar 2023, 09:31 pm IST
  • 142

बचपन से हमें इंटीमेट हेल्थ का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। इंटीमेट एरिया में अन्य बॉडी पार्ट्स की तुलना में ज्यादा जल्दी इंफेक्शन और समस्याएं हो सकती हैं। वहीं खानपान में बदलाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी इंटीमेट हेल्थ पर बुरा असर डालते हैं। जिसका असर गंभीर समस्याओं का कारण बनता है। इसी के साथ कुछ समस्याएं ऐसी भी होती हैं, जिनके लक्षणों का शुरूआत में पता तक नही चल पाता। जैसे कि वुलवोडीनिया (vulvodynia) की समस्या। जिसमें वल्वा में तेज दर्द या जलन का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने बात की बिजनौर की ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीरज शर्मा से।

yaha hai sahi size ki panty choose karne ka tarika
डिप्रेस्ड वेजाइना यानी वुलवोडीनिया एक स्थिति है, जिसमें महिलाओं को वल्वा में तेज दर्द या जलन का सामना करना पड़ता है। चित्र: शटरस्टॉक

विस्तार से समझें क्या है वुलवोडीनिया

डॉ नीरज शर्मा बताती हैं कि वुलवोडीनिया एक गंभीर समस्या है, जिसमें महिला को वल्वर रीजन में पैन या सेंसेशन महसूस होती है। यह समस्या लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों तरह से प्रभावित कर सकती है। कई बार दर्द और जलन इतनी अधिक होती है कि महिलाओं के लिए सेक्स के बारे में सोचना, या यहां तक कि लंबे समय तक बैठना लगभग असंभव हो जाता है।

किसी भी महिला को क्यों होने लगती है यह समस्या

1. टाइट कपड़े पहनना

टाइट कपड़े या टाइट अंडरवेयर पहनना आपकी इंटीमेट हेल्थ को बहुत ज्यादा नुकसान पहुचाता है। इसके कारण आपकी नसो पर दवाब पड़ता है जो पैन और सूजन का कारण भी बन सकता है।

2. इंफेक्शन या एलर्जी से ग्रस्त होना

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीरज शर्मा के मुताबिक कुछ खास प्रकार की एलर्जी और इंफेक्शन की समस्या में भी वुलवोडीनिया की स्थिति बन सकती है। ऐसे में घाव होने पर जलन और सूजन झेलनी पड़ती है। वही यह शॉर्ट टर्म भी हो सकती है, और समस्या ठीक होने के साथ परेशानी भी ठीक हो जाती है।

3. वल्वर कैंसर के कारण

डॉ नीरज ने बताया कि कई मामलों में वल्वर कैंसर के शुरूआती लक्षण भी इससे जुड़े हो सकते हैं। क्योंकि इस दौरान भी आपको दर्द, जलन और इरिटेशन का अहसास हो सकता है।

4. हॉर्मोनल बदलाव

हॉर्मोन में बदलाव भी इस समस्या के कारणों में शामिल हो सकता है। डॉ नीरज बताती है कि नर्वस सिस्टम में बदलाव भी इंटीमेट हेल्थ से जुड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़े – स्क्रीन टाइम भी बन रहा है अर्ली प्यूबर्टी का कारण, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ बता रहीं हैं टीनएज हेल्थ को प्रभावित करने वाले कारण

5. वल्वर रीजन में ड्राईनेस होना

वल्वर रीजन में ड्राईनेस आने से वुलवोडीनिया की समस्या हो सकती है। यह बार बार होने वाले दर्द, सूजन, इरिटेशन का कारण हो सकता है।

विशेषज्ञ से जानते हैं वुल्वोडीनिया से बचाव के उपाय

food that helps to reduce fat
पोषक तत्वों से भरपूर भोजन खाना चाहिए। चित्र : शटरस्टॉक

1. हेल्दी डाइट पर ध्यान दें

गायनेकोलॉजिस्ट के मुताबिक डाइट का ध्यान रख कर समस्या पर कंट्रोल रखा जा सकता है। आपको बहुत ज्यादा मसालेदार, खट्टा और बहुत ज्यादा मीठा खाना भी छोड़ना होगा।

2. पेल्विक एक्सरसाइज करें

पेल्विक एक्सरसाइज आपको इस समस्या पर कंट्रोल पाने में मदद कर सकती है, इसलिए विशेषज्ञों की सलाह पर हेल्दी पेल्विक एक्सरसाइज अपनाएं।

3. बहुत ज्यादा टाइट पैन्टी न पहनें

टाइट अंडरगारमेंट पहनने से इंटिमेट एरिया का एयरफ्लो सीमित हो जाता है। बहुत सी महिलाओं को यह पता नहीं है, कि टाइट पैंटी पहनने से योनि का तापमान और नमी बढ़ जाती है, जिससे जलन बढ़ सकती है।

4. कोल्ड कंप्रेस करें

कोल्ड कंप्रेस या जेल पैक का उपयोग करने से आपको काफी राहत मिल सकती है। आप इसे सीधे इंटिमेट एरिया पर रख सकते हैं। यह दर्द से काफी राहत दे सकता है।

5. एप्सम सॉल्ट करें ट्राई

पांच से दस मिनट के लिए एप्सम सॉल्ट के आरामदायक स्नान को जरूर ट्राई करें। आपको इसे दिन में कम से कम दो से तीन बार करना चाहिए।

6. योनि पर ज्यादा दबाव न डालें

योनि पर ज्यादा दवाब डालने से आपकी समस्या बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए गेंटली क्लीन करने के साथ जोर डालने से परहेज करें। इसके साथ ही स्लो और सेफ सेक्स प्रेक्टिस पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें-  सीने में जलन और खट्टी डकारों से परेशान हैं, तो आपके काम आ सकते हैं ये 4 नुस्खे

  • 142
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख